Q4 results today: टेक सेक्टर की दिग्गज विप्रो, वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज और रिलायंस इंडस्ट्रियल इन्फ्रास्ट्रक्चर समेत कई प्रमुख कंपनियां बुधवार (16 अप्रैल) को अपने मार्च तिमाही के नतीजों का एलान करेंगी। इसके अलावा एंजेल वन, बल्लारपुर इंडस्ट्रीज, जीटीपीएल हैथवे, हीरा इस्पात तिमाही नतीजों की घोषणा करने वाली प्रमुख कंपनियों में शामिल हैं।
इस बीच, घरेलू शेयर बाजार बुधवार (16 अप्रैल) को गिरावट में खुले। एशियाई बाजारों से कमजोर संकेत लेते हुए प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 और सेंसेक्स में गिरावट दर्ज की गई। भारतीय शेयर बाजारों का ध्यान चौथी तिमाही के नतीजों और टैरिफ संबंधी समाचारों के साथ वैश्विक आर्थिक आंकड़ों पर भी रहेगा। दुनिया भर के बाजारों को अमेरिकी टैरिफ संबंधी अस्थिरता से राहत मिलेगी।
Also Read: Mutual Fund ओवरलैप से घट सकता है आपका रिटर्न, जानें कैसे करें सही डाइवर्सिफिकेशन और रिस्क कंट्रोल
1. एंजेल वन
2. बल्लारपुर इंडस्ट्रीज
3. जीटीपीएल हैथवे
4. हीरा इस्पात
5. इंडिया सीमेंट्स कैपिटल
6. इन्फोमीडिया प्रेस
7. रिलायंस इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर
8. वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज
9. विप्रो
विश्लेषकों का कहना है कि मौसमी कारक और कमजोर मांग प्रमुख चुनौतियों के रूप में सामने आ रही है। बिजनेस स्टैंडर्ड द्वारा ट्रैक किए गए अनुमानों के अनुसार, विप्रो का राजस्व तिमाही आधार पर ही केवल 1.49 प्रतिशत बढ़कर 22,651.80 करोड़ रुपये होने की संभावना है। विशेषज्ञों का कहना है कि परामर्श सर्विसेज में सीजल मंदी और तिमाही के दौरान ग्राहकों की मांग में कमी के कारण प्रदर्शन धीमा रह सकता है।