facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Damani पोर्टफोलियो के दिग्गज शेयर में Q3 नतीजों के बाद बिकवाली, आगे क्या करें निवेशक; ब्रोकरेज ने रिवाइज किये टारगेट

दमानी पोर्टफोलियों का यह शेयर पिछले एक सप्ताह में लगभग 10 प्रतिशत गिर चुका है। पिछले एक साल के दौरान शेयर में करीब 7% की गिरावट आई है।

Last Updated- January 13, 2025 | 2:14 PM IST
SBI share price

DMart share price: एवेन्यू सुपरमार्ट्स (DMart) के शेयर सोमवार (13 जनवरी) को इंट्राडे ट्रेड में 5.74 प्रतिशत की गिरावट लेकर 3474 रुपये तक फिसल गए। डीमार्ट का 52 वीक लो 3,400 रुपये है जबकि 52 वीक हाई 5,484 रुपये है। इस हिसाब से शेयर अपने ऑल टाइम हाई से करीब 58% गिरावट में कारोबार कर रहे है।

डीमार्ट (DMart) के शेयरों में यह ताजा गिरावट 2024-25 के तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करने के बाद आई है। डीमार्ट का दिसंबर तिमाही में मुनाफा बढ़कर 724 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 690 करोड़ रुपये था। कंपनी का दिसंबर तिमाही में रेवेन्यू भी 15,973 करोड़ रुपये हो गया जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 13,572 करोड़ रुपये था। हालांकि, कंपनी के नतीजे बाजार की उम्मीदों की अनुरूप नहीं रहे जिसकी वजह से शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है।

दमानी पोर्टफोलियों का यह शेयर पिछले एक सप्ताह में लगभग 10 प्रतिशत गिर चुका है। पिछले एक साल के दौरान शेयर में करीब 7% की गिरावट आई है। इसे देखते हुए कई ब्रोकरेज ने लगातार मार्जिन दबाव के बारे में चिंताओं का हवाला देते हुए डीमार्ट के लिए अपने टारगेट प्राइस और रेटिंग्स में बदलाव किया है।

Antique Stock Broking

ब्रोकरेज फर्म एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग लिमिटेड ने डीमार्ट पर टारगेट प्राइस को कम करते हुए ‘HOLD’ करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने डीमार्ट के लिए टारगेट प्राइस 21% घटाकर 3978 रुपये कर दिया है। जबकि पहले यह 5026 रुपये था। इस तरह मौजूदा भाव से शेयर 15% का अपसाइड रिटर्न दे सकता है।

ब्रोकरेज के अनुसार, आगे चलकर बेहतर मार्जिन वाले सामान्य सामान और अपैरल (apparel) की बिक्री में सुधार होगा। यह डीमार्ट की परफॉर्मेंस के लिहाज से महत्पूर्ण पहलु हैं। 3QFY25 परफॉर्मेंस और ऑनलाइन ग्रोसरीज से हाई कम्पटीशन को देखते हुए हमने FY25/26/27 के लिए अपने EBITDA अनुमान में क्रमशः 5%/10%/12% की कटौती की है। हमें उम्मीद है कि FY24-27 के दौरान DMart 17%/16%/15% की बिक्री/EBITDA/PAT CAGR प्रदान करेगा। हम 40x FY27 EV/EBITDA के आधार पर 3978 (पहले 5,026) के नए टारगेट प्राइस के साथ डीमार्ट पर ‘HOLD’ की सलाह देते है।

Nuvama

ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने डीमार्ट के लिए अपने टारगेट प्राइस को घटाकर 4212 रुपये करते हुए ‘HOLD’ की सलाह दी है। शेयर का करेंट प्राइस 3474 रुपये चल रहा है। इस हिसाब से स्टॉक आगे चलकर 22% का रिटर्न दे सकता है। ब्रोकरेज के अनुसार, लाइक-टू-लाइक (LTL) ग्रोथ के दम पर डीमार्ट ने Q3FY25 में मजबूत ग्रोथ दर्ज की है। ऐसा लगता कि क्विक कॉमर्स से बढ़ रहे कंपटीशन के बावजूद बिल साइज को प्रोटेक्ट करने और ग्राहकों की संख्या/स्टोर में वृद्धि के लिए सभी सेग्मेंट्स में डिस्काउंट बढ़ाया है।

नुवामा ने कहा कि हाई कंपटीशन और मैनेजमेंट के मार्जिन के बाद बाजार हिस्सेदारी पर फोकस के बीच डीमार्ट के मार्जिन पर दबाव बना रहेगा। कम मार्जिन के कारण हम FY25 और FY26 के लिए रेवेन्यू/PAT अनुमानों को क्रमशः 0.5%/11% और 2.1%/17.4% कम कर रहे हैं। साथ ही टारगेट प्राइस को पहले के 5040 से घटाकर 4212 रुपये कर रहे हैं और स्टॉक पर ‘HOLD’ रेटिंग दे रहे हैं।

ICICI Securities

ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने 3300 रुपये का टारगेट प्राइस देते हुए डीमार्ट पर अपनी ‘REDUCE’ रेटिंग को मेंटेन रखा है। ब्रोकरेज के अनुसार, डीमार्ट के मीडियम टर्म ग्रोथ में अनिश्चितता बनी हुई है। जबकि प्रॉफिटेबिलिटी दबाव में है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने बड़े मेट्रो शहरों में क्विक कॉमर्स के तेजी से बढ़ने पर चिंता जताई है, जो डीमार्ट के लिए चुनौतियां पैदा करता है। जबकि रिटेल एक्सपेंशन को सालाना आधार पर 13 प्रतिशत पर स्थिर रहा है।

ब्रोकरेज ने कहा कि हमने FY24-27E की तुलना में कम मार्जिन अनुमान, 17%/16%/14% के मॉडलिंग रेवेन्य/EBITDA/PAT CAGR के चलते FY25E/FY26E के लिए अपनी कमाई के अनुमान में 1%/3% की कटौती की है। हम ‘REDUCE’ रेटिंग बरकरार रखते हुए डीमार्ट के लिए टारगेट को 3300 रुपये पर अनचेंज रख रहे हैं।

Centrum broking

सेंट्रम ब्रोकिंग (Centrum broking) ने तीसरी तिमाही में मिलीजुली पर्फोर्मस और भविष्य में चुनौतियां का हवाला देते हुए डीमार्ट पर ‘ADD’ रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने अपना टारगेट प्राइस घटाकर 4160 रुपये कर दिया है। इससे पहले ब्रोकरेज ने डीमार्ट पर ‘BUY’ रेटिंग के साथ 5655 रुपये का टारगेट प्राइस दिया था।

ब्रोकरेज के मुताबिक, मेट्रो शहरों में संगठित/क्यू-कॉम कंपनियों से बढ़ते कंपटीशन का प्रभाव तीसरी तिमाही में कम रहा। हालांकि, चुनौतियां अभी भी बनी हुई हैं। हम सतर्क रुख के साथ पॉजिटिव बने हुए हैं और उम्मीद करते हैं कि FY24-27E में राजस्व/EBITDA/PAT 17.0/18.5/18.7% CAGR बढ़ेगा। हाई कम्पटीशन को ध्यान में हमने FY25-27E के लिए अर्निंग्स में 15% की कमी की है। 4160 रुपये के नए टारगेट प्राइस के साथ हम्बे डीमार्ट पर रेटिंग को ‘BUY’ से बदलकर ‘ADD’ कर दिया है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेजीस ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - January 13, 2025 | 12:42 PM IST

संबंधित पोस्ट