Sharekhan Top 5 Stocks to Buy: भारतीय घरेलू शेयर बाजार सोमवार (21 अप्रैल) को जोरदार तेजी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स (Sensex) 855 की बढ़त लेकर 79,408.50 पर और निफ्टी 273.90 अंक उछलकर 24,125.55 पर बंद हुआ। ICICI बैंक और HDFC बैंक जैसे दिग्गज बैंकिंग शेयरों में तेजी ने बाजार को मजबूत सहारा दिया। इसके साथ ही चुनिंदा आईटी शेयरों में भी बढ़त ने बाजार को ऊपर की तरफ खींचा। बाजार में जारी इस मजबूत रिकवरी में निवेशकों को लंबी अवधि के नजरिए से निवेश अच्छा मुनाफा करा सकता है।
ब्रोकरेज फर्म मिराए एसेट शेयरखान (Mirae Asset Sharekhan) ने अच्छे फंडामेंटल वाले स्टॉक्स को लंबी अवधि के लिए चुना है। ब्रोकरेज ने इन स्टॉक्स में Infosys, Tata Power, NAM India, V2 Retail और SBI को चुना है और खरीदारी की सलाह दी है। इन स्टॉक्स में अगले 1 साल में 26% तक का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है।
Infosys
रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹1630
CMP: ₹1449
अनुमानित रिटर्न: 12%
Tata Power
रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹485
CMP: ₹391
अनुमानित रिटर्न: 24%
NAM-India
रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹800
CMP: ₹633
अनुमानित रिटर्न: 26%
V2 Retail
रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹2205
CMP: ₹1820
अनुमानित रिटर्न: 21%
SBI
रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹980
CMP: ₹817
अनुमानित रिटर्न: 20%
(CMP: 21 अप्रैल 2025)
घरेलू बाजार में सोमवार को मजबूत शुरुआत हुई। सेंसेक्स (Sensex) आज 300 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 78,903.09 पर खुला और शुरुआती कारोबार में ही इसमें और तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान यह 79,635 अंक तक चला गया था। अंत में सेंसेक्स 855.30 अंक या 1.09% की बढ़त लेकर 79,408.50 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 भी 23,949.15 के स्तर पर मजबूती के साथ खुला। कारोबार के दौरान यह 24,189.55 अंक तक चला गया था। अंत में निफ्टी 273.90 अंक या 1.15% चढ़कर 24,125.55 पर बंद हुआ।
बाजार में तेजी की 3 बड़ी वजहें रहीं। इनमें इंडेक्स में भारी भरकम वजन रखने वाले बैंकिंग शेयरों में उछाल की वजह से बाजार में आज जोरदार तेजी आई। आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक जैसी बैंकिंग स्टॉक्स अपने दमदार मार्च तिमाही नतीजों के बाद 5% तक चढ़ गए। वहीं, अमेरिका और भारत के बीच व्यापार समझौते की संभावना को लेकर पॉजिटिविटी चरम पर है। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर सोमवार सुबह बारात पहुंचे। दोनों देश द्विपक्षीय ट्रेड डील को अंतिम रूप देने के लिए जुलाई की समयसीमा के खिलाफ काम कर रहे है।
इसके अलावा, बाजार के जानकारों का मानना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प की टैरिफ नीतियों से शुरू हुए ट्रेड वार से उत्पन्न वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था लचीलापन दिखाएगी।
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)