Elitecon International Stock Split: तंबाकू और उससे जुड़े उत्पाद बनाने की मशहूर छोटी पूंजी वाली कंपनी एलिटकॉन इंटरनेशनल ने अपने शेयरधारकों के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। BSE पर लिस्टेड इस कंपनी ने अपने इक्विटी शेयरों के विभाजन (स्टॉक स्प्लिट) का ऐलान किया है। 8,358 करोड़ रुपये की बाजार पूंजी वाली इस कंपनी के लिए यह पहला स्टॉक स्प्लिट है, जिसके तहत शेयरों का अनुपात और रिकॉर्ड तारीख भी निर्धारित कर दी गई है। इस कदम से कंपनी अपने शेयरों को छोटे निवेशकों के लिए और आकर्षक बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है।
कंपनी ने 13 जून 2025 को एक एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए बताया कि उसके बोर्ड ने 10:1 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट को हरी झंडी दे दी है। इसका अर्थ है कि 10 रुपये अंकित मूल्य वाला एक शेयर अब 1 रुपये अंकित मूल्य के 10 नए शेयरों में परिवर्तित हो जाएगा। इस कॉरपोरेट एक्शन में हिस्सा लेने वाले शेयरधारकों की पात्रता तय करने के लिए कंपनी ने 25 जून 2025 (बुधवार) को रिकॉर्ड तारीख घोषित की है। फाइलिंग में यह भी उल्लेख किया गया कि यह निर्णय 2 जून 2025 को आयोजित असाधारण आम बैठक में शेयरधारकों की सहमति के बाद लिया गया है।
गौरतलब है कि स्टॉक स्प्लिट का मुख्य लक्ष्य शेयरों की कीमत को कम करना है, ताकि छोटे व्यापारी और सामान्य निवेशक आसानी से इन्हें खरीद सकें। इस प्रक्रिया के लागू होने के बाद शेयरों की बाजार कीमत भी विभाजन के अनुपात के अनुसार समायोजित हो जाएगी। शुक्रवार, 13 जून 2025 को एलिटकॉन इंटरनेशनल के शेयर NSE पर 522.90 रुपये पर बंद हुए, जिसमें मामूली गिरावट देखी गई। इस घोषणा से बाजार में कंपनी के शेयरों को लेकर निवेशकों की उत्सुकता बढ़ने की उम्मीद है।