Q4 results today, 22 April: HCL टेक्नोलॉजीज़, टाटा कम्युनिकेशंस और महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज समेत 17 कंपनियां मंगलवार (22 अप्रैल) को वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) की चौथी तिमाही (Q4) के नतीजे जारी करेंगी। ये कंपनियां 31 मार्च 2025 को समाप्त पूरे वित्त वर्ष के प्रदर्शन की रिपोर्ट भी पेश करेंगी। जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे जारी करने वाली अन्य कंपनियों में AU स्मॉल फाइनेंस बैंक, डेल्टा कॉर्प, और हैवेल्स इंडिया भी शामिल हैं।
भारतीय शेयर बाजारों के आज थोड़ी तेजी के साथ खुलने की संभावना है। इससे पहले सोमवार के सत्र में बाजार लगातार पाँचवें दिन तेजी के साथ बंद हुआ। इस तेजी को बैंकिंग, आईटी और ऑटो सेक्टर में मजबूत खरीदारी का समर्थन मिला। हालांकि, वैश्विक संकेत मिश्रित बने हुए हैं। अमेरिका के वॉल स्ट्रीट इंडेक्स में कमजोरी और एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख देखा गया। सुबह 7:15 बजे, GIFT निफ्टी फ्यूचर्स 32 अंक ऊपर 24,167 के स्तर पर था, जो भारतीय बाजार में आज सकारात्मक शुरुआत का संकेत देता है।
AU स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड
CDG पेटकेम लिमिटेड
सेला स्पेस लिमिटेड
चॉइस इंटरनेशनल लिमिटेड
सिस्ट्रो टेली लिंक लिमिटेड
सायंट डीएलएम लिमिटेड
डेल्टा कॉर्प लिमिटेड
हैथवे केबल एंड डाटाकॉम लिमिटेड
हैवेल्स इंडिया लिमिटेड
HCL टेक्नोलॉजीज़ लिमिटेड
हुटामाकी पीपीएल लिमिटेड
JMJ फिनटेक लिमिटेड
महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड
सम्पन्न उत्पादक इंडिया लिमिटेड
टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड
वर्धमान स्पेशल स्टील्स लिमिटेड
वारी एनर्जीज़ लिमिटेड