Share Market, July 12: बढ़त पर खुला बाजार
12 जुलाई को भारतीय बाजार बढ़त खुले हैं और निफ्टी 19500 के आसपास नजर आ रहा है। फिलहाल सेंसेक्स 149.65 अंक या 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 65,767.49 पर और निफ्टी 50.20 अंक या 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 19489.60 पर दिख रहा है। लगभग 1447 शेयर बढ़े हैं। 482 शेयर गिरे हैं और 129 शेयर अपरिवर्तित दिख रहे हैं।
प्री-ओपनिंग में बाजार में तेजी
प्री-ओपनिंग सेशन में सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। 09:05 बजे के आसपास सेंसेक्स 56.08 अंक या 0.09 फीसदी की तेजी को साथ 65673.92 पर दिख रहा था। जबकि निफ्टी 37.40 अंक या 0.19 फीसदी बढ़त के साथ 19476.80 पर नजर आ रहा था। उधर भारतीय रुपया मंगलवार के 82.36 के मुकाबले बुधवार को 82.29 प्रति डॉलर पर खुला है।
कैसे रहेगा आज का बाजार
ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच आज यानी हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन (बुधवार) को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ होने की आशंका है। ऐसे में दो दिन से जारी बढ़त पर आज विराम लग सकता है। वहीं, आज GIFT Nifty भी सपाट खुलकर करीब 19,500 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।
अमेरिकी बाजार में हल्की तेजी देखने को मिली। S&P 500 में 0.67 फीसदी, Dow Jones में 0.93 फीसदी और Nasdaq में 0.55 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।
हालांकि, एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। Nikkei और Kospi में 1 फीसदी तक की गिरावट आई, जबकि Hang Seng, Strait times और S&P/ASX 200 में 0.7 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई।
ये भी पढ़ें: अनजाने में हुए उल्लंघन पर FPI को मिलेगी राहत
आज इन कंपनियों के Q1 नतीजे होंगे जारी
12 जुलाई को टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, 5पैसा कैपिटल, आनंद राठी वेल्थ, स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स, आर्टसन इंजीनियरिंग, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, , हैथवे भवानी केबलटेल एंड डेटाकॉम और सनथनगर एंटरप्राइजेज के 30 जून 2023 को खत्म हुई तिमाही के नतीजे आएंगे जिन पर आज बाजार की नजरें रहेंगी।
कच्चे तेल की कीमत 79 डॉलर के पार हो गई है । बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड के दाम 0.21 डॉलर बढ़कर 79.61 डॉलर प्रति बैरल हो गए हैं। वहीं, डब्लूटीआई क्रूड के दाम 0.20 डॉलर बढ़कर 75.02 डॉलर प्रति बैरल हो गया है।
कल कैसी थी बाजार की चाल?
11 जुलाई को शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला जारी रहा। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 273.67 अंक यानी 0.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ 65,617.84 अंक पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 83.50 अंक यानी 0.43 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,439.40 अंक पर बंद हुआ।
Top Gainers
सेंसेक्स के शेयरों में सन फार्मा, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, आईटीसी, नेस्ले, लार्सन एंड टुब्रो, इन्फोसिस, एशियन पेंट्स, टाइटन, टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड और रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रमुख रूप से लाभ में रहे।
Top Losers
नुकसान में रहने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फिनसर्व शामिल हैं।