बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 3.81 अंक यानी 0.0058% फीसदी की गिरावट के साथ 66,156.39 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। जबकि निफ्टी 20.30 अंक यानी 0.10% की बढ़त के साथ 19,666.35 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी गिरावट
प्री-ओपनिंग में बाजार में गिरावट दिखी है। सेंसेक्स 106.62 अंक यानी 0.16% की गिरावट के साथ 66,160.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। जबकि निफ्टी 13.85 अंक यानी 0.070% की गिरावट के साथ 19,646.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
कैसा रहेगा आज का बाजार
मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच दलाल स्ट्रीट में सोमवार के कारोबार की शुरुआत सकारात्मक रहने की संभावना है। सुबह 7:05 बजे, गिफ्ट निफ्टी 33 अंक ऊपर 19,784 के स्तर पर था।
भारतीय शेयर सोमवार को थोड़े बदलाव के साथ खुलने वाले हैं क्योंकि निवेशकों ने जून तिमाही के नतीजों और अन्य तत्काल की कमी के बीच अपनी स्थिति मजबूत की है।
अमेरिकी आंकड़ों के शुक्रवार को मुख्य महंगाई दर में कमी के संकेत मिलने के बाद सोमवार को एशियाई बाजारों में तेजी रही, जिससे उम्मीद बढ़ गई कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व मौद्रिक नीति सख्त करने के साइकल के अंत में हो सकता है। वॉल स्ट्रीट के शेयर शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे।
इसके अलावा, हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स (Hang Seng index ) 1.71 प्रतिशत से अधिक, चीन का शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) 1.27 प्रतिशत, जापान का निक्केई 225 (Nikkei 225 ) 1.83 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी (Kospi ) 0.88 प्रतिशत बढ़े।
कमोडिटी बाजार में ब्रेंट क्रूड और डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतें क्रमश: 84 डॉलर प्रति बैरल और 80 डॉलर प्रति बैरल के आसपास रहीं।
ये कंपनियां आज जारी करेंगी Q1 नतीजे:
भारतीय बाजार में आज यानी 31 जुलाई को भी कंपनियों के अप्रैल-जून तिमाही (Q1) के नतीजों जारी रहेंगे। आज आज Adani Green, Adani Transmission, Asahi India Glass, Bajaj Hindusthan Sugar, Best Agrolife, Bosch, Butterfly Gandhimathi Appliances, Castrol India, Gail India, Go Fashion (India), Heritage Foods, H.G. Infra Engineering, HIL, HMA Agro Industries, Infobeans Technologies, India Pesticides, IRB Infrastructure Developers, JBM Auto, Kaynes Technology India, Kei Industries, Lakshmi Machine Works, Maruti Suzuki India, Navin Fluorine International, Nocil, Oberoi Realty, Petronet LNG, Power Grid, Prakash Industries, R Systems International, Som Distilleries and Breweries, Shivalik Bimetal Controls, Sumitomo Chemical India, Transport Corporation of India, UPL और Welspun India जून तिमाही के नतीजे पेश करेंगे।
देसी बाजार में, अप्रैल-जून तिमाही (Q1FY24) के नतीजे सुर्खियों में रहेंगे। सोमवार, 31 जुलाई को Maruti Suzuki, Adani Green Energy, Oberoi Realty जैसी कंपनियां भी Q1FY24 स्कोरकार्ड की रिपोर्ट करेंगी।
कल कैसी थी बाजार की चाल?
सप्ताह के अंतिम दिन यानी शुक्रवार को देशी बाजारों के मिले-जुले रुख और विदेशी पूंजी की निकासी के बीच घरेलू शेयर बाजारों में सूचना प्रौद्योगिकी (IT Stocks) और बैंक शेयरों में बिकवाली का जोर रहने से शुक्रवार को मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए थे।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स (Bse Sensex Today) कारोबार के अंत में 106.62 अंक यानी 0.16 प्रतिशत गिरकर 66,160.20 अंक पर बंद हुआ था।
कारोबार के दौरान एक समय यह 388.17 अंक कमजोर होकर 65,878.65 अंक तक आ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 13.85 अंक यानी 0.07 प्रतिशत गिरकर 19,646.05 अंक पर बंद हुआ था।