Stock Market Update: भारतीय बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी-50 नए साल के पहले दिन शुरुआती गिरावट से उबरते हुए तेजी के साथ कारोबार कर रहे है।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स दोपहर 1:30 बजे 348.79 अंक या 0.45 प्रतिशत बढ़कर 78,487.80 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 50 90.85 अंक या 0.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,735.65 पर था।
टॉप गेनर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में एलऐंडटी और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 2% से ज्यादा चढ़कर करोबार कर रहे थे। एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है।
टॉप लूजर्स
दूसरी तरफ, अदाणी पोर्ट्स, टाटा स्टील, जोमैटो, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, स्टेट बैंक और टाइटन के शेयर गिरावट में कारोबार कर रहे थे।
नए साल 2025 में अमेरिकी ब्याज दरों में कम बार कटौती के संकेत से अमेरिकी डॉलर मजबूत हुआ है और अमेरिकी ट्रेजरी पैदावार में वृद्धि हुई है, जिससे भारत जैसे उभरते बाजारों से विदेशी ऑउटफ्लो तेज हो गया है।
सेंसेक्स और निफ्टी ने 2024 में 8.4% का रिटर्न दिया
निफ्टी (Nifty) और सेंसेक्स (Sensex) ने 2024 का अंत निवेशकों को 8.4% का रिटर्न देने के साथ किया। हालांकि, यह साल 2023 के लगभग 20% के रिटर्न से काफी कम है। कॉरपोरेट कंपनियों के तिमाही नतीजों में नरमी और पिछली तिमाही में लगातार विदेशी बिकवाली से बाजार पर असर पड़ा है।
साल 2024 में सेंसेक्स 5,898.75 अंक या 8.16 प्रतिशत उछला और निफ्टी 1,913.4 अंक या 8.80 प्रतिशत बढ़ा। बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स इस साल 27 सितंबर को 85,978.25 के अपने रिकॉर्ड शिखर पर पहुंच गया और उसी दिन एनएसई निफ्टी भी 26,277.35 के अपने ऑल टाइम लेवल पर पंहुचा था।
बेंचमार्क निफ्टी और सेंसेक्स इंडेक्स 2024 के पहले कुछ महीनों में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए थे। हालांकि, कंपनियों के सुस्त तिमाही नतीजे और विदेशी निवेशकों की बिकवाली ने बाजार की वार्षिक लाभ को लगभग 8.5% तक कम कर दिया और यहां तक कि शेयरों को करेक्शन के मोड़ में धकेल दिया।
नए साल में कैसी रहेगी बाजार की चाल ?
एक्सपर्ट्स के अनुसार, अमेरिका में हाई यील्ड के साथ विदेशी निवेशकों की बिकवाली जैसे कारक नए साल में भी बने रहेंगे। इस सप्ताह जारी होने वाले मासिक ऑटो बिक्री डेटा और पूर्व-तिमाही व्यापार अपडेट भारतीय बाजारों के लिए महत्वपूर्ण होंगे क्योंकि वे आगामी परिणाम सीज़न बाजार की दिशा तय करेंगे।
विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 2024 के आखिरी दिन शेयरों की बिकवाली की, जिससे उनकी बिकवाली का सिलसिला लगातार 11 सत्रों तक पहुंच गया, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने पिछले 10 सत्रों में शेयर खरीदे।
31 दिसंबर को कैसा था स्टॉक मार्केट का परफॉर्मेंस ?
आईटी स्टॉक्स में गिरावट के बीच अमेरिका में बांड यील्ड (U.S Treasury) में वृद्धि से उभरते हुए शेयर बाजारों पर नेगेटिव असर पड़ा। इसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों गिरकर बंद हुए। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 109.12 अंक या 0.14% गिरकर 78,139.01 पर क्लोज हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ़्टी50 (Nifty-50) लगभग पिछले बंद भाव पर सपाट रहते हुए 0.10 अंक गिरकर 23,644.80 अंक पर बंद हुआ।