facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Multibagger Stock: मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो वाले इस शेयर ने 4 महीने में दिया 122% रिटर्न, दो साल में 1100% तक उछाल

Neuland Laboratories Share: Neuland Laboratories एक फार्मा कंपनी है, जो API, कॉम्प्लेक्स इंटरमीडिएट्स और कस्टम मैन्युफैक्चरिंग सॉल्यूशंस सेवाएं प्रदान करती है

Last Updated- October 12, 2024 | 3:47 PM IST
Closing Bell: Stock market returns bullish, Sensex rises 454 points, Nifty also rises; Bank and metal shares shine शेयर बाजार में लौटी तेजी, Sensex 454 अंक चढ़ा, Nifty में भी तेजी; बैंक और मेटल शेयर चमके

Neuland Laboratories Share: मुकुल महावीर अग्रवाल के पोर्टफोलियो वाले स्टॉक- न्यूलैंड लैब्स में पंख लग गए हैं। न्यूलैंड लैब्स का शेयरों में उछाल कंपनी के सितंबर तिमाही (Q2FY25) के मजबूत नतीजों की उम्मीद के कारण हुआ। पिछले चार महीनों में, न्यूलैंड लैब्स के शेयरों में 122% की बढ़ोतरी हुई है। यह तेजी जून 2024 तिमाही (Q1FY25) के शानदार नतीजों के बाद आई। 9 सितंबर 2022 से अब तक, इस शेयर में 1100% यानी 12 गुना का उछाल आया है। इस समय इसका शेयर 1,201 रुपये पर था।

अंतिम कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को BSE पर Neuland Laboratories का शेयर 14,500 के नए हाई लेवल पर पहुंचा। इंट्रा डे ट्रेड में इसके शेयरों में 16% की तेजी आई। हालांकि, शेयर 12.8% की बढ़त के साथ 14,100 रुपये पर बंद हुआ। इसके विपरीत, BSE सेंसेक्स 0.28% गिरकर 81,381 पर बंद हुआ देखने को मिला था।

मुकुल महावीर अग्रवाल का है पोर्टफोलियो

इन्वेस्टर मुकुल महावीर अग्रवाल के पास जून तिमाही के अंत तक Neuland Laboratories में 3.12% हिस्सेदारी यानी 4,00,000 शेयर थे। हालांकि, कंपनी ने सितंबर 2024 तिमाही के लिए शेयरहोल्डिंग पैटर्न का खुलासा अभी तक नहीं किया है।

क्या करती है Neuland Laboratories?

Neuland Laboratories एक फार्मास्युटिकल कंपनी है, जो एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रीडिएंट्स (API), कॉम्प्लेक्स इंटरमीडिएट्स और कस्टम मैन्युफैक्चरिंग सॉल्यूशंस (CMS) सेवाएं प्रदान करती है। कंपनी ने Q1FY25 में अपनी अब तक की सबसे अधिक तिमाही आय (highest-ever quarterly revenue) 444.4 करोड़ रुपये दर्ज की, जिसमें CMS बिजनेस की ग्रोथ ने योगदान दिया। कामकाजी मुनाफा (EBITDA) मार्जिन 28.9% रही, जो Q1FY24 से 174 बेसिस पॉइंट्स (1.74%) अधिक है। वहीं, कंपनी का शुद्ध लाभ ( Neuland Labs net profit) 58% बढ़कर ₹98.3 करोड़ हो गया।

मैनेजमेंट का मानना है कि FY25 में रेवेन्यू ग्रोथ और मार्जिन सामान्य स्तर पर रहेंगे, जबकि कंपनी FY26 से ग्रोथ की रफ्तार फिर से हासिल करने की उम्मीद कर रही है। उन्होंने कहा कि कंपनी के प्रोजेक्ट्स और प्रोडक्ट्स की मजबूत पाइपलाइन इसे लॉन्ग टर्म के लिए CMS बिजनेस में शानदार संभावनाएं प्रदान करती हैं।

मैनेजमेंट ने 1 अगस्त को Q1FY25 के परिणामों की घोषणा करते हुए कहा, ‘जैसे-जैसे हम अपनी परियोजनाओं की पाइपलाइन और नए प्रोजेक्ट्स के फ्लो की वैल्यूएशन करते हैं, हमें CMS बिजनेस की लॉन्ग टर्म के लिए संभावनाओं पर मजबूत विश्वास है। जनरिक ड्रग सब्स्टांसेज (GDS) बिजनेस, क्वालिटी पर ध्यान केंद्रित करने वाले ग्राहकों के साथ हमारी मजबूत नींव पर लगातार आगे बढ़ रहा है, जबकि हमारी R&D टीम हमारे पोर्टफोलियो में जोड़ने के लिए रोमांचक नए मॉलीक्यूल्स पर काम कर रही है।’

इस बीच, CDMO क्षेत्र में API मार्केट का साइज 2024 में 118.09 बिलियन डॉलर होने की संभावना है और यह 2029 तक 178.47 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है। यह वृद्धि 2024 से 2029 तक 8.61% की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) को दर्शाती है।

Neuland Labs ने अपनी FY24 की वार्षिक रिपोर्ट में कहा, “फार्मास्युटिकल उद्योग में CDMOs को अधिक आउटसोर्सिंग करने के ट्रेंड में वृद्धि देखी गई है। यह बदलाव कंपनियों को CDMOs द्वारा प्रदान की जाने वाली विशेषज्ञता, लचीलापन और स्पेशलाइज्ड स्किल का लाभ उठाने की अनुमति देता है। छोटे ड्रग डेवलपर्स से लेकर बड़े फार्मास्युटिकल और बायोफार्मास्युटिकल कंपनियां, जो प्रारंभिक और अंतिम चरण के विकास परियोजनाओं में शामिल हैं, इस आउटसोर्सिंग रणनीति को अपना रही हैं।’

CRISIL रेटिंग्स के अनुसार, विशेष API और CMS से राजस्व में अगले तीन वर्षों में वृद्धि जारी रहेगी, जबकि प्राइम API सेगमेंट का योगदान लगभग 25% पर स्थिर रहने की संभावना है। टॉप फार्मा कंपनियों के साथ बेहतर संबंध और मजबूत R&D क्षमताएं मजबूत ऑपरेटिंग मार्जिन सुनिश्चित करती हैं, ।

रेटिंग एजेंसी ने 27 मार्च, 2024 की अपनी रिपोर्ट में कहा, कंपनी भारत और विदेशों में ग्राहकों को सेवाएं प्रदान करती है। इसका 80% से अधिक राजस्व निर्यात से आता है। CMS बिजनेस में, पूरी आय रेगुलेटेड मार्केट से आती है, जैसे अमेरिका, यूरोप और जापान। भौगोलिक पहुंच (geographic reach) और ग्राहकों की डायवर्सिटी कंपनी के बिजनेस रिस्क प्रोफाइल को समर्थन देना जारी रखेगी।

First Published - October 12, 2024 | 12:25 PM IST

संबंधित पोस्ट