Sharekhan Stocks Pick: मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। इससे पहले, सोमवार के कारोबारी सेशन में बाजार बीते पांच दिन की गिरावट से रिकवरी करते हुए अच्छी तेजी के साथ सेटल हुए थे। आज सेंसेक्स (BSE Sensex) 167 अंक की बढ़त लेकर 78,707.37 पर खुला। पिछले ट्रेडिंग सेशन में यह 78,540 पर बंद हुआ था। ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों की बात करें, तो एशियाई बाजारों में हांगकांग का हेंगसेंग और चीन का शंघाई कम्पोजिट हरे निशान में थे। जबकि, जापान का निक्केई 0.33 फीसदी फिसल गया। वहीं, अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को चढ़कर बंद हुए।
बाजार में जारी इस उठापटक के बीच निवेश के लिए चुनिंदा शेयर आकर्षक नजर आ रहे हैं। बाजारों के मौजूदा मूड-माहौल के बीच ब्रोकरेज फर्म मिराए एसेट शेयरखान (Mirae Asset Sharekhan) ने मंगलवार के अपने फंडामेंटल अपडेट में Tata Power, Tata Motors, Kirloskar Oil, TCI, BEL को चुना है। इन स्टॉक्स में BUY की सलाह दी है। इन स्टॉक्स में शेयरधारकों को अगले एक साल में 57 फीसदी तक का दमदार रिटर्न मिल सकता है।
टाटा ग्रुप के पावर स्टॉक Tata Power पर ब्रोकरेज ने खरीदारी की सलाह के साथ 540 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है। सोमवार (23 दिसंबर) को स्टॉक का भाव 399 रुपये पर था। इस भाव से यह शेयर अगले एक साल में करीब 35 फीसदी रिटर्न दे सकता है।
टाटा ग्रुप के ही दिग्गज स्टॉक Tata Motors पर 1099 रुपये का टारगेट है। खरीदारी की सलाह है। यह शेयर सोमवार को 722 रुपये पर सेटल हुआ था। इस तरह, मौजूदा लेवल से यह स्टॉक 52 फीसदी से ज्यादा का अपसाइड दिख सकता है।
Kirloskar Oil के लिए ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ 1593 रुपये का टारगेट रखा है। सोमवार को इस शेयर का भाव 1014 रुपये था। मौजूदा भाव से स्टॉक में निवेशकों को 57 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।
TCI पर खरीदारी की सलाह है। प्रति शेयर 1400 रुपये का टारगेट है। सोमवार को स्टॉक 1104 रुपये पर सेटल हुआ था। इस तरह करंट भाव से यह शेयर 27 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दे सकता है।
सरकारी डिफेंस स्टॉक BEL के लिए ब्रोकरेज ने 380 रुपये का टारगेट रखा है। खरीदारी की सलाह बरकरार है। बीते कारोबारी सेशन यह डिफेंस शेयर 294 पर बंद हुआ था। यहां से शेयर आगे करीब 29 फीसदी की तेजी दिखा सकता है।
(डिस्क्लमेर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)