facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

भूराजनीतिक जो​खिम और मांग की चिंता का असर, पहली छमाही में देसी उद्योग जगत की आय पर दबाव?

साल 2025 की दूसरी छमाही में बेहतर आय का माहौल देखने को मिल सकता है, जिसे ऋण की कम लागत से मदद मिलेगी और जो घटती महंगाई, बढ़ती खर्च योग्य आय और त्योहारी सीजन से संभव होगी।

Last Updated- June 27, 2025 | 10:39 PM IST
Indian Inc Earning

कैलेंडर वर्ष 2025 की पहली छमाही में कमजोर घरेलू मांग और वैश्विक वृद्धि की चुनौतियों से जूझने के बाद भारतीय उद्योग जगत दूसरी छमाही में कमाई में मामूली सुधार की उम्मीद कर रहा है। विश्लेषकों के अनुसार साल 2025 की दूसरी छमाही में बेहतर आय का माहौल देखने को मिल सकता है, जिसे ऋण की कम लागत से मदद मिलेगी और जो घटती महंगाई, बढ़ती खर्च योग्य आय और त्योहारी सीजन से संभव होगी।

सेंट्रम में फंड मैनेजमेंट (पीएमएस और इक्विटी एडवाइजरी) के प्रमुख मनीष जैन ने कहा, ‘आयकर दरों में कमी के साथ-साथ भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के ब्याज दरों और नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) में कमी करने से भारतीय अर्थव्यवस्था को अनुकूल नीतिगत समर्थन मिला है। इसलिए, बेहतर व्यवस्थागत तरलता वित्त वर्ष 2026 की दूसरी और तीसरी तिमाही (कैलेंडर वर्ष 2025 की दूसरी छमाही) में कॉरपोरेट आय वृद्धि में मददगार होगी।’

Also Read: GDP का 1.3% अधिशेष: सेवा निर्यात ने बढ़ाया दम, चालू खाते में भारत को $13.5 अरब का सरप्लस

पहली छमाही का प्रदर्शन

नुवामा इंस्टीट्यूशनल इ​क्विटीज के विश्लेषण से पता चलता है कि कैलेंडर वर्ष 2025 की पहली तिमाही में बीएसई-500 कंपनियों (तेल विपणन कंपनियों को छोड़कर) के राजस्व में लगातार कमजोरी के बावजूद शुद्ध मुनाफा वृद्धि सालाना आधार पर 10 फीसदी तक बढ़ी।

ब्रोकरेज के अनुसार यह सुधार लागत को तर्कसंगत बनाने और निचले आधार की वजह से संभव हुआ। जहां धातु, दूरसंचार, रसायन और सीमेंट कंपनियों की शुद्ध मुनाफा वृद्धि में इजाफा हुआ, वहीं पीएसयू बैंकों और उद्योगों की वृ​द्धि की रफ्तार धीमी रही।

बाजार पूंजीकरण के लिहाज से स्मॉलकैप और मिडकैप कंपनियों ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में मुनाफा वृद्धि में सुधार दर्ज किया। इस तरह वित्त वर्ष 2025 के 9 महीनों में उनके कमजोर प्रदर्शन की इससे भरपाई हो गई। हालांकि अप्रैल-जून तिमाही समाप्त होनी बाकी है। लेकिन येस सिक्योरिटीज के विश्लेषकों को इस दौरान निफ्टी आय में कुछ नरमी का अनुमान है। येस सिक्योरिटीज ने वित्त वर्ष 2026 में निफ्टी-50 का ईपीएस 1,164 रुपये रहने का अनुमान जताया है,जो मार्च 2025 के आ​खिर में जताए गए 1,177 रुपये के अनुमान से कम है।

सेक्टरों पर नजर

फिस्डम के शोध प्रमुख नीरव करकेरा का मानना है कि घरेलू खपत से जुड़े सेक्टर आगे बेहतर कमाई करा सकते हैं जबकि निर्यात-केंद्रित क्षेत्र पीछे रह सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘कंज्यूमर स्टेपल, डिजिटल-फर्स्ट कंज्यूमर ब्रांड, दूरसंचार, एफएमसीजी और गैर-ऋण वित्तीय सेवा जैसे घरेलू मांग आधारित सेक्टरों के लिए सकारात्मक बदलाव हो सकता है। पूंजीगत वस्तु, निर्माण सामग्री, बिजली और रक्षा क्षेत्र से जुड़े प्रमुख सेगमेंट भी अवसर मुहैया करते हैं, लेकिन इनमें चयन पर बहुत ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।’

Also Read: शेयरों में कृत्रिम उछाल और दाम बढ़ने के बाद बेचने का मामला : सेबी ने चलाया तलाशी व जब्ती अभियान

इसके विपरीत सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवाएं और ऑटो एंसिलियरी जैसे सेक्टर (जहां निर्यात का जोखिम अपेक्षाकृत अधिक है) मौजूदा वैश्विक आर्थिक और भूराजनीतिक अनिश्चितताओं और कमजोर मांग के माहौल में लंबे समय तक आय संबंधी चुनौतियों का सामना कर सकते हैं।

सेंट्रम के मनीष जैन को भी उम्मीद है कि कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी, एनबीएफसी, औद्योगिक, धातु, सीमेंट, रक्षा और दूरसंचार सेक्टर बेहतर आय वृद्धि दर्ज करेंगे, जबकि ऑटोमोबाइल और टेक्नॉलजी से निराशा हाथ लग सकती है।

केयरएज रेटिंग्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है, ‘आने वाली तिमाहियों में कॉरपोरेट जगत का समूचा प्रदर्शन वैश्विक विकास परिदृश्य के स्पष्ट होने और भू-राजनीतिक तनाव, व्यापार नीति संबं​धित अनिश्चितताओं तथा कमोडिटी की कीमतों के झटकों से जुड़े किसी भी बाहरी जोखिम पर निर्भर करेगा। जहां कम ब्याज दरें एक सहायक कारक होंगी, वहीं आने वाली तिमाहियों में संपूर्ण कॉरपोरेट प्रदर्शन में घरेलू मांग की स्थिति महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।’

First Published - June 27, 2025 | 10:34 PM IST

संबंधित पोस्ट