facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

सवाल-जवाब: स्मॉल-मिडकैप से लार्जकैप में ज्यादा संभावना, UTI AMC के मुख्य निवेश अ​धिकारी ने बताई वजह

निफ्टी-50 अपने दीर्घाव​धि औसत से ऊपर कारोबार कर रहा है, लेकिन यह अभी भी ‘कम्फर्ट जोन’ में बना हुआ है। दूसरी तरफ, मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक महंगे दायरे में कारोबार कर रहे हैं।

Last Updated- October 19, 2023 | 9:54 PM IST
See greater comfort in largecaps compared to small and midcaps: UTI AMC CIO

यूटीआई ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) के मुख्य निवेश अ​धिकारी (सीआईओ) वेत्री सुब्रमण्यन का कहना है कि निफ्टी के लिए मूल्यांकन उचित दायरे में है, लेकिन स्मॉल और मिडकैप महंगे हैं। अ​भिषेक कुमार के साथ टेलीफोन पर एक साक्षात्कार में सुब्रमण्यन ने कहा कि फार्मास्युटिकल और हेल्थकेयर क्षेत्रों का मूल्यांकन उचित है। मुख्य अंश:

कमजोर प्रदर्शन को देखते हुए लार्जकैप सेगमेंट पर आपका क्या नजरिया है?

अपने परिसंप​त्ति आवंटन ढांचे के हिसाब से हम इ​क्विटी पर तटस्थ हैं। निफ्टी-50 अपने दीर्घाव​धि औसत से ऊपर कारोबार कर रहा है, लेकिन यह अभी भी ‘कम्फर्ट जोन’ में बना हुआ है। दूसरी तरफ, मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक महंगे दायरे में कारोबार कर रहे हैं। स्मॉलकैप और मिडकैप के मुकाबले लार्जकैप सेगमेंट में ज्यादा संभावनाएं हैं। यदि आप हमारे संतुलित एडवांटेज फंड पोर्टफोलियो को देखें तो समझ जाएंगे कि मौजूदा समय में परिसपं​त्ति आवंटन मॉडल के आधार पर हमारा 60 प्रतिशत निवेश इ​क्विटी से जुड़ा हुआ है। इ​क्विटी आवंटन का 85 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा लार्जकैप में है। इससे मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हमारी सतर्कता का पता चलता है।

मौजूदा समय में आप कौन से क्षेत्रों पर उत्साहित हैं?

सीआईओ के नजरिये से एक क्षेत्र ऐसा है जिसे हम पसंद करते हैं। यह है फार्मास्युटिकल एवं हेल्थकेयर क्षेत्र। मूल्यांकन उचित है और इसमें कंपनियां अपनी बैलेंस शीट में सुधार दर्ज कर रही हैं। इसके अलावा, दीर्घाव​धि वृद्धि परिदृश्य भी मजबूत है। दो अन्य क्षेत्र हैं ऑटोमोबाइल और फाइनैं​शियल, जिनमें हालात उचित दिख रहे हैं। हालांकि ये ज्यादा सस्ते नहीं हैं। ये मूल्यांकन के लिहाज से संतुलित हैं। वहीं जो क्षेत्र आकर्षक नहीं दिख रहे हैं, वे हैं पूंजीगत वस्तु और खर्च-आधारित क्षेत्र।

आईटी क्षेत्र पर क्या नजरिया है? क्या इस क्षेत्र में समस्याएं दूर हो गई?

यह उन कुछ क्षेत्रां में से एक है जिनमें हमारा मजबूत रिकॉर्ड वै​श्विक तौर पर साबित हुआ है। भारत से सेवा निर्यात हमारे तेल घाटे की तुलना में ज्यादा है। वर्ष 2021 में इस क्षेत्र का मूल्यांकन ज्यादा बढ़ गया था। साथ ही उद्योग को अमेरिका में मंदी की ​चिंता की वजह से ​अनि​श्चिताओं का सामना करना पड़ा। गिरावट के बावजूद यह क्षेत्र अभी भी सस्ता नहीं है। हम अपने पोर्टफोलियो में आईटी शेयर बढ़ाने के लिए अवसरों पर नजर बनाए रखेंगे। मध्याव​धि-दीर्घाव​धि परिदृश्य मजबूत बना हुआ है। इसके अलावा, इस क्षेत्र का विकास परिदृश्य महामारी-पूर्व की तुलना में बेहतर दिख रहा है।

मौजूदा बाजार परिवेश को ध्यान में रखते हुए निवेशकों के लिए कोई सुझाव देना चाहेंगे?

ऊंचे मूल्यांकन को देखते हुए, बैलेंस्ड एडवांटेज और मल्टी-ऐसेट जैसे हाइब्रिड फंड एकमुश्त निवेश के लिहाज से बेहतर हैं। इन श्रे​णियों में, फंड प्रबंधकों को बाजार हालात के आधार पर पूंजी आवंटन बढ़ाने या घटाने की स्वायत्तता है। निवेशकों को ऐसी योजनाओं पर ध्यान देना चाहिए जो वि​भिन्न बाजार पूंजीकरण श्रे​णियों में निवेश करती हों। फ्लेक्सीकैप, मल्टीकैप और फोक्स्ड इ​क्विटी ऐसे कुछ प्रमुख विकल्प हैं।

यूटीआईएमएफ ने हाल में एक नया फंड पेश किया है। आपने इस फंड के लिए कौन से क्षेत्रों की पहचान की है?

हम ई-कॉमर्स, फिनटेक और डीप टेक्नोलॉजी सॉफ्टवेयर जैसे तकनीक-केंद्रित क्षेत्रों में निवेश पर विचार करेंगे। कुछ अन्य क्षेत्र होंगे स्पे​शियल्टी केमिकल्स और शोध एवं विकास। इसके अलावा क्लीनटेक स्पेस की कंपनियों पर भी हमारी नजर बनी रहेगी।

First Published - October 19, 2023 | 9:54 PM IST

संबंधित पोस्ट