facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

वै​श्विक निवेशकों के रडार पर भारतीय बाजार: डिप्टी CIO, एएसके इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स

Last Updated- May 14, 2023 | 8:35 PM IST
India is back with a bang in the minds of international investors : CIO, ASK Investment Managers

पिछले कुछ सप्ताह भारतीय शेयर बाजारों के लिए अच्छे रहे हैं। एएसके इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स (ASK Investment Managers) के उप मुख्य निवेश अ​धिकारी सुमित जैन ने पुनीत वाधवा के साथ बातचीत में कहा कि भारतीय इ​क्विटी बाजारों को घरेलू अर्थव्यवस्था में सुधार की मदद से शानदार आय परिदृश्य से ताकत मिली है। पेश हैं उनसे हुई बातचीत के मुख्य अंश:

क्या मुद्रास्फीति की चुनौती और दर वृ​द्धि चक्र वै​श्विक तौर पर है, या बाजार इन्हें लेकर ज्यादा आश्वस्त हैं?

भारत और दुनियाभर में ताजा ऊंचे स्तरों से मुद्रास्फीति में अब नरमी आई है। ऊंची मुद्रास्फीति की चाल कमजोर पड़ने लगी है। वै​श्विक तौर पर, जिंस कीमतें (ऊर्जा समेत) अपने ऊंचे स्तरों से नीचे आई हैं। आपूर्ति श्रृंखला (सप्लाई चेन) को लेकर हालात तेजी से सामान्य हुए हैं, और कृ​षिगत कीमतें भी अपने ऊंचे स्तरों से नीचे आ रही हैं। हम सेवा संबं​धित मुद्रास्फीति में भी नरमी दर्ज कर सकते हैं।

क्या भारतीय इ​क्विटी बाजार अपने प्रतिस्प​र्धियों को मात देने में सक्षम होंगे?

शानदार प्रदर्शन के बाद, भारत ने वर्ष के शुरू में उभरते बाजारों (EM) के मुकाबले कमजोरी दर्ज की। गिरावट की रफ्तार अब काफी धीमी पड़ी है और भारत फिर से अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को भा रहा है। भारतीय बाजारों में बीच बीच में गिरावट के साथ साथ भारतीय उद्योग जगत द्वारा लगातार आय वृद्धि और ईएम में तेजी से मूल्यांकन वृद्धि में कमी आई है।

घरेलू संस्थागत निवेशक विदेशी संस्थागत निवेशकों की बड़ी भागीदारी के अभाव में बाजारों को कब तक ताकत प्रदान करते रहेंगे?

निफ्टी का 12 महीने की PE ऊंचे स्तरों से करीब 23 प्रतिशत नीचे है और यह ऐतिहासिक औसत के अनुरूप है। भारतीय इ​क्विटी बाजारों को घरेलू अर्थव्यवस्था (वित्तीय और खपत सेगमेंट मुख्य लाभार्थी होंगे) में मजबूती की वजह से समर्थन मिल सकता है, भले ही वै​श्विक वृद्धि की राह चुनौतीपूर्ण (भारतीय आईटी कंपनियों के लिए कमजोर वृद्धि परिदृश्य को देखते हुए) बनी हुई है।

Also read: निवेशक एसेट अलोकेशन पर करें फोकस, रिटर्न के पीछे भागना फायदेमंद नहीं : MD, इ​क्विरस वेल्थ

क्या भारतीय बाजार प्रतिस्प​र्धियों के मुकाबले महंगे हैं?

अपने प्रतिस्प​र्धियों के मुकाबले भारतीय बाजारों का महंगा मूल्यांकन यहां मजबूत वित्तीय और नीतिगत परिवेश की वजह से है। समावेशी विकास की दिशा में भारत की बेहतर जनसांख्यिकी प्रोफाइल और नीतिगत फोकस को ध्यान में रखते हुए भारत द्वारा अनुमानित विकास संभावनाएं लंबी अव​धि से जुड़ी हैं। जहां कई सामयिक कारक अल्पाव​धि में योगदान दे सकते हैं, वहीं दीर्घाव​धि आय परिदृश्य मजबूत बना हुआ है। भारतीय बाजारों को प्रतिस्प​र्धियों के मुकाबले मूल्यांकन पर ध्यान देना चाहिए।

पिछले 6-12 महीनों के दौरान आपकी निवेश रणनीति कैसी रही?

हमने वै​श्विक वृद्धि के मुकाबले भारत की वृद्धि की संभावना पर ज्यादा ध्यान दिया है। हमारे निवेशक उन व्यवसायों पर ध्यान दे रहे हैं जिन्हें इससे (वृद्धि की गुणवत्ता) फायदा हो सकता है। जिन क्षेत्रों का प्रदर्शन अच्छा रहने की संभावना है, उनमें भारत में तेज निर्माण के लाभार्थी, रसायन आदि जैसी आपूर्ति श्रृंखलाएं शामिल हैं।

Also read: बाजार हलचल: 21,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहा अदाणी ग्रुप, चढ़ सकते हैं शेयर

उपभोक्ता व्यवसायों को प्रीमियमाइजेशन ट्रेंड यानी महंगी उत्पाद पेशकशों का लाभ मिल सकता है। जिंस कीमतों में गिरावट से मार्जिन पर सकारात्मक असर को बढ़ावा मिलेगा। आय अनुमानों में कमी आई है, खासकर आईटी क्षेत्र में। बैंकों की परिसंप​त्ति गुणवत्ता, ऋण वृद्धि में तेजी, शुद्ध ब्याज मार्जिन में सुधार, और शहरी मांग में मजबूती (ग्रामीण मांग में सुस्ती के बावजूद) को देखते हुए भारतीय उद्योग जगत का आय परिदृश्य उचित नजर आ रहा है।

First Published - May 14, 2023 | 8:35 PM IST

संबंधित पोस्ट