Stock Market Update, February 4: वैश्विक बाजारों में तेजी के साथ घरेलू शेयर बाजार मंगलवार (4 फरवरी) को जोरदार मजबूती के साथ खुले। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) के मैक्सिको और कनाडा पर प्रस्तावित टैरिफ को 30 दिनों के लिए रोकने के फैसले से शेयर बाजार झूम उठा। इससे पहले ट्रंप ने शनिवार को कनाडा और मैक्सिको से आने वाले सामानों पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया था जिसके बाद बाजार गिरावट में बंद हुआ था।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) मंगलवार को 500 अंक चढ़कर 77,687 पर खुला। सोमवार को यह 77,186 के स्तर पर बंद हुआ था। दोपहर 1:30 बजे सेंसेक्स 995.17 अंक या 1.29% चढ़कर 78,181 पर कारोबार कर रहा था।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी50 में भी जोरदार मजबूती देखने को मिली। दोपहर 1:30 बजे यह 279.75 अंक या 1.2% की बढ़त लेकर 23,640.80 पर कारोबार कर रहा था।
इससे पिछले ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स 319.22 अंक यानी 0.41% गिरकर 77,186.74 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी50 में 121.10 अंक या 0.52% की गिरावट आई और यह 23,361.05 पर बंद हुआ।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प के टैरिफ शुल्क पर रोक के फैसले को शेयर बाजार ने दोनों हाथो से लिया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप (Mcap) 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़कर 4,23,66,716 करोड़ रुपये हो गया। सोमवार (3 फरवरी) को यह 420,31,299 करोड़ रुपये था।
एशिआई बाजारