facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Fertilizer stocks: मानसून और GST की खुशनुमा उम्मीद से झूमे खाद कंपनियों के शेयर

22 जून को जीएसटी परिषद की बैठक होने वाली है। संभावना जताई जा रही है कि फर्टिलाइजर से जुड़े कंपनियों के लिए जीएसटी से बाहर करने पर फैसला लिया जा सकता है।

Last Updated- June 19, 2024 | 6:03 PM IST
availability of fertilizers at affordable prices despite recent geo-political situations due to Russia - Ukraine war

मानसून के रफ्तार पकड़ने की आस और 22 जून को जीएसटी परिषद (GST Council) की बैठक में खाद एवं उर्वरक (Fertilizer) कंपनियों को जीएसटी से राहत मिलने की उम्मीद ने फर्टिलाइजर कंपनियों के शेयरों में नई ऊर्जा भर दी। बुधवार को फर्टिलाइजर्स जुड़ी कंपनियों के शेयर करीब 13 फीसदी तक चढ़ गए, जबकि इस महीने इन कंपनियों के शेयरों 40 फीसदी से अधिक ऊंचाई की उड़ान भर चुके हैं।

उत्तर भारत के अधिकांश राज्य भीषण गर्मी से भले ही परेशान हो लेकिन देश के कई राज्यों में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। बाकी हिस्सों में मानसून के जल्द सक्रिय होने की भविष्यवाणी की जा रही है।

मौसम विभाग इस साल सामान्य से बेहतर मानसून रहने की भविष्यवाणी जून महीने के पहले ही कर चुका है। देश भर में मानसूनी बारिश अभी तक शुरु नहीं हुई लेकिन शेयर बाजार में फर्टिलाइजर कंपनियों के शेयर बेहतर मानसून की उम्मीद में झूम रहे हैं।

मानसून की आस में झूमते शेयर

मौसम विभाग ने मई महीने में समय पर मानसून आने की भविष्यवाणी की थी। मानसून के जोर पकड़ने से भी खाद एवं उर्वरक कंपनियों के शेयर चमके हैं। मानसून के सक्रिय होने से खाद की मांग बढ़ने की उम्मीद है। इस महीने अभी तक खाद कंपनियों के शेयर 40 फीसदी से भी ज्यादा चमक चुके हैं।

एक जून से 19 जून तक सबसे ज्यादा भागीरथ केमिकल्स (Bhagirath Chemicals) के शेयर 40.4 फीसदी चढ़े। इसके अलावा इंसेक्टिसाइड इंडिया के शेयर 33.6 फीसदी, नागार्जुन फर्टिलाइजर्स 30.3 फीसदी, टाटा ग्रुप का रैलीज इंडिया 27.5 फीसदी, धानुका एग्रीटेक 23 फीसदी, नेशनल फर्टिलाइजर्स 22.9 फीसदी और कोरोमंडल इंटरनेशनल के शेयरों में 20.4 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।

जीएसटी से बाहर होने की उम्मीद से गदगद

22 जून को जीएसटी परिषद की बैठक (GST Council Meet) होने वाली है। संभावना जताई जा रही है कि फर्टिलाइजर से जुड़े कंपनियों के लिए जीएसटी से बाहर करने पर फैसला लिया जा सकता है। फिलहाल फर्टिलाइजर पर 5 फीसदी जीएसटी लगती है। जीएसटी से राहत मिलने की खबर से बुधवार को खाद कंपनियों के शेयर झूम उठे।

खेतान केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर 12.6 फीसदी, राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स 6.9 फीसदी, चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स 6.7 फीसदी, पंजाब केमिकल्स 5.9 फीसदी, नेशनल फर्टिलाइजर 4.7 फीसदी की तेजी देखने को मिली।

कारोबारी सत्र में दीपक फर्टिलाइजर एंड पेट्रोकेमिकल्स, कोरोमंडल इंटरनेशनल, प्रदीप फास्फोरस, गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स और मंगलौर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर जैसे शेयर्स में चार फीसदी लेकर के सात फ़ीसदी तक की तेजी देखने को मिली।

सरकार चाल से उछले फर्टिलाइजर शेयर

नई सरकार ने कामकाज संभालते ही किसान और कृषि पर खास ध्यान देना शुरु किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कामकाज संभालते ही सबसे पहले 17वीं किसान निधि की फाइल पर हस्ताक्षर किये। इसके तहत 9.3 करोड़ किसानों को 20 हजार करोड़ रुपये बांटे गए। मानसून के जोर पकड़ने से भी खाद एवं उर्वरक कंपनियों के शेयर चमके हैं। अच्छे मानसून से खाद की मांग बढ़ने की उम्मीद है।

Fertilisers & Agro Chemicals
Change (%)
As on June 19 Price ( in Rs) 1D MTD
Bhagiradha Chemicals 268.2 -2.2 40.4
Insecticides India 707.6 5.3 33.6
Nagarjuna Fertilizers 13.2 1.5 30.3
Rallis India 328.1 1.0 27.5
Heranba Industries 367.0 3.3 24.9
Dhanuka Agritech 1575.1 2.3 23.8
Bayer CropScience 6168.0 1.1 23.2
National Fertilizers 125.9 4.7 22.9
Zuari Agro Chemicals 203.1 1.5 20.6
Coromandel International 1573.4 2.8 20.4
Source Bloomberg
Compiled by BS Research Bureau

First Published - June 19, 2024 | 6:03 PM IST

संबंधित पोस्ट