अदाणी समूह के 10 शेयरों ने शुक्रवार को अपने बाजार पूंजीकरण में 45,200 करोड़ रुपये जोड़े और इस तरह से छह महीने बाद 11 लाख करोड़ रुपये के एमकैप पर पहुंच गया। यह करीब एक महीने में समूह के बाजार पूंजीकरण में सबसे बड़ी बढ़त है।
समूह की 10 कंपनियों के शेयर लाभ के साथ बंद हुए। अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी पावर और अदाणी ट्रांसमिशन में 6-6 फीसदी से ज्यादा की उछाल आई।
हालिया बढ़ोतरी इस रिपोर्ट के बाद आई कि अबु धाबी नैशनल एनर्जी कंपनी (टीएक्यूए) अदाणी समूह की कंपनियों में 2.5 अरब डॉलर के निवेश पर विचार कर रही है। हालांकि टीएक्यूए व अदाणी समूह ने अलग-अलग बयान में कहा कि उनकी बातचीत नहीं हो रही है।
इस खंडन के बाद समूह के शेयरों ने कुछ बढ़त गंवा दी। एक दिन पहले समूह की 10 में से सात कंपनियों के शेयर चढ़े थे जब जीक्यूजी पार्टनर्स ने समूह में निवेश बढ़ाया था।
बुधवार को अमेरिकी निवेश फर्म ने अन्य निवेशकों के साथ अदाणी पावर की 8.1 फीसदी हिस्सेदारी 9,000 करोड़ रुपये से ज्यादा में खरीदी, जिसे देसी बाजार में एकल खरीदार-विक्रेता का सबसे बड़ा ट्रेड माना जा रहा है। इस महीने कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी ने अदाणी ग्रीन एनर्जी बिजनेस में 2.7 फीसदी हिस्सेदारी ली है।