वैश्विक मंदी के चलते तेल-गैस और बिजली खंड के शेयरों में जोरदार बिकवाली ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स को एक बार फिर गोता खिला दिया।
सेंसेक्स में इसके कारण लगभग 338 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार के अंत में 338.32 अंकों की गिरावट के साथ 14,324.29 अंक पर बंद हुआ।
भारतीय रुपये के लुढ़कने के कारण बाजार में यह आशंका फैल गई कि और अधिक मात्रा में शेयर बाजार से पूंजी का बाहरी प्रवाह होगा।