म्युचुअल फंडों के लार्जकैप निवेश के दायरे में सात बदलाव होने की संभावना है और यह काम एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) की आगामी शेयर पुनर्वर्गीकरण कवायद में हो सकता है।
आईआईएफएल सिक्योरिटीज की रिपोर्ट के मुताबिक सात मिडकैप शेयर हीरो मोटोकॉर्प, जायडस लाइफसाइंसेज, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, एनएचपीसी, भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स, बॉश और संवर्धन मदरसन को लार्जकैप, मिडकैप व स्मॉलकैप शेयरों की संशोधित सूची में अपग्रेड किए जाने की उम्मीद है और यह सूची जुलाई के पहले हफ्ते में जारी हो सकती है।
एम्फी हर साल जनवरी और जुलाई की शुरुआत में सूची संशोधित करती है और यह वर्गीकरण शेयर के पिछले छह महीने के प्रदर्शन पर आधारित होता है। पिछले छह महीने में औसत बाजार पूंजीकरण के आधार पर 100 अग्रणी कंपनियां लार्जकैप की पात्र होती हैं जबकि इससे अगली 150 कंपनियां मिडकैप और बाकी स्मॉलकैप होती हैं।
जिन सात शेयरों की अपग्रेडिंग हो सकती है उनमें 1 जनवरी 2024 से अब तक 40 फीसदी से ज्यादा की उछाल आई है और बॉश को छोड़कर उनमें से सभी फर्मों का बाजार पूंजीकरण 1 लाख करोड़ रुपये के पार निकल गया है। एम्फी के आंकड़ों के अनुसार जुलाई-दिसंबर 2023 की अवधि में उनका औसत बाजार पूंजीकरण करीब 60,000 करोड़ रुपये था।
100 अग्रणी फर्मों में इन कंपनियों के प्रवेश से मौजूदा सात लार्जकैप शेयर मिडकैप बास्केट में आ जाएंगे। आईआईएफएल की रिपोर्ट के अनुसार ये शेयर आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस, पॉलिकैब इंडिया, एसआरएफ, मैरिको, एसबीआई काड्र्स और बर्जर पेंट्स इंडिया हो सकते हैं। नई सूचीबद्ध दो कंपनियां भारती हेक्साकॉम और गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस भी मिडकैप सूची में प्रवेश करेंगी।
लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप बास्केट के शेयरों के पुनर्वर्गीकरण से फंड मैनेजरों को उसके हिसाब से चलने में मदद मिलती है। इक्विटी म्युचुअल फंड श्रेणियों ने दिशानिर्देश तय कर रखे हैं कि वे लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में कितना निवेश कर सकती है।
जो स्मॉलकैप शेयर मिडकैप बास्केट में शामिल हो सकते हैं उनमें हुडको, आईआरबी इन्फ्रा, मंगलूर रिफाइनरी, भारत डायनेमिक्स, ग्लोबल हेल्थ, बीएसई, एनएलसी इंडिया, हिताची एनर्जी, टाटा इन्वेस्टमेंट, नैशनल एल्युमीनियम , हिंदुस्तान कॉपर, कोचीन शिपयार्ड, आईटीआई, मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशियल और गोदरेज इंड. शामिल हैं।