facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

बैंकिंग संकट से बाजार में आई घबराहट, क्रेडिट सुइस-यूबीएस सौदे से थोड़ा संभला बाजार

क्रेडिट सुइस का शेयर करीब 60 फीसदी लुढ़का जबकि यूबीएस में 10 फीसदी की आई गिरावट

Last Updated- March 20, 2023 | 7:26 PM IST
share market, BSE

वै​श्विक ऋणदाता क्रेडिट सुइस और यूबीएस के शेयरों में तेज गिरावट का असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा और प्रमुख सूचकांक 1.6 फीसदी से ज्यादा गिरावट पर बंद हुए। वैश्विक बैंकों के शेयरों में बिकवाली की वजह से प​श्चिमी देशों में बैंकिंग संकट का डर बढ़ गया है। यही वजह है कि निवेशक जो​खिम वाली संप​त्तियों और जिंसों से निवेश निकालकर सुर​क्षित माने जाने वाले बॉन्ड और शेयरों में पैसा लगा रहे हैं। इस बीच यूबीएस समूह द्वारा क्रेडिट सुइस को खरीदने के करार से चिंता थोड़ी कम हुई है। इससे पहले अमेरिका में सिलिकन वैली बैंक के डूबने से वै​श्विक बैंकिंग क्षेत्र पर संकट को लेकर चिंता बढ़ गई थी।

कारोबार के दौरान बेंचमार्क सेंसेक्स 905 अंक तक लुढ़क गया था मगर कारोबार की समा​प्ति पर यह करीब दो-तिहाई नुकसान की भरपाई करते हुए 361 अंक नीचे 57,629 पर बंद हुआ। निफ्टी भी दिन के निचले स्तर से 160 अंक सुधरकर 112 अंक के नुकसान के साथ 17 हजार से नीचे 16,988 पर बंद हुआ।

यूरोपीय बाजारों में सुधार से देसी बाजार को भी दिन के निचले स्तर से काफी हद तक वापसी करने में मदद मिली। यूरोपीय बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी लेकिन बाद में इसमें थोड़ा सुधार हुआ मगर क्रेडिट सुइस और यूबीएस के शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव बना रहा। क्रेडिट सुइस का शेयर करीब 60 फीसदी तक लुढ़क गया था जबकि यूबीएस में करीब 10 फीसदी की गिरावट आई।

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने देसी बाजार में भी बिकवाली जारी रखी। उन्होंने 2,546 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2,876 करोड़ रुपये की लिवाली की, जिससे बाजार को थोड़ा सहारा मिला।

अवेंडस कैपिटल अल्टरनेट स्ट्रैटजीज के मुख्य कार्या​धिकारी एंड्रयू हॉलैंड ने कहा, ‘सभी सोच रहे हैं अगला ​शिकार कौन होगा। यह संकट अमेरिका से यूरोप होते हुए अब ए​शिया में स्थानांतरित हो गया है। क्रेडिट सुइस को लेकर भी लोगों के मन में सवाल हैं कि कंपनी का क्या होगा और उसमें कितने लोग बचेंगे? हर कोई बगलें झांक रहा है। इससे बाजार में उठापटक बनी रहेगी।’

यूबीएस समूह ने क्रेडिट सुइस को खरीदने पर सहमति जताई है। सौदे के अनुसार ​स्विस नैशनल बैंक यूबीएस को 100 अरब फ्रैंक की तरलता प्रदान करेगा जबकि वहां की सरकार संभावित नुकसान के लिए 9 अरब फ्रैंक की गारंटी दे रही है।

प​श्चिमी देशों के केंद्रीय बैंक​ और वित्तीय नीति निर्माता डर के माहौल के बीच निवेशकों का भरोसा बढ़ाने के लिए कदम उठा रहे हैं। फेडरल रिजर्व का गठजोड़ और पांच अन्य केंद्रीय बैंकों ने वै​श्विक वित्तीय प्रणाली में तरलता बढ़ाने के लिए सम​न्वित प्रयासों की घोषणा की है।

निवेशक इसका अंदाज लगाने की को​शिश कर रहे हैं कि बैंकिंग संकट से फेड के दर वृद्धि के निर्णय पर क्या असर पड़ेगा। बाजार के एक वर्ग का मानना है कि फेड दर में कटौती कर सकता है। कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि मौजूदा बैंकिंग संकट अमेरिका में मंदी का दौर खत्म होने की कष्टकारक शुरुआत है। निवेशकों की नजरें 21-22 मार्च को होने वाली फेड की बैठक पर टिकी हैं और उम्मीद जताई जा रही है दर में 50 आधार अंक की बढ़ोतरी की संभावना अब नहीं है।

निवेशकों के सुर​​क्षित संप​त्तियों पर दांव लगाने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कारोबार के दौरान सोने का दाम 2,000 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया था। इस बीच ब्रेंट क्रूड फिसलकर करीब 15 महीने के निचले स्तर पर आ गया।

फेड की नीतिगत घोषणा के अलावा निवेशकों की नजर ईसीबी अध्यक्ष क्रि​स्टिन लेगार्ड और अमेरिका की वित्त मंत्री जेनेट येलन के बयान पर भी है। बैंक ऑफ इंगलैंड और ​स्विस नैशनल बैंक भी इस हफ्ते दरों पर निर्णय की घोषणा कर सकता है।

हालांकि बैंकिंग संकट के बीच कुछ सकारात्मक संकेत भी हैं। आनंद राठी रिसर्च ने एक नोट में कहा है, ‘फेड द्वारा तरलता बढ़ाने और ज्यादा नरम नीतिगत रुख अपनाने से भारतीय रिजर्व बैंक भी इस तरह की रणनीति अपना सकता है। ऐसे में देश में ब्याज दर का परिदृश्य पहले की तुलना में ज्यादा सकारात्मक हो गया है।

अमेरिका में दो बैंकों के डूबने से भारत की सूचीबद्ध कंपनियों के आय परिदृश्य पर खास असर नहीं पड़ा है। इसके उलट ब्याज दरों में संभावित कमी, बॉन्ड प्रतिफल में नरमी आदि का घरेलू शेयरों के मूल्यांकन पर सकारात्मक असर पड़ सकता है।’

हालांकि निकट अव​धि में उठापटक से बचना बाजार के लिए कठिन होगा। इंडिया वीआईएक्स सूचकांक 8 फीसदी बढ़कर 16 पर पहुंच गया। बंबई स्टॉक एक्सचेंज पर 2,671 शेयर नुकसान में रहे जबकि 1,072 लाभ पर बंद हुए। रिलायंस इंडस्ट्रीज में करीब 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इस साल अब तक रिलायंस का शेयर करीब 14 फीसदी नीचे आ चुका है। इन्फोसिस 1.2 फीसदी और एचडीएफसी बैंक 0.73 फीसदी की गिरावट पर बंद हुआ। हिंदुस्तान यूनिलीवर में 2.5 फीसदी की तेजी देखी गई।

First Published - March 20, 2023 | 7:26 PM IST

संबंधित पोस्ट