facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

गिरते बाजार में ये Bank Stock बनाएगा पैसा! Motilal Oswal समेत 4 ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग, ₹200 से कम है शेयर का भाव

मोतीलाल ओसवाल समेत 4 ब्रोकरेज कंपनियों ने फाइनेंशियल सर्विज सेक्टर के शेयर फेडरल बैंक (Federal Bank) को खरीदने की सलाह दी है।

Last Updated- February 24, 2025 | 4:10 PM IST
Bank stock

Stocks to Buy: शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला हफ्ते के पहले दिन सोमवार (24 फरवरी) को भी जारी रहा और प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी50 इंट्राडे ट्रेड में 1-1 प्रतिशत तक फिसल गए। विदेशी निवेशकों (FIIs) के साथ-साथ भूराजनीतिक चिंताओं और कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण बाजार पर दबाव बना हुआ है। हाई वैल्यूएशन, देसी कंपनियों के नरम दिसंबर तिमाही नतीजे और अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर की वजह से बाजार सेंटीमेंट कमजोर बने हुए हैं।

बाजार में कमजोर मूड-माहौल के बीच ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल समेत 4 ब्रोकरेज कंपनियों ने फाइनेंशियल सर्विज सेक्टर के शेयर फेडरल बैंक (Federal Bank) को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोक्रेजीज ने स्टॉक पर 225 रुपये तक का मैक्सिमम टारगेट प्राइस भी दिया है। फेडरल बैंक के शेयर सोमवार (24 फरवरी) को इंट्राडे में 2% तक चढ़ गए।

Federal Bank: मैक्सिमम टारगेट प्राइस 225| रेटिंग BUY| अपसाइड 25%

ब्रोकरेज फर्म सेंट्रम ब्रोकिंग ने फेडरल बैंक पर अपनी ADD रेटिंग को बरकरार रखा है। साथ ही स्टॉक पर 219 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह से शेयर भविष्य में 19% तक का अपसाइड दिखा सकता है। फेडरल बैंक के शेयर शुक्रवार को 180 रुपये के भाव पर बंद हुए थे।

ब्रोकरेज के अनुसार, फेडरल बैंक का स्ट्रेटजिक रोडमैप बड़ा लेकिन महत्वाकांक्षी है। इसमें शॉर्ट टर्म में एग्ज़िक्यूशन रिस्क संभावित उछाल से कहीं अधिक है। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि एग्ज़िक्यूशन और प्रतिस्पर्धी डायनामिक्स पर तस्वीर क्लियर नहीं होने तक वेट एंड वॉच करें।

ब्रोकरेज फर्म आईआईएफएल कैपिटल (IIFL Capital) ने फेडरल बैंक पर अपनी रेटिंग को अपग्रेड कर BUY कर दिया है। ब्रोकरेज ने शेयर पर 218 रुपये का लॉन्ग टर्म टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह शेयर भविष्य में 218 रुपये तक का रिटर्न दे सकता है।

मोतीलाल ओसवाल ने भी फेडरल बैंक पर अपनी रेटिंग को BUY पर बरकरार रखा है। साथ ही स्टॉक पर 225 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह शेयर लॉन्ग टर्म में 25% का रिटर्न दे सकता है।

इसके अलावा ब्रोकरेज कंपनी नुवामा ने भी फेडरल बैंक पर BUY रेटिंग को दोहराया और 215 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह शेयर भविष्य में 20% तक का अपसाइड दिखा सकता है। फेडरल बैंक के शेयर शुक्रवार को 180 रुपये के भाव पर बंद हुए थे।

रेखा झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में शामिल है स्टॉक

फेडरल बैंक का शेयर दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में भी शामिल हैं। उनके पास 34,530,060 इक्विटी शेरोन के साथ स्टॉक में कुल 1.4 फीसदी हिस्सेदारी है। दिसंबर 2024 तक के कॉरपोरेट शेयर होल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, स्टॉक में रेखा झुनझुनवाला की होल्डिंग वैल्यू 628.5 करोड़ रुपये है।

कैसे रहे फेडरल बैंक के Q3 नतीजे

निजी क्षेत्र के फेडरल बैंक का दिसंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट पांच प्रतिशत घटकर 955 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले इसी तिमाही में बैंक ने 1,007 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, समीक्षाधीन तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय बढ़कर 7,725 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 5,593 करोड़ रुपये थी। वित्त वर्ष 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में इंटरेस्ट से इनकम भी बढ़कर 6,809 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 5,730 करोड़ रुपये थी।

एसेट क्वालिटी के मोर्चे पर बैंक का ग्रॉस एनपीए (नॉन-परफॉर्मिंग एसेट) सालाना आधार पर 2.29 प्रतिशत से सुधरकर 1.95 प्रतिशत हो गया। इसी तरह नेट एनपीए 0.64 प्रतिशत से घटकर 0.49 प्रतिशत हो गया।

फेडरल बैंक शेयर हिस्ट्री

फेडरल बैंक के शेयर का प्रदर्शन पिछले एक महीने में लगभग सपाट रहा है। सोमवार (24 फरवरी) को शेयर बीएसई पर इंट्रा डे ट्रेड में1.70% चढ़कर 182.75 रुपये पर कारोबार कर रहा था। वहीं, पिछले तीन महीने में शेयर 12.66% टूट चुका है। हालांकि, पिछले एक साल में शेयर लगभग 20% चढ़ा है। स्टॉक का 52 वीक हाई 217 रुपये जबकि 52 वीक लो 139.80 रुपये है। बीएसई पर बैंक का मार्केट कैप 44,855 करोड़ रुपये है।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - February 24, 2025 | 12:54 PM IST

संबंधित पोस्ट