Opening Bell: भारतीय शेयर बाजार सोमवार को लगभग 2 प्रतिशत की जोरदार बढ़त हासिल करने के बाद मंगलवार को फिर से हरे रंग में खुले। हालांकि, जल्द ही बाजार ने अपनी बढ़त को खो दिया और लाल रंग में चले गए।
एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 59 अंक बढ़कर 72,000 पर खुला और 150 अंक की बढ़त के साथ 72,100 के स्तर पर देखा गया। एनएसई निफ्टी 50 21,800 के स्तर के करीब चला गया।
दोपहर 1:10 बजे BSE सेंसेक्स 342.97 अंक या 0.48 फीसदी की गिरावट लेकर 71,677.32 पर और निफ्टी-50 भी 65.30 अंक या 0.3 गिरकर 21,672.30 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था।
Top Gainers
तीस शेयरों वाली सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा मोटर्स 3 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी के साथ टॉप परफ़ॉर्मर बना हुआ है। साथ ही विप्रो, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, SBI और TCS जैसी कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी गई।
Top Losers
दूसरी तरफ, बजाज फाइनेंस के शेयर में लगभग 5 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई। बजाज फाइनेंस के शेयरों में तीसरी तिमाही में 3,639 करोड़ रुपये के मुनाफे के बावजूद गिरावट दर्ज की गई।
इसके अलावा आईटीसी, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाइटन, एचडीएफ़सी बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ICICI बैंक के शेयर गिरावट में है।
LIC का शेयर चढ़ा
LIC का शेयर आज इंट्राडे कारोबार में 4 प्रतिशत तक चढ़ गया। पब्लिक सेक्टर की कंपनी के शेयरों में यह उछाल आरबीआई की तरफ से हाल ही में मिली मंजूरी के बाद आया है।
दरअसल केंद्रीय बैंक ने बीमा कंपनी को देश के सबसे बड़े ऋणदाता एचडीएफ़सी बैंक में अपनी हिस्सेदारी 9.99 प्रतिशत तक बढ़ाने की मंजूरी दे दी है।
वैश्विक बाजारों का क्या हाल
बाजार का विश्वास बढ़ाने के लिए नियामकों के उपायों के बावजूद मंगलवार को चीन के शेयरों में भी गिरावट आई। रियल्टी सेक्टर की दिग्गज कंपनी चाइना एवरग्रांडे के परिसमापन के बाद धारणा नाजुक बनी हुई है, जिससे बीजिंग के अस्थिर रियल एस्टेट बाजार को एक नया झटका लगा।
जापान का निक्केई उच्च स्तर पर समाप्त हुआ। चिप से संबंधित शेयरों में बढ़त के चलते सोमवार को वॉल स्ट्रीट हरे निशान में बंद हुआ, लेकिन फेडरल रिजर्व के फैसले से पहले सावधानी ने अमेरिकी बाजार में तेजी को सीमित कर दिया।
यह भी पढ़ें: कमजोर नतीजों के बाद विश्लेषकों ने SBI Card की रेटिंग घटाई
प्राइमरी मार्किट में बीएलएस ई सर्विसेज का 311 करोड़ रुपये का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुला। ऑफर की अवधि 01 फरवरी को बंद हो जाएगी। कंपनी 129-135 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बंद में 2.30 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी करेगी।
यूफोरिया इन्फोटेक इंडिया के आईपीओ ने अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है और कंपनी के शेयर बीएसई एसएमई पर मजबूत शुरुआत करते हुए 190 पर लिस्ट हुए, जो कि इश्यू प्राइस से 90 प्रतिशत ज्यादा का प्रीमियम है।
यह भी पढ़ें: म्युचुअल फंड कंपनियों ने NFO से जुटाए 63,854 करोड़ रुपये
बजट से पहले भारतीय शेयर बाजार सोमवार को झूम उठा और जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ। इंडेक्स में हैवी वेटेज रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और बैंकिंग शेयरों में मजबूती की वजह से स्टॉक मार्केट में तेजी आई।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज लगभग 300 अंकों की बढ़ोतरी लेकर खुला और देखते ही देखते ही बढ़त 600 अंकों के पार पहुंच गई। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 72 हजार के पार भी पहुंच गया था लेकिन अंत में 1240.90 अंक या 1.76 प्रतिशत की शानदार वृद्धि लेकर 71,941.57 पर बंद हुआ।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ़्टी-50 में भी तेजी दर्ज की गई और यह 392.15 अंक या 1.84 प्रतिशत की छलांग लगाते हुए 21,744.75 पर बंद हुआ।