16:43यह विचारधारा की लड़ाई है, हम एक साथ खड़े हैं : Rahul Gandhi
भाजपा और RSS हिंदुस्तान की नींव पर आक्रमण कर रही है। यह विचारधारा की लड़ाई है और हम साथ खड़े हैं। हमने निर्णय लिया है कि हम एक साथ काम करेंगे और अपनी सामान्य विचारधारा की रक्षा करेंगे। यह विपक्षी एकता की प्रक्रिया है जो आगे बढ़ेगी: कांग्रेस नेता राहुल गांधी
16:42विपक्षी दलों की अगली बैठक शिमला में होगी: कांग्रेस अध्यक्ष
विपक्षी दलों की अगली बैठक जुलाई में शिमला में होगी: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे।
16:35विपक्षी दलों की बैठक के बाद बोले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
काफी अच्छी मुलाकात हुई, एक साथ चलने पर सहमति हुई- विपक्षी दलों की बैठक के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा।
16:13लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार
आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 260 अंक टूटा। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 106 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। कारोबार के अंत में निफ्टी 18,665.50 पर बंद हुआ। BSE मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक 0.6 फीसदी गिरकर बंद हुए।
14:53इंटेल इंडिया की हेड निवृत्ति राय ने दिया इस्तीफा
इंटेल इंडिया की हेड निवृत्ति राय ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने फरवरी 1994 यानी 29 साल पहले डिजाइन इंजीनियर की पोस्ट पर इंटेल के साथ अपनी जर्नी शुरू की थी।
14:51भारत Artemis Accords में हुआ शामिल
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत ने अर्टेमिस संधि में शामिल होकर अंतरिक्ष सहयोग में ‘‘एक बड़ा कदम आगे बढ़ाया है।’’ उल्लेखनीय है कि 1967 की बाह्य अंतरिक्ष संधि पर आधारित अर्टेमिस संधि असैन्य अंतरिक्ष अन्वेषण और 21वीं सदी में इसके इस्तेमाल को दिशानिर्देशित करने के लिए तैयार किये गये गैर-बाध्यकारी सिद्धांतों का एक ‘सेट’ है।
12:23पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर किया कटाक्ष
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के साथ अपने संबंधों का जश्न मनाने के लिए अमेरिकी कांग्रेस के सदस्यों के एकजुट होने की प्रशंसा करते हुए कहा कि देश में विचारों पर वाद-विवाद अवश्य होना चाहिए लेकिन राष्ट्र के लिए बोलते समय भी लोगों को एकजुट होना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया।
11:45पीएम मोदी के स्टेट डिनर में शामिल हुईं ये हस्तियां
मोदी ने राजकीय भोज के दौरान हिंदी में संबोधन दिया, जिसका अंग्रेजी में अनुवाद कराया गया। अंबानी, पिचाई और कुक के अलावा उद्योगपति आनंद महिंद्रा, कॉरपोरेट दिग्गज इंदिरा नूई, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला और एडोब के सीईओ शांतनु नारायण भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। राजकीय रात्रिभोज में मेहमानों को सबसे पहले मैरिनेट किया हुआ बाजरा, मकई के दानों का सलाद, तरबूज और एक करारा एवोकैडो सॉस परोसा गया।
11:32भारत, अमेरिका WTO में छह विवादों को खत्म करेंगे
भारत और अमेरिका विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में छह व्यापार विवादों को समाप्त करने पर सहमत हुए हैं। इसके साथ ही नई दिल्ली बादाम, अखरोट और सेब जैसे 28 अमेरिकी उत्पादों पर प्रतिशोधात्मक सीमा शुल्क भी हटाएगी।
11:32भारतीय-अमेरिकियों ने भारत और अमेरिका के संबंधों को किया मजबूत- PM Modi
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारतीय-अमेरिकियों ने भारत और अमेरिका के संबंधों को मजबूत करने और उस देश के समग्र विकास में अहम भूमिका निभाई है, जिसमें वे रह रहे हैं। उन्होंने भारत और अमेरिका की चिरस्थायी मित्रता के साथ-साथ लोगों के अच्छे स्वास्थ्य, समृद्धि एवं स्वतंत्रता और समानता एवं भाईचारे की कामना की।
11:01विपक्षी दल एकजुट होकर भाजपा को हराएंगे : राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने विपक्षी दलों की बैठक से पहले शुक्रवार को कहा कि देश की विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी को पराजित करेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि देश में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो’ वाली विचारधारा और भारतीय जनता पार्टी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ‘भारत तोड़ो’ वाली विचारधारा के बीच लड़ाई है।
11:00आठ पैसे गिरा रुपया
मजबूत अमेरिकी मुद्रा और घरेलू शेयर बाजारों से विदेशी कोषों की निकासी के कारण शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया आठ पैसे गिरकर 82.05 पर आ गया।
10:55अमेरिका की धरती से पीएम मोदी का चीन पर निशाना
पीएम मोदी (PM Modi USA Visit) ने हिंद प्रशांत में चीन की बढ़ती सैन्य गतिविधियों के बीच उस पर परोक्ष रूप से हमला करते कहा कि रणनीतिक रूप से अहम इस क्षेत्र पर ‘‘दबाव और टकराव के काले बादल’’ छाए हुए हैं।
10:32स्विस बैंकों में जमा भारतीयों का पैसा हुआ कम
स्विस बैंकों (Swiss Bank) में रखी हुई भारत के निवासियों एवं कंपनियों का पैसा पिछले साल 11 प्रतिशत घटकर 3.42 अरब स्विस फ्रैंक (करीब 30,000 करोड़ रुपये) रह गया। स्विस केंद्रीय बैंक एसएनबी (swiss central bank snb) के आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2022 में स्विस बैंकों में रखा गया भारतीय ग्राहकों का कुल फंड 11 प्रतिशत घटकर 3.42 अरब फ्रैंक रह गया।
10:15अमेरिकी संसद में पीएम मोदी का भाषण
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को यूएस कैपिटल (अमेरिकी संसद भवन) के विशाल ‘प्रतिनिधि सभा चैंबर’ में अमेरिकी कांग्रेस के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित किया। लगभग एक घंटे लंबे संबोधन के दौरान अमेरिकी सांसदों ने कई बार अपनी सीट से उठकर तालियां बजाईं।
10:13जानें चांदी और सोने के भाव
सोने के वायदा भी आज गिरावट के साथ खुले। चांदी के वायदा भाव गिरकर 68 हजार रुपये से नीचे और सोने के वायदा भाव गिरकर 58 हजार रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं।
10:08शेयर बाजार में गिरावट
23 जून को भारतीय बाजार की शुरुआत में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 198.24 अंक की गिरावट के साथ 63,040.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 69.45 अंक की गिरावट के साथ 18,701.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था ।
10:03TCS ने बड़े लेवल के चार कर्मचारियों को निकाला
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (TCS) को एक घोटाले से तगड़ा झटका लगा है। दिग्गज IT कंपनी ने पाया कि जिन कुछ सीनियर अधिकारियों को हजारों महत्वपूर्ण कर्मियों को नियुक्त करने का काम सौंपा गया था, उन्होंने भर्ती प्रक्रिया से समझौता करते हुए स्टाफिंग फर्मों से रिश्वत ली है।
08:58कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआत?
ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को घरेलू बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हो सकती है।