Share Market Today: बाजार की कमजोर शुरुआत
मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार मंगलवार को हल्की कमजोरी के साथ खुला। बाजार के प्रमुख इंडेक्स सपाट ट्रेड कर रहे। सेंसेक्स 120 अंक नीचे 72150 के पास आ गया। निफ्टी भी 21700 के पास ट्रेड कर रहा।
प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी बढ़त
प्री-ओपनिंग सेंशन में बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 159.43 अंक यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 72465 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 46.10 अंक यानी 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 21788.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा था
कैसा रहेगा आज का कारोबार
नए साल के दूसरे दिन यानी 2 जनवरी को बाजार में गिरावट देखने को मिल सकती है। बाजार के प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में शुरुआत कर सकते हैं। क्योंकि ग्लोबल संकेत कमजोर हैं। छुट्टियों के बाद खुले ग्लोबल मार्केट में नरमी दर्ज की जा रही. GIFT Nifty भी 25 अंक गिरकर 21900 के नीचे कारोबार कर रहा है।इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 31 अंक चढ़कर 72,271 पर बंद हुआ था।
ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत मिल रहे है। एशिया सुस्त नजर आ रहा है। गिफ्ट निफ्टी और डाओ फ्यूचर्स भी फ्लैट कामकाज कर रहे है। कच्चे तेल में तेजी का मूड दिख रहा है और इसका भाव 78 डॉलर के पार निकला है। इस बीच सरकार ने क्रूड के घरेलू प्रोडक्शन पर विंडफॉल टैक्स 77% बढ़ाया है।
नई दरें 1300 से बढ़कर 2300 रुपये प्रति टन हुई है। वहीं ऑटो और ऑटो एंसिलरी कंपनियों को बड़ी राहत मिली है। एक साल के लिए Production Linked Incentive Scheme और बढ़ी। योग्य कंपनियों को 31 मार्च 2028 तक इंसेटिव मिलेगा।
यह भी पढ़ें: 48 फर्मों के शेयर बायबैक ने तोड़ा छह साल का रिकॉर्ड, IT कंपनियों का रहा बड़ा योगदान
बाजारों में सोमवार को खास शेयरों में हलचल नजर आई, हालांकि बेंचमार्क सूचकांकों में भारी उतारचढ़ाव देखने को मिला। रेलटेल, येस बैंक, वोडाफोन आइडिया और बीएचईएल के शेयर में 2 से 6 फीसदी तक की उछाल दर्ज हुई।
येस बैंक में 4.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई जब निजी बैंक ने ऐलान किया कि एनपीए पोर्टफोलियो की बिक्री के बाद सिक्योरिटी रिसीट्स पोर्टफोलियो में उसे सिंगल ट्रस्ट से 150 करोड़ रुपये प्राप्त हुए थे।
वोडाफोन आइडिया ने शुक्रवार की तेजी को और बढ़ाकर 5.94 फीसदी पर पहुंचा दिया। शुक्रवार को इस शेयर में 20- फीसदी से ज्यादा की बढ़त इस खबर के बाद दर्ज हुई थी कि प्रवर्तक इस कंपनी में और इक्विटी लगाने पर विचार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: कंगाल हो गई थी अनिल अंबानी की यह कंपनी, 99% तक लुढ़कने के बाद अब रॉकेट बने शेयर
रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में बढ़ती ऑर्डर बुक के कारण लगातार दूसरे दिन तेजी दर्ज हुई और हाल में उसे साउथ सेंट्रल रेलवे से 120.45 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। सोमवार को कंपनी का शेयर 4.35 फीसदी चढ़कर बंद हुआ।
सरकारी स्वामित्व वाली बीएचईएल का शेयर कारोबारी सत्र में करीब 6 फीसदी चढ़ा और अंतर में 2 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।