कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन यानी आज शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली। भारतीय बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स इंट्रा-डे ट्रेड में करीब 1 फीसदी बढ़ गए औऱ NSE बेंचमार्क Nifty 50 21,900 के लेवल को पार करते हुए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। जबकि आज बाजार की ओपनिंग 21,773.55 रुपये से हुई थी।
इसके साथ ही BSE Sensex ने भी रिकॉर्ड स्तर दर्ज करते हुए 72720.96 अंक तक पहुंच गया।
कैलेंडर वर्ष की शुरुआत के बाद से, बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है, अक्टूबर के निचले स्तर से तेज उछाल को देखते हुए बाजार के कुछ कारोबारियों ने वैल्यूएशन को लेकर चिंताओं पर संदेह जताया है। इसके अलावा, बढ़ती भूराजनीतिक चिंताओं और भारत में जल्द ही होने वाले लोक चुनावों को देखते हुए निवेशक काफी सतर्क हैं।
IT stocks: आम तौर पर माना जा रहा था कि दिसंबर तिमाही (FY24Q3) के लिए IT सेक्टर की इनकम कमजोर रहेगी। इस बीच, दो बड़ी दिग्गज कंपनियों, इंफोसिस (Infosys) और टीसीएस (TCS) की परफॉर्मेंस कमजोर देखने को मिली। यहां तक कि इंफोसिस ने लगातार तीसरी तिमाही के लिए अपने ग्रोथ गाइडेंस को भी कम कर दिया है। जिससे उम्मीद लगाई जा रही थी वह थी टोटल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू (TCV)।
TCS के लिए Q3 के लिए TCV 8.1 अरब डॉलर रही, जो वित्त वर्ष 23 की तीसरी तिमाही (FY23Q3) में साइन की गई 7.8 अरब डॉलर TCV से 3.8 फीसदी ज्यादा है। इन्फोसिस का 3.2 बिलियन डॉलर का TCV पिछले साल की समान अवधि के 3.3 बिलियन डॉलर से कम था।
इसने ब्रोकरेज को भविष्य की में स्टॉक के पॉजिटिव में रहने की उम्मीद दी है। इसके अलावा, NYSE पर Infy ADR ने नतीजों के बाद 5 फीसदी की बढ़ोतरी की थी, जिसकी घोषणा भारत में गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद की गई थी।
इसी की वजह से आज सुबह, इंफोसिस 4 फीसदी की गिरावट के साथ 1,556 रुपये पर खुला, और हालांकि बाद में बढ़त दर्ज की गई। यह स्टॉक इंट्रा-डे ट्रेड में 1,613 रुपये (8 फीसदी ऊपर) के उच्चतम स्तर को छू चुका है और अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 1,620 रुपये के काफी करीब है। NSE पर 3:10 बजे इसके शेयर 7.72 फीसदी की उछाल के साथ 1,609.50 पर ट्रेड करते देखे गए।
NSE पर TCS के शेयरों की ओपनिंग 3,848.00 रुपये से हुई थी और इंट्रा-डे में इसका स्टॉक 3,905.25 रुपये तक पहुंचकर उच्चतम स्तर को छू लिया था। 3:14 बजे कंपनी के स्टॉक स्टॉक 3.85 फीसदी बढ़कर 3,879.50 रुपये पर ट्रेड करते देखे गए। पिछले कारोबारी दिन में कंपनी के शेयर 3,735.55 रुपये पर बंद हुए थे।
आज कई कंपनियां अपनी तीसरी तिमाही के रिजल्ट्स जारी करेंगी। हालांकि, इससे पहले ही शेयरों की खरीदारी जल्द ही पूरे IT सेक्टर में फैल गई, विप्रो (Wipro) के शेयर 3.90 फीसदी चढ़कर 465.70 पर पहुंच गए और वहीं, एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies ) के शेयरों ने भी 3.68 फीसदी की छलांग लगाते हुए 1,539.40 रुपये पर ट्रेड करने लगे।
DIIs से मिला समर्थन: नए साल के पहले सप्ताह में 7,300 करोड़ रुपये के शेयर बेचने के बाद, घरेलू संस्थागत निवेशक (Domestic Institutional Investors- DIIs) इस सप्ताह नेट बॉयर बन गए, और इस सप्ताह चार कारोबारी सत्रों में अब तक 3,950 करोड़ रुपये के नेट शेयर खरीदे हैं।
Technical: मौजूदा अस्थिरता के बीच, निफ्टी 50 ने बार-बार अपने 20-DMA (डेली मूविंग एवरेज) के आसपास ही ट्रेड करता रही, जिसे वह अंत तक बनाए रखने में कामयाब भी रहा। वर्तमान में, 20-DMA 21,905.15 पर है।
Indian Rupee: हाल के कारोबारी सत्रों में रुपया 83 अंक के आसपास स्थिर रहा है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में दिखाया गया लचीलापन भारत में FII फ्लो को आकर्षित करने में मदद करेगा।