facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

अदाणी समूह कर रहा 29,000 करोड़ रुपये तक की शेयर बिक्री की तैयारी, दांव लगा सकती हैं IHC, हिंदुजा

Last Updated- May 24, 2023 | 11:47 PM IST
Adani Green Energy जुटाएगी 40.9 करोड़ डॉलर, फंड का यहां करेगी इस्तेमाल, Adani Green Energy will raise $409 million, will use the funds here

सर्वोच्च न्यायालय की जांच समिति द्वारा रिपोर्ट सौंपने के बाद अदाणी समूह के शेयरों में अच्छी तेजी दिखी है। निवेश बैंकिेंग से जुड़े अ​धिकारियों का कहना है कि अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (ADIA), इंटरनैशनल हो​ल्डिंग कंपनी (IHC), जीक्यूजी पार्टनर्स (GQG Partners) और हिंदुजा समूह (Hinduja group) ने समूह कंपनियों की आगामी शेयर बिक्री में निवेश करने की मंशा जाहिर की है।

अदाणी समूह 29,000 करोड़ रुपये तक की शेयर बिक्री की तैयारी कर रहा है। इस साल जनवरी में 20,000 करोड़ रुपये तक की शेयर बिक्री में ADIA अदाणी समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (AEL) में मुख्य निवेशक थी। हालांकि शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद इस शेयर बिक्री योजना को टाल दिया गया था।

हिंडनबर्ग ने भी अमेरिका में समूह के शेयरों में शॉर्ट सेलिंग की थी। अदाणी समूह ने हिंडनबर्ग द्वारा लगाए आरोपों का खंडन किया था और इसके बजाय कर्ज चुकाने पर जोर दिया।

एक बैंकर ने कहा, ‘प्रत्येक निवेशक द्वारा निवेश की मात्रा शेयर​ बिक्री के समय निर्धारित की जाएगी, लेकिन कई अंतरराष्ट्रीय निवेशकों ने शेयर बिक्री में निवेश करने का संकेत दिया है।’

पिछले साल अप्रैल में, IHC और ADIA ने अदाणी ग्रीन एनर्जी (AGEL), अदाणी ट्रांसमिशन (ATL) में 2 अरब डॉलर निवेश किया था। आईएचसी ने जनवरी में भी एईएल में अन्य 40 करोड़ डॉलर का निवेश किया, लेकिन कंपनी द्वारा शेयर बिक्री पेशकश टाल दिए जाने के बाद यह कोष समूह द्वारा लौटा दिया गया था।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के परिसंप​त्ति प्रबंधन फंड जीक्यूजी पार्टनर्स ने भी अदाणी समूह की शेयर बिक्री में और निवेश करने की योजना बनाई है, लेकिन कितना निवेश किया जाएगा, इस बारे में खुलासा नहीं हुआ है।

Also read: तीन दिन बाद नरम पड़े अदाणी के शेयर, अदाणी एंटरप्राइजेज 6 फीसदी कमजोर

2 मार्च को, अदाणी समूह ने 15,446 करोड़ रुपये के शेयर जीक्यूजी पार्टनर्स को बेचे थे। इससे मिली रकम का इस्तेमाल अदाणी समूह ने कर्ज चुकाने में किया, जिससे समूह के शेयरों में तेजी देखने को मिली। जीक्यूजी ने बाद में बाजार से अदाणी समूह के शेयर खरीदकर अन्य 40 करोड़ डॉलर (3,280 करोड़ रुपये) का निवेश किया था।

2 मार्च को जीक्यूजी द्वारा किए गए अपने निवेश की वैल्यू में 10,000 करोड़ रुपये (23 मई तक) की शानदार तेजी आ चुकी है और वह अदाणी समूह में और ज्यादा निवेश करने की योजना बना रही है।

इसके अलावा सूचीबद्ध फर्म अदाणी पोर्ट्स ने निवेशकों में भरोसा बढ़ाने के लिए 13 करोड़ डॉलर के ऋण का पूर्व भुगतान किया है।

Also read: Indigo के शेयर में आ सकती है 38 प्रतिशत की तेजी, एक्सपर्ट्स ने जताई उम्मीद

समूह कंपनियों एईएल और एटीएल के बोर्ड सदस्यों ने 21,000 करोड़ रुपये तक की कोष उगाही को मंजूरी प्रदान कर दी है। बैंकरों का कहना है कि अदाणी ग्रीन भी अन्य 8,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है, लेकिन इसकी बैठक होनी बाकी है।

IHC, ADIA, GQG और हिंदुजा समूह को इस बारे में भेजे गए ईमेल संदेश का जवाब नहीं मिला है।

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद से अदाणी समूह के अ​धिकारियों ने आगामी योजनाओं को लेकर निवेशकों का भरोसा बढ़ाने के लिए ब्रिटेन, हांगकांग और सिंगापुर में कई रोड शो किए थे।

First Published - May 24, 2023 | 9:00 PM IST

संबंधित पोस्ट