Bonus Share: ग्रेटेक्स कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड कंपनी ने प्रत्येक 10 शेयरों के लिए 9 बोनस इक्विटी शेयरों के बोनस इश्यू की घोषणा की है। इसमें से हर शेयर का फेस वैल्यू 10 रुपये है। कंपनी 9 अगस्त, 2021 को बाजार में लिस्ट हुई थी। उसके बाद से यह दूसरा बोनस इश्यू है। कंपनी ने साल 2022 में 8:1 के रेश्यो में बोनस इश्यू का ऐलान किया था।
कंपनी ने अपने 9:10 की रेश्यो में बोनस इश्यू के लिए एक्स-डेट बुधवार (9 अप्रैल) और रिकॉर्ड डेट 10 अप्रैल, 2025 तय की है। कंपनी ने 5 अप्रैल को रेगुलेटरी फाईलिंग में बताया, ”9:10 के रेश्यो में फुली पेड अप बोनस इक्विटी शेयर जारी करने के लिए शेयरधारकों की एलिजिबिलिटी का पता लगाने को लेकर 10 अप्रैल रिकॉर्ड डेट के रूप में तय की गई है।
कंपनी ने 2024 में अपने शेयरहोल्डर्स को 3 डिविडेंड दिए। इसमें 0.30 रुपये के दो अंतरिम डिविडेंड (Dividend) शामिल है। कंपनी ने 2023 में भी अंतिम डिविडेंड के रूप में हर शेयर पर 0.50 रुपये दिए थे।
ग्रेटेक्स कॉरपोरेट के शेयरों ने पिछले तीन साल में 5452% का तगड़ा रिटर्न दिया है। पिछले एक महीने में शेयर 108.62% चढ़ा है। तीन और छह महीने में शेयर में क्रमश: 38.67% और 126.19% की तेजी आई है। एक साल में शेयर 194.60% चढ़ा है। स्टॉक का 52 वीक हाई 875 रुपये और 52 वीक लो 355 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 664.89 करोड़ रुपये है।