facebookmetapixel
रेट कट का असर! बैंकिंग, ऑटो और रियल एस्टेट शेयरों में ताबड़तोड़ खरीदारीTest Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासा

D-Mart के राधाकिशन दमानी ने इस सिगरेट कंपनी के खरीदे 2.22 लाख स्टॉक, रॉकेट की रफ्तार से भागे शेयर

भारत के अरबपति उद्योगपतियों की लिस्ट में टॉप 5 में शुमार राधाकृष्ण दमानी के अलावा SBI Mutual Fund ने भी VST Industries के 225,000 शेयरों की खरीदारी की।

Last Updated- January 03, 2024 | 4:52 PM IST
D-Mart's Damani tops list of '200 Self-Made Entrepreneurs Of Millennia'

सिगरेट बनाने और बेचने वाली हैदराबाद की कंपनी VST Industries (वजीर सुल्तान टोबैको कंपनी लिमिटेड) के शेयरों ने आज यानी 3 जनवरी को इंट्रा डे में भारी उछाल दर्ज की और कंपनी के शेयर दो दिन के भीतर 28 फीसदी तक उछल गए। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि डी-मार्ट के फाउंडर राधाकिशन शिवकिशन दमानी ने VST Industries के 222,935 इक्विटी शेयरों को खरीद लिया। यह कंपनी के कुल शेयरों का 1.4 फीसदी बैठता है।

SBI MF ने भी खरीदी हिस्सेदारी

भारत के अरबपति उद्योगपतियों की लिस्ट में टॉप 5 में शुमार राधाकृष्ण दमानी के अलावा एसबीआई म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund) ने भी VST Industries के 225,000 शेयरों की खरीदारी की। BSE के डेटा से पता चलता है कि SBI MF ने 3,390 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से शेयर खरीदे हैं।

इस बीच, वीएसटी इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज शानदार उछाल देखने को मिला और इसके शेयर इंट्रा-डे ट्रेड में BSE पर 6.5 फीसदी का छलांग लगाते हुए करीब 4 साल के उच्चतम स्तर 4,328 रुपये पर पहुंच गए।

चढ़ा बाजार

राधाकिशन दमानी और SBI MF के निवेश के बाद कमजोर बाजार में इंट्रां डे के दौरान पिछले दो दिनों में 28 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। म्यूचुअल फंड ने भी ओपन मार्केट के जरिए कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाई।

BSE डेटा के मुताबिक, दमानी ने VST Industries के शेयर 3,390 रुपये प्रति शेयर की एवरेज प्राइस पर खरीदे। एवेन्यू सुपरमार्ट्स के प्रमोटर यानी दमानी की उनकी डेरिव ट्रेडिंग (Derive Trading ) और ब्राइट स्टार (Bright Star ) के जरिये पहले से ही वीएसटी इंडस्ट्रीज में 30.7 फीसदी हिस्सेदारी है। आज की खरीदारी के बाद यह बढ़कर 32.14 फीसदी हो गई।

दो म्यूचुअल फंड ने बेची हिस्सेदारी?

BSE डेटा से पता चलता है दो म्यूचुअल फंड, HDFC Mutual Fund (200,000 शेयर) और DSP Mutual Fund (250,000 शेयर) ने सामूहिक रूप से VST Industries में 450,000 शेयर या 2.9 फीसदी हिस्सेदारी बेची है।

गिरावट के साथ बंद हुए शेयर

इंट्रा-डे में भले ही कंपनी के शेयरों में भारी उछाल देखने को मिला हो, लोकिन मार्केट क्लोजिंग के समय इसके शेयरों में मामूली गिरावट देखने को मिली। BSE पर इसके शेयर 1.10 फीसदी की गिरावट के साथ 4020.65 रुपये पर बंद हुए। हालांकि यह 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर के करीब है। VST Industries के शेयरों ने 1 जनवरी, 2024 यानी साल के पहले ही दिन 4,328.45 रुपये के साथ अपना उच्चतम स्तर दर्ज किया था।

First Published - January 3, 2024 | 4:52 PM IST

संबंधित पोस्ट