Market Highlights: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार तीसरे सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए। दोनों फ्रंटलाइन इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) लाल निशान में बंद हुए। आज के कारोबार में BSE सेंसेक्स 232 अंक कमजोर हुआ।
BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 231.62 अंक यानी 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 65,397.62 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 65,555.14 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 65,308.61 तक आया।
वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) में भी 84.35 अंक यानी 0.43 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 19,540.35 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,593.80 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 19,518.70 तक आया।
मार्केट से जुड़ी तमाम ताजा अपडेट जानने के लिए बने रहे बीएस हिंदी के इस लाइव ब्लॉग के साथ…
जेएसडब्ल्यू स्टील का एकीकृत शुद्ध लाभ सितंबर 2023 को समाप्त तिमाही में 2,773 करोड़ रुपये रहा।
15:52
समय ही बताएगा कि ब्याज दर कब तब ऊंची बनी रहेंगी : आरबीआई गवर्नर
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि फिलहाल ब्याज दर ऊंची बनी रहने की आशंका है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय बैंक पूरी तरह सतर्क है और महंगाई में कमी सुनिश्चित करने के लिये ‘अर्जुन की आंख’ की तरह नजर रखे हुए है। मुद्रास्फीति पर काबू पाने के लिए रिजर्व बैंक ने इस साल फरवरी से नीतिगत दर में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। यह 6.5 प्रतिशत पर बरकरार है।
15:49
Hindustan Zinc Q2 Results: नेट प्रॉफिट 35% प्रतिशत हुआ कम
माइनिंग कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 1,729 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया है। हालांकि, कंपनी के नेट प्रॉफिट (Hindustan Zinc Profit) में सालाना आधार पर 35.5 प्रतिशत की कमी आई है।
15:48
Dollar vs Rupee
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 83.13 (अस्थायी) पर स्थिर बंद।
15:27
Closing Bell: शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट
ग्लोबल मार्केट (global market) से मिले कमजोर रुझानों के बीच कच्चे तेल की कीमतों और अमेरिका में बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी जारी रहने के कारण हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार तीसरे सत्र में लाल निशान पर बंद हुए।
दोनों फ्रंटलाइन इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में गिरावट दर्ज की गई। आज के कारोबार में BSE सेंसेक्स 232 अंक कमजोर हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 84 अंकों की गिरावट दर्ज की गई।
15:17
इस रेलवे वैगन कंपनी का स्टॉक 20 महीनों में 800% से ज्यादा बढ़ा
अहमदाबाद मेट्रो रेल फेज- 2 के लिए गुजरात मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (GMRC) के साथ 350 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट करने के बाद टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड (TRSL) के शेयर शुक्रवार के इंट्रा-डे कारोबार में बीएसई पर 9 प्रतिशत बढ़कर 866 रुपये पर पहुंच गए।
रेलवे वैगन निर्माता का स्टॉक गुरुवार, 19 अक्टूबर को 867 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था।
पिछले एक साल में, S&P BSE Sensex में 10.5 प्रतिशत की वृद्धि की तुलना में TRSL का बाजार मूल्य 438 प्रतिशत बढ़ गया है।
14:46
TVS Motor ने ली वेनेजुएला बाजार में एंट्री
टीवीएस मोटर कंपनी ने वेनेजुएला के बाजार में प्रवेश करने की शुक्रवार को घोषणा की। कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि वेनेजुएला में दोपहिया तथा तिपहिया वाहन सहित 14 उत्पाद पेश किए जाएंगे। कंपनी अपने स्थानीय वितरक एसईआरवीआईएसयूएमआईएनआईएसटीआरओएस जेपीजी के साथ उत्पाद पेश करेगी।
14:23
अदाणी ग्रुप को 10 अंतरराष्ट्रीय बैंकों ने दी रिफाइनैंसिंग सुविधा
अदाणी सीमेंट ने ACC और अंबुजा सीमेंट को खरीदने के लिए लिया गया 3.5 अरब डॉलर का ऋण रिफाइनैंस किया। 10 अंतरराष्ट्रीय बैंकों ने रिफाइनैंसिंग की सुविधा प्रदान की है।
14:16
सोने के सिक्कों, प्रोत्साहन के रूप में दी जाने वाली सफेद वस्तुओं पर लगेगा GST
बिक्री को प्रोत्साहित करने के लिए दिए गए सोने के सिक्कों, सफेद वस्तुओं और डिस्काउंट कूपन के वितरण को माल की आपूर्ति के रूप में माना जाएगा और इसलिए उन पर माल और सेवा कर (GST) लगाया जाएगा। तेलंगाना के अग्रिम निर्णय प्राधिकरण (AAR) ने यह फैसला सुनाया है। इसमें कहा गया है कि भुगतान किए गए कर पर इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का दावा किया जा सकता है।
14:11
ITC 3% लुढ़का, दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद 12 सप्ताह में सबसे तेज एक दिन की गिरावट देखी गई
सितंबर तिमाही (Q2FY24) के लिए समेकित शुद्ध लाभ में उम्मीद से कम वृद्धि की रिपोर्ट के कारण शुक्रवार के इंट्रा-डे ट्रेड में BSE पर ITC के शेयर 3 प्रतिशत फिसलकर 437.80 रुपये पर आ गए।
14:07
दूसरी तिमाही में ग्लेनमार्क लाइफ का नेट प्रॉफिट 11% बढ़ा; स्टॉक 0.4% चढ़ा
ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज ने आज Q2FY24 में 11 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 118.70 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जबकि Q2FY23 में यह 106.90 करोड़ रुपये था। कुल आय सालाना आधार पर 16.9 प्रतिशत बढ़कर 595.40 करोड़ रुपये रही।
14:02
सेंचुरी टेक्सटाइल्स को दूसरी तिमाही में 33 करोड़ रुपये का घाटा; 7% स्टॉक टूटा
सेंचुरी टेक्सटाइल्स ने आज Q2FY24 के लिए 33 करोड़ रुपये का नेट घाटा दर्ज किया। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी ने 70 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। कुल आय सालाना आधार पर 10 फीसदी घटकर 1,087 करोड़ रुपये रही।
13:32
श्रीलंका और आईएमएफ के बीच समझौता
श्रीलंका और आईएमएफ 2.9 अरब करोड़ अमेरिकी डॉलर के बेलआउट पैकेज में से करीब 33 करोड़ अमेरिकी डॉलर की दूसरी किस्त जारी करने के लिए एक महत्वपूर्ण कर्मचारी-स्तरीय समझौते पर पहुंचे गए हैं। यह नकदी संकट से जूझ रहे देश की आर्थिक सुधार में मदद करेगा।
13:18
2028 तक ग्लोबल ग्रोथ में भारत की होगी 18% हिस्सेदारी: IMF
IMF को उम्मीद है कि भारत अगले पांच वर्षों में ग्लोबल ग्रोथ में अपना योगदान बढ़ाएगा क्योंकि अर्थव्यवस्था काफी तेजी से बढ़ रही है। IMF के एशिया और प्रशांत विभाग के निदेशक कृष्णा श्रीनिवासन ने गुरुवार को मुंबई में संवाददाताओं से कहा कि 2028 तक दुनिया की विकास दर में भारत की हिस्सेदारी 18 फीसदी होगी, जो वर्तमान में 16 फीसदी है।
12:26
IGL को Jefferies India ने दिया झटका
Jefferies India ने इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) के शेयर की रेटिंग को घटा दिया है। Jefferies ने IGL की रेटिंग 'बाय' से घटाकर 'होल्ड' कर दी है। साथ ही टारगेट प्राइस को भी कम कर दिया है।
12:00
वित्त वर्ष 2023 में हमारी बैलेंस शीट का आकार घटकर GDP का 22.5% रह गई : RBI गवर्नर
RBI बैलेंस शीट का आकार 2019-2020 में 24.6% से बढ़कर 2021 में सकल घरेलू उत्पाद का 28.6% हो गया था। दास का कहना है कि यह 2022-2023 में जीडीपी के 22.5% तक कम हो गया है, जो महामारी से पहले के स्तर से नीचे है।
11:24
सेमीकंडक्टर रिसर्च सेंटर पर 2024 से शुरू होगा काम
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय उद्योग और शिक्षा जगत के सहयोग से अगले साल से भारत सेमीकंडक्टर रिसर्च सेंटर पर काम शुरू करेगा। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दृष्टिकोण है कि भारतीयों को सेमीकंडक्टर अनुसंधान के नेतृत्व में शामिल किया जाना चाहिए।
11:01
भारत दुनिया का नया वृद्धि इंजन होगा: दास
