Stock Market Today: एशियाई बाजारों में तेजी के बीच भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को लगातार तीसरे ट्रेडिंग सेशन में बढ़त में रहा और सेंसेक्स 63 अंक की मामूली बढ़त लेकर बंद हुआ।
निवेशक IT सेक्टर की टॉप दो कंपनी TCS और Infosys के तीसरी तिमाही के नतीजों से पहले सतर्क रुख अपना रहे हैं। इन दोनों कंपनियों के फाइनेंशल नतीजे आज जारी होंगे।
तीस शेयरों पर आधारित BSE Sensex आज तेजी के साथ 71,907.75 पर खुला और कारोबार के दौरान यह 71,999.47 तक गया। अंत में सेंसेक्स 0.09 प्रतिशत या 63.47 अंक की मामूली बढ़त लेकर 71,721.18 के स्तर पर बंद हुआ।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का Nifty-50 भी 0.13 फीसदी या 28.50 अंक बढ़कर 21,647.20 पर बंद हुआ। निफ्टी-50 की 25 कंपनियों के शेयर हरे और 24 के लाल निशान में बंद हुए जबकि एक शेयर में कोई घटबढ़ नहीं हुई।
Top Gainers
सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में सबसे ज्यादा तेजी आई। RIL का शेयर आज 2.58 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। साथ ही अल्ट्राटेक सीमेंट, Axis बैंक, IndusInd बैंक, पावर ग्रिड, Tata मोटर्स, टेक महिंद्रा और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर प्रॉफिट में बंद हुए।
Top Losers
दूसरी तरफ, इंफोसिस समेत हिंदुस्तान यूनिलीवर, विप्रो, लार्सन एंड टुब्रो और नेस्ले के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।
वैश्विक बाजारों का क्या हाल ?
एशियाई बाजारों में टोक्यो, शंघाई और हांगकांग लाभ के साथ बंद हुए जबकि सियोल गिरावट के साथ बंद हुआ। यूरोपीय बाजार बढ़त पर कारोबार कर रहे थे। बुधवार को अमेरिकी बाजार पॉजिटिव रुख में बंद हुए।
FIIs ने बेचीं इक्विटी
स्टॉक एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) का बिकवाली का सिलसिला जारी है। उन्होंने बुधवार को 1,721.35 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।
इससे पहले बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 271.50 अंक या 0.38 प्रतिशत बढ़कर 71,657.71 पर बंद हुआ। निफ्टी 73.85 अंक या 0.34 प्रतिशत बढ़कर 21,618.70 पर पहुंच गया।
कैसी रहेगी बाजार की चाल ?
अमेरिका के महंगाई के आंकड़ों की घोषणा और घरेलू मेक्रो इकोनॉमिक आंकड़ों से पहले निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं।