बकरीद (Bakra Eid) के मौके पर भारतीय शेयर बाजार में आज यानी गुरुवार को कारोबार नहीं होगा। यानी BSE और NSE पर इक्विटी, डेरिवेटिव समेत करेंसी डेरिवेटिव में आज ट्रेडिंग नहीं होगी। इसके अलावा, आज फॉरेक्स मार्केट में भी कारोबार नहीं होगा।
साथ ही MCX पर भी आज ट्रेडिंग के लिए मॉर्निंग सेशन बंद रहेंगे। हालांकि, शाम 5 बजे से ट्रेडिंग शुरू हो जाएगी। कमोडिटी मार्केट आज रात 11:30 या 11:55 बजे तक खुले रहेंगे।
बता दें कि शेयर बाजार में कारोबार अब 30 जून यानी शुक्रवार से ही होगी।
बकरीद की छुट्टी का ऐलान पहले 28 जून यानी बुधवार के लिए एक्सचेंजों ने किया था। लेकिन बाद में छुट्टी की तारीख को बदल दिया गया क्योंकि बकरीद 29 जून को है। इसके चलते मंथली एक्सपायरी बुधवार को रही।
बता दें शेयर बाजार में अब अगला हॉलिडे अगस्त में होगा।
कल ऑल टाइम हाई पर पहुंचे थे निफ्टी सेंसेक्स
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार (28 जून) को शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी रहा। बाजार जबरदस्त उछाल के साथ हरे निशान पर बंद हुए। BSE सेंसेक्स लगभग 500 अंकों की उछाल के साथ नए ऑलटाइम हाई पर बंद हुआ। निफ्टी भी 155 अंक चढ़कर 18,972.10 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा।