भारत सरकार की कंपनी हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (HUDCO) ने बीते शुक्रवार को मध्य प्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड (MPUDCL) के साथ एक बड़ा करार किया। इस मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) के तहत HUDCO अगले पांच सालों में मध्य प्रदेश में हाउसिंग और बुनियादी ढांचे की परियोजनाओं के लिए 1 लाख करोड़ रुपये की वित्तीय मदद देगी। इस करार के तहत कंपनी न सिर्फ पैसा देगी, बल्कि परियोजनाओं को सुचारू रूप से लागू करने के लिए कंसल्टेंसी सेवाएं और निर्माण में भी मदद करेगी।
इस समझौते पर हस्ताक्षर समारोह इंदौर में हुआ, जिसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, शहरी विकास और आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और HUDCO के CMD संजय कुलश्रेष्ठ समेत कई बड़े अधिकारी मौजूद थे। यह करार मध्य प्रदेश में शहरी विकास और आवासीय परियोजनाओं को नई गति देगा, जिससे राज्य के शहरों में बेहतर सुविधाएं और आवास उपलब्ध हो सकेंगे।
HUDCO ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इस दौरान कंपनी का कुल मुनाफा पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 4 फीसदी बढ़कर 728 करोड़ रुपये रहा था। अगर बात नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) की करें तो उसमें 26 फीसदी की जोरदार उछाल देखी गई थी, जो 761 करोड़ से बढ़कर 962 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी की एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) में भी 35 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जो कंपनी के 30 फीसदी के अनुमान से ज्यादा है। नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 3.22 फीसदी रहा, जो कंपनी के 3.2 फीसदी के लक्ष्य से थोड़ा अधिक था।
कंपनी की एसेट क्वालिटी में भी सुधार देखा गया था। कंपनी का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (GNPA) 2.71 फीसदी से घटकर 1.67 फीसदी हो गया, जबकि नेट NPA 0.36 फीसदी से कम होकर 0.25 फीसदी पर आ गया था। इसके अलावा, HUDCO के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 1.05 रुपये प्रति शेयर (10 रुपये अंकित मूल्य) के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की थी। यह डिविडेंड आगामी वार्षिक आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन होगा।
अगर बात शेयर मार्केट में कंपनी के परफॉर्मेंस की करें तो शुक्रवार को HUDCO के शेयर BSE पर 0.28 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 230.65 रुपये पर बंद हुए थे। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैपिटलाइजेशन 46,200 करोड़ रुपये है।