Share market Today, 19 February: बढ़त के साथ खुला बाजार
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में खुले हैं। वहीं बैंक निफ्टी में भी मामूली बढ़त दिख रही है। बाजार की शुरुआत सेंसेक्स करीब 58 अंक ऊपर 72484 के स्तर के करीब कारोबार करता दिखा। वहीं निफ्टी 38 अंक चढ़कर 22079 के स्तर करीब कारोबार करता नजर आया।
कैसा रहेगा आज का बाजार
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार 19 फरवरी को शेयर बाजार में तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है। ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेतों का असर आज बाजार पर दिख सकता है।
GIFT Nifty की बात करें तो हल्की मजबूती के साथ कारोबर करता दिख रहा है। आज अमेरिकी बाजार बंद रहेंगे। वहीं, चीन के बाजार आज 6 दिन की लंबे अवकाश के बाद खुले हैं। भारतीय बाजार की बात करें बीते कारोबारी दिन यानि कि शुक्रवार को सेंसेक्स 376 अंक ऊपर 72,426 पर बंद हुआ था।
ग्लोबल बाज़ारों से मिले जुले संकेत मिल रहे हैं। डाऊ जोंस में -0.4 फीसदी और Nasdaq में 0.8 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वहीं अमेरिका के बाजारों में आज छुट्टी है। यूरोप के सभी इंडेक्स अच्छा प्रदर्शन करते दिख रहे हैं। FTSE 100 इंडेक्स में 1.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई। कच्चे तेल लगभग सपाट बंद हुए हैं। वहीं डॉलर इंडेक्स भी सपाट रहा।
वैश्विक बाजारों में पॉजिटिव रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार चौथे ट्रेडिंग सेशन में तेजी दर्ज की गई जिससे बाजार चढ़कर बंद हुआ। इंडेक्स में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाले L&T, इन्फोसिस और महिंद्रा एंड महीना के शेयर में उछाल से बाजार बढ़कर बंद हुआ।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 376.26 अंक या 0.52 प्रतिशत बढ़कर 72,426.64 पर बंद हुआ। इंट्राडे कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 72,545.33 के उच्च और 72,218.10 के निचले स्तर तक चला गया था।
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी-50 (Nifty-50) भी 129.95 अंक या 0.59 प्रतिशत चढ़कर एक बार फिर 22 हजार के लेवल को पार करते हुए 22,040.70 अंक पर बंद हुआ