-भारत दुनिया का नया वृद्धि इंजन बनने की ओर अग्रसर है।- गंभीर तनाव की स्थिति में भी बैंक न्यूनतम पूंजी आवश्यकताओं का अनुपालन करने में सक्षम होंगे - मूल्य स्थिरता और वित्तीय स्थिरता एक दूसरे के पूरक हैं। आरबीआई दोनों को कुशलतापूर्वक प्रबंधित करने का प्रयास रहा है
10:59
कौटिल्य इकोनॉमिक कॉन्क्लेव 2023 में बोले RBI गवर्नर शक्तिकांत दास
कौटिल्य इकोनॉमिक कॉन्क्लेव 2023 में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, "वैश्विक अर्थव्यवस्था चुनौतियों का सामना कर रही है।" उन्होंने कहा कि मौद्रिक नीति बनाना हमेशा चुनौतीपूर्ण है।
10:53
Q2 नतीजे के बाद Tata Communications 2% गिरा
सितंबर तिमाही के नेट प्रॉफिट में 58 प्रतिशत की गिरावट दर्ज करने के बाद टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयरों में लगभग 2 प्रतिशत की गिरावट आई। सुबह 10.15 बजे, स्टॉक बीएसई पर 1,740 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद से 1.97 प्रतिशत कम है।
10:48
HUL के शेयर में 2% गिरावट
एफएमसीजी दिग्गज हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) को शुक्रवार, 20 अक्टूबर को कारोबार के शुरुआत में गिरावट का सामना करना पड़ा। सुबह करीब 10:22 बजे एनएसई पर HUL के शेयरों में 2.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,494.30 रुपये पर कारोबार करता दिखा।
10:42
Zomato के स्टॉक में आया उछाल
फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म में 1.1 फीसदी हिस्सेदारी 1,040.50 करोड़ रुपये में बेची गई है। खबरों के अनुसार यह एक ब्लॉक डील के जरिए हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बिक्री जापान की टेक दिग्गज और इन्वेस्टमेंट बैंक सॉफ्टबैंक (Softbank) ने की है। इस खबर के आते ही आज Zomato के शेयर में 2.5 प्रतिशत तक की तेजी आई।
10:26
जन-धन खाते वित्तीय समावेशन का सबसे बड़ा साधन : FM
कौटिल्य इकोनॉमिक कॉन्क्लेव 2023 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "जन-धन खाते वित्तीय समावेशन का सबसे बड़ा साधन, उसमें दो लाख करोड़ रुपये से अधिक का कोष मौजूद।"
10:16
कौटिल्य इकोनॉमिक कॉन्क्लेव 2023 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "निवेशकों, व्यवसायों को फैसले करते समय वैश्विक आतंकवाद के प्रभाव को ध्यान में रखना होगा।"
10:07
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया में गिरावट
कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और विदेशी कोषों की निरंतर निकासी के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे गिरकर 83.18 पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि शेयर बाजार में गिरावट और मजबूत डॉलर का असर भी भारतीय मुद्रा पर पड़ा।
09:45
महंगा हुआ सोना-चांदी
चांदी के वायदा भाव अब बढ़कर 72,000 रुपये के करीब, जबकि सोने के वायदा भाव 60,500 रुपये से ऊपर कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने—चांदी की वायदा कीमतों में तेजी आई है।
09:40
शेयर बाजार में फिर आई गिरावट
शेयर बाजार की शुक्रवार, 20 अक्टूबर को गिरावट के साथ शुरुआत हुई। सेंसेक्स 65,450 के स्तर से नीचे कारोबार करता दिख रहा है। वहीं, Nifty 19,555 के लेवल पर ट्रेड करता दिख रहा है।
09:00
आज इन कंपनियों के जारी होंगे तिमाही नतीजें
Q2 Results to Watch: अतुल ऑटो, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, सेंचुरी टेक्सटाइल्स, सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस, एलेकॉन इंजीनियरिंग, ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज, गोवा कार्बन, हिंदुस्तान जिंक, आईसीआरए, जेएंडके बैंक, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, जेएसडब्ल्यू स्टील, जस्ट डायल, कजारिया सेरामिक्स, एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स, लौरस लैब्स, पेटीएम, सास्केन टेक्नोलॉजीज, सनटेक रियल्टी और तेजस नेटवर्क्स कुछ प्रमुख कंपनियां हैं जो आज सितंबर तिमाही के नतीजे घोषित करने वाली हैं।