Opening Bell: वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के चलते गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। बाजार के प्रमुख इंडेक्स भी हरे निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं।
बीएसई सेंसेक्स 500 अंक बढ़कर 72,652 पर और एनएसई निफ्टी 50 163 अंक बढ़कर 22,002 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। शुरुआती कारोबार में निफ्टी तेल और गैस के शेयरों में 1.29 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जबकि निफ्टी रियल्टी और Nifty FMCG में क्रमश: 0.62 और 0.48 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।
Top Losers and Top Gainers
सेंसेक्स पर इंडसइंड बैंक, विप्रो, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, पावरग्रिड, भारती एयरटेल और एसबीआई जैसे व्यक्तिगत स्टॉक हरे निशान में कारोबार करते दिखे।
दूसरी ओर, रेनबो चिल्ड्रेन्स हॉस्पिटल और केईआई इंडस्ट्रीज बीएसई पर टॉप लूजर्स रहे। व्यापक बाजार बढ़त के साथ खुले। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक क्रमशः 1.4 और 1.3 प्रतिशत ऊपर थे।
आज कैसी रहेगी बाजार की चाल?
मजबूत वैश्विक संकेतों को देखते हुए भारतीय शेयर बाजार आज यानी गुरुवार को सकारात्मक शुरुआत कर सकते हैं।
यूएस फेड ने अपनी ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखा और चालू कैलेंडर वर्ष में तीन दरों में कटौती के अपने वादे पर कायम रहा। US Fed के नतीजे के बाद ग्लोबल मार्केट में तेजी देखने को मिल रही है।
सुबह 8 बजे करीब, Gift Nifty 22,000 के आसपास कारोबार करता दिख रहा है।
जापान का निक्केई 225 1.57 प्रतिशत बढ़कर ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया, साथ ही टॉपिक्स ने भी 1.41 प्रतिशत चढ़कर एक नया रिकॉर्ड बनाया।
इस बीच, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.52 प्रतिशत बढ़ गया, जो अप्रैल 2022 के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया और कोस्डेक 1.48 प्रतिशत बढ़ गया। हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स वायदा भी 1.51 प्रतिशत बढ़कर 16,793 के स्तर पर आ गया।
यह भी पढ़ें: डिजिटलीकरण से बढ़ेंगे सभी के लिए समान अवसर, SEBI चेयरपर्सन ने ‘द राइजिंग भारत समिट, 2024’ में दिया बयान
अमेरिका में रातोंरात, सभी तीन प्रमुख सूचकांकों में बढ़त देखी गई, डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज और एसएंडपी 500 दोनों ने क्रमशः 1.03 प्रतिशत और 0.89 प्रतिशत की वृद्धि के साथ नई रिकॉर्ड ऊंचाई स्थापित की।
इस बीच, मेगा कैप प्रौद्योगिकी शेयरों के मजबूत प्रदर्शन के कारण नैस्डैक कंपोजिट में 1.25 प्रतिशत की महत्वपूर्ण उछाल देखी गई।
कल कैसी थी बाजार की चाल?
हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को देसी शेयर बाजार भारी उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान पर बंद हुए। रिलायंस इंडस्ट्रीज, ITC और SBI के शेयरों में लिवाली से शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए।
BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 89.64 अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 72,101.69 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 71,674.42 और 72,402.67 के रेंज में कारोबार हुआ।
वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 21.65 अंक यानी 0.1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 21,839.10 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 21,710.20 और 21,930.90 के रेंज में कारोबार हुआ।