ग्लोबल मामर्केट से मिले सुस्त रुझानों और चीन में ब्याज दरों में बढ़ोतरी के चलते घरेलू मार्केट में बिकवाली का दबाव दिख रहा है। सेंसेक्स के 10 शेयर और निफ्टी 50 के 18 ही शेयर ग्रीन जोन में हैं। वहीं निफ्टी के सेक्टरल इंडेक्सों में मिला-जुला रुझान है। ओवरऑल बात करें तो मार्केट में बिकवाली के इस दबाव में BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप मार्केट खुलने पर 8200 करोड़ रुपये घट गया यानी निवेशकों की दौलत 8200 करोड़ रुपये घट गई है।
हल्की गिरावट के साथ खुले बाजार
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में ग्लोबल संकेतों का असर देखने को मिल रहा है। बाजार के प्रमुख इंडेक्स सपाट खुले। सेंसेक्स 72700 और निफ्टी 22,100 के पास खुले।बाजार खुलने पर शुरुआत में निफ्टी में करीब 40 अंकों की गिरावट दिखी। वहीं सेंसेक्स में 94 अंकों की गिरावट देखने को मिली। बाजार में ऑटो, बैंकिंग समेत IT सेक्टर में बिकवाली दर्ज की जा रही।
लगातार पांच ट्रेडिंग सेशन में तेजी के बाद आज हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में सुस्ती देखने को मिल सकती है। ग्लोबल मार्केट से स्थिर संकेत मिल रहे। GIFT Nifty भी हल्की गिरावट के साथ 22150 के पास ट्रेड कर रहा है। आज US में रिटेल दिग्गजों के नतीजों पर बाजार की नजर रहेगी। वहीं वॉलमार्ट और होम डिपो के नतीजे भी आज आएंगे। एक्सपर्ट्स की मानें तो मार्च और मई में रेट कट की उम्मीद नहीं दिख रही है। US में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.3% के ऊपर है।
भारतीय शेयर बाजार सोमवार को लगातार पांचवें ट्रेडिंग सेशन में बढ़त के साथ क्लोज हुआ। फाइनेंशियल और एनर्जी शेयरों में तेजी के बाद एनएसई का निफ्टी-50 इंडेक्स इंट्रा-डे ट्रेड के दौरान रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 281.52 अंक या 0.39 प्रतिशत बढ़कर 72,708.16 पर बंद हुआ। इंट्राडे कारोबार के दौरान सेंसेक्स 72,881.93 के उच्च और 72,308.68 के निचले स्तर तक चला गया था।
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी-50 (Nifty-50) भी 81.55 अंक या 0.37प्रतिशत चढ़कर एक बार फिर 22 हजार के लेवल को पार करते हुए 22,122.25 अंक पर बंद हुआ था।
भारत की टॉप 50 कंपनियों का प्रतिनिधित्व करने वाला निफ्टी-50 (Nifty-50) आज लगातार पांचवें ट्रेडिंग सेशन में तेजी का सिलसिला जारी रखते हुए 22,157.90 अंक के नए ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया था।
NSE में लिस्टेड कंपनियों का संयुक्त मार्केट कैप (Mcap) आज की रैली में 4.65 ट्रिलियन डॉलर के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया। पिछले चार ट्रेडिंग सेशन में निफ्टी-50 (Nifty-50) में लगभग 2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।