facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

रेटिंग अपग्रेड होते ही इन NBFC Stocks ने लगाई छलांग, 4% तक उछले; चेक करें अपना पोर्टफोलियो

S&P रेटिंग्स ने तीन एनबीएफसी श्रीराम फाइनैंस (Shriram Finance), मुथूट फाइनैंस (Muthoot Finance) और सम्मान कैपिटल (Sammaan Capital) की रेटिंग को अपग्रेड किया है।

Last Updated- March 18, 2025 | 2:55 PM IST
NBFC Stocks
Representational Image

NBFC Stocks: भारतीय शेयर बाजारों में कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार (18 मार्च) को शानदार रिकवरी देखने को मिली। बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी 1 फीसदी से ज्यादा उछल गए। इस तेजी में फाइनें​शियल स्टॉक्स में जबरदस्त दम दिखाया। इस बीच, नॉन बैंकिंग फाइनें​शियल कंपनियों (NBFCs) पर एक बड़ा अपडेट आया है। ग्लोबल रेटिंग एजेंसी S&P रेटिंग्स ने देश में NBFC के लिए रेगुलेटरी माहौल बेहतर होने का हावाल देते हुए तीन एनबीएफसी श्रीराम फाइनैंस (Shriram Finance), मुथूट फाइनैंस (Muthoot Finance) और सम्मान कैपिटल (Sammaan Capital) की रेटिंग को अपग्रेड किया है। इसके चलते इन तीनों NBFC Stocks में जोरदार उछाल देखा गया और शेयर 4 फीसदी तक उछल गए।

Shriram Finance: 3.6% उछला

रेटिंग अपग्रेड होने की खबर के बाद मंगलवार को श्रीराम फाइनैंस के शेयर में दोपहर 2.30 बजे तक के कारोबार में 3.6 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला। इस दौरान स्टॉक ने 645.70 का इंट्राडे हाई और 626.05 का लो बनाया। सोमवार को शेयर 623.25 पर बंद हुआ था। बीते एक साल में श्रीराम फाइनैंस में करीब 40 फीसदी का रिटर्न मिला है। जबकि इस साल अबतक शेयर 10 फीसदी उछल चुका है।

Muthoot Finance: 1.6% तक आया उछाल

रेटिंग अपग्रेड होने का असर मंगलवार को मुथूट फाइनैंस के शेयर पर दिखाई दिया। दोपहर 2.30 बजे तक के कारोबार में 1.6 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला। इस दौरान स्टॉक ने 2,327.95 का इंट्राडे हाई और 2,289.10 का लो बनाया। सोमवार को शेयर 2290.20 पर बंद हुआ था। बीते एक साल में मुथूट फाइनैंस में करीब 72 फीसदी का रिटर्न मिला है। जबकि इस साल अबतक शेयर 5 फीसदी उछल चुका है।

Sammaan Capital: 4.3% तक आया उछाल

सम्मान कैपिटल के शेयर में भी रेटिंग अपग्रेड होने के बाद तेज हलचल देखने को मिला। मंगलवार को सम्मान कैपिटल दोपहर 2.30 बजे तक के कारोबार में 4.3 फीसदी तक उछल गया। इस दौरान स्टॉक ने 109.71 का इंट्राडे हाई और 106.62 का लो बनाया। सोमवार को शेयर 105.11 पर बंद हुआ था। बीते एक साल में मुथूट फाइनैंस में करीब 35 फीसदी का निगेटिव रिटर्न मिला है। जबकि इस साल अबतक शेयर 28 फीसदी टूट चुका है।

S&P ने बढ़ाई रेटिंग

ग्लोबल रेटिंग एजेंसी S&P रेटिंग्स ने NBFC के लिए नियामक वातावरण में सुधार के बाद तीन नॉन-बैंकिंग फाइनैंस कंपनियों श्रीराम फाइनैंस, मुथूट फाइनैंस और सम्मान कैपिटल के लिए लॉन्ग टर्म रेटिंग को एक पायदान ऊपर कर दिया है। रेटिंग एजेंसी ने मुथूट फाइनैंस लिमिटेड और श्रीराम फाइनैंस लिमिटेड की लॉन्ग टर्म इश्यू रेटिंग को “BB” से “BB+” और सम्मान कैपिटल के लिए रेटिंग को “B” से “B+” कर दिया गया है। साथ ही, बजाज फाइनैंस लिमिटेड पर लॉन्ग-टर्म रेटिंग आउटलुक को “स्टेबल” से “पॉजिटिव” में संशोधित किया और टाटा कैपिटल लिमिटेड और पिरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनैंस लिमिटेड पर रेटिंग को बरकरार रखा है।

S&P ने एक बयान में कहा, “हमारा मानना है कि नियामक ढांचे में बदलाव के बाद भारत की बड़ी NBFCs की मॉनिटरिंग में लगातार सुधार हुआ है। इससे इन कंपनियों की फाइनैंशियल स्थिरता और लगातार ग्रोथ हुआ है।”

बता दें, RBI ने अक्टूबर 2022 में रेगुलेशन और सुपरविजन की इंटेंसिटी को बढ़ाने के लिए स्केल-बेस्ड रेगुलेशन शुरू किया। अपर-लेयर NBFC छोटे प्लेयर्स की तुलना में ज्यादा सख्त दिशानिर्देशों और सुपरविजन में हैं। सख्त नियमों में कैपिटल एडिक्वेसी नॉर्म्स, अनिवार्य लिस्टिंग और डिस्क्लोजर जरूरतें और ज्यादा सख्त प्रोविजनिंग प्रावधान शामिल हैं।

First Published - March 18, 2025 | 2:55 PM IST

संबंधित पोस्ट