Krystal Integrated Services IPO: क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज (Krystal Integrated Services) का आईपीओ 14 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया था और कल यानी 18 मार्च आखिरी दिन है। जिन निवेशकों ने इस इश्यू में अभी तर पैसा नहीं लगाया है वह कल सोमवार तक इसकों सब्सक्राइब कर सकते हैं।
बता दें अब तक इस आईपीओ को 0.72 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है। आईपीओ सब्सक्रिप्शन का आखिरी दिन आने से पहले हम आपको इससे जुड़ी जरूरी बातें बता रहे हैं।
क्या है प्राइस बैंड?
Krystal Integrated Services ने आईपीओ का प्राइस बैंड 680-715 तय किया है।
किसकी कितना हिस्सेदारी?
कंपनी में क्रिस्टल फैमिली होल्डिंग्स की 100 फीसदी की हिस्सेदारी है।
क्या है आईपीओ साइज?
कंपनी के आईपीओ का साइज़ 300 करोड़ रुपए का होगा। इसमें फ्रेश इश्यू से लेकर ऑफर फॉर सेल तक शामिल है। कंपनी आईपीओ के तहत कंपनी 175 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी। इसके अलावा प्रवर्तक क्रिस्टल फैमिली होल्डिंग्स प्राइवेट लि. 17.5 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) लाएगी।
जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल?
कंपनी आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कर्ज भुगतान, कार्यशील पूंजी की जरूरतों, नई मशीनरी की खरीद के लिए पूंजीगत व्यय और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा।
रिजर्व हिस्सा
मुंबई स्थित कंपनी ने अपने इश्यू साइज का आधा हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए, 15 प्रतिशत गैर-संस्थागत निवेशकों (NII)के लिए और बाकी का 35 प्रतिशत खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व रखा है।
जानें कंपनी के बारे में-
Krystal Integrated Services एक अग्रणी एकीकृत सुविधा प्रबंधन सेवा कंपनी है जो स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा, सार्वजनिक प्रशासन, हवाई अड्डा, रेलवे और मेट्रो बुनियादी ढांचे और खुदरा क्षेत्रों पर केंद्रित है।
*Disclaimer: यहां पर सिर्फ आईपीओ से जुड़ी जानकारी दी गई है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। बिजनेस स्टैंडर्ड सलाह देता है कि निवेशक किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय अवश्य लें।