Motilal Oswal top 5 Fundamental pick: भारतीय शेयर बाजारों में शुक्रवार (14 फरवरी) को लगातार 8वें दिन गिरावट है। हरे निशान में खुलने के बाद घरेलू बाजारों में गिरावट आई और सारी बढ़त गंवाकर 11 बजे तक कारोबार में यह करीब आधा फीसदी टूट गया। बाजार में जारी करनेक्शन के बीच तगड़े फंडामेंटल वाले स्टॉक्स को लंबी अवधि के नजरिए से खरीदना अच्छा मुनाफा बना सकता है।
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने अगले एक साल के नजरिए से फंडामेंटल पिक्स में चुनिंदा स्टॉक्स को चुना है। इनमें SRF, ICICI Bank, M&M, Mankind Pharma और Tata Consumer शामिल हैं। ये शेयर निवेशकों को 25 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न दे सकते हैं।
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने SRF को फंडमेंटल पिक बनाया है। टारगेट प्राइस 3540 रुपये प्रति शेयर रखा है। गुरुवार को शेयर 2841 रुपये पर बंद हुआ था। इस तरह, मौजूदा भाव से यह शेयर आगे करीब 25 फीसदी का तगड़ा रिटर्न अगले एक साल में दे सकता है। बीते एक साल में इस शेयर में निवेशकों को करीब 16 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न मिला है।
मोतीलाल ओसवाल ने ICICI Bank को पोर्टफोलियो के लिए चुना है। एक साल के लिए टारगेट प्राइस 1550 रुपये रखा है। बीते कारोबारी सेशन (13 फरवरी) को शेयर 1248 रुपये पर सेटल हुआ था। यहां से यह शेयर करीब 24 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है। बीते एक साल में इस दिग्गज बैंक शेयर का रिटर्न 22 फीसदी के आसपास रहा है।
ब्रोकरेज फर्म ने M&M में अगले एक साल के नजरिए निवेश की सलाह बनाए रखी है। प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3675 रुपये रखा है। बीते कारोबारी सेशन स्टॉक 2978 रुपये पर था। यहां से इस दिग्गज ऑटो शेयर में 23 फीसदी का तगड़ा उछाल देखने को मिल सकता है। बीते एक साल में यह शेयर 75 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है।
फार्मा शेयर Mankind Pharma को मोतीलाल ओसवाल ने फंडामेंटल पिक बनाया है। अगले एक साल के लिए शेयर का टारगेट 3050 रुपये रखा है। गुरुवार को स्टॉक 2501 रुपये पर था। यहां से इस शेयर में 22 फीसदी का रिटर्न आ सकता है। इस फार्मा शेयर में बीते एक साल में अबतक का रिटर्न 10 फीसदी के आसपास है।
मोतीलाल ओसवाल ने टाटा ग्रुप की कंपनी Tata Consumer को लंबी अवधि के नजरिए से खरीदारी के लिए चुना है। स्टॉक का टारगेट 1130 रुपये प्रति शेयर रखा है। बीते कारोबारी सेशन यह शेयर 1022 रुपये पर बंद हुआ था। इस तरह, मौजूदा भाव से यह स्टॉक 10 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है।
वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच घरेलू शेयर बाजार सप्ताह के आखिरी कारोबारी सेशन में मजबूती के साथ खुले। हालांकि, खुलने के एक घंटे के बाद ये लाल निशान में फिसल गए। अमेरिकी प्रेजिडेंट डोनल्ड ट्रंप (Donald Trump) के टैरिफ को लेकर सख्त रुख के चलते बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 214.88 अंक या 0.28 प्रतिशत बढ़कर 76,353.85 पर ओपन हुआ। हालांकि, इंडेक्स बाद में लाल निशान में फिसल गया। सुबह 11 बजे सेंसेक्स 341.95 अंक या 0.45% गिरकर 75,797 पर कारोबार कर रहा था।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) भी मजबूत शुरुआत के बाद फिसल गया। सुबह 11 बजे यह 130.60 अंक 0.57% गिरकर 22,900 पर चल रहा था।
निवेशक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के भारत और अमेरिकी निर्यात पर टैक्स लगाने वाले अन्य व्यापारिक साझेदारों पर टैरिफ लगाने की योजना के प्रभाव का आकलन करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर हैं।
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज फर्म ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)