Defence PSU Stock BEL share: एरोस्पेस और रक्षा कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के शेयरों में मंगलवार (8 अप्रैल) को जोरदार तेजी देखी गई। डिफेन्स पीएसयू कंपनी के शेयर बीएसई (BSE) पर शुरुआती कारोबार में 5.38 प्रतिशत तक चढ़कर 287.85 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) को रक्षा मंत्रालय (Defence Ministry) से 2,210 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है। ऑर्डर के तहत भारतीय वायु सेना (IAF) के Mi 17 V5 हेलीकॉप्टरों के लिए इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर (EW) सूट की सप्लाई की जाएगी।
BEL ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया, ”भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने रक्षा मंत्रालय के साथ 2,210 करोड़ रुपये (टैक्स को छोड़कर) के मूल्य का एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। इसमें भारतीय वायु सेना के Mi 17 V5 हेलीकॉप्टरों के लिए EW सूट की सप्लाई की जाएगी।”
BEL के अनुसार, ये सिस्टम स्वदेशी रूप से CASDIC और DRDO द्वारा डिज़ाइन और विकसित किए गए हैं। इनकी मेन्यूफेक्चरिंग भारत इलेक्ट्रॉनिक्स द्वारा की जायेगी। इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर (EW) सूट एक रडार वार्निंग रिसीवर (RWR), मिसाइल अप्रोच वार्निंग सिस्टम (MAWS) और काउंटर मेजर डिस्पेंसिंग सिस्टम (CMDS) से लैंस है। ये हेलीकॉप्टरों की कॉम्बैट सेफ्टी को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाने और प्रभावी काउंटरमेजर प्रदान करने में अहम रोल निभाता है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने कहा कि इस समझौते के साथ अब तक उसने वर्तमान वित्त वर्ष (FY26) में कुल 2,803 करोड़ रुपये के आदेश प्राप्त किए हैं।
BEL ने वित्त वर्ष 2025 (Q3FY25) की तीसरी तिमाही में मजबूत परिणामों का एलान किया था। कंपनी का Q3FY25 का मुनाफा सालाना आधार पर 52.5 प्रतिशत बढ़कर 1,311 करोड़ रुपये रहा था। जबकि Q3FY24 में यह 859.6 करोड़ रुपये था। मजबूत परिचालन प्रदर्शन और हैल्दी ऑर्डर बुक के कारण कंपनी के मुनाफे में वृद्धि देखने को मिली थी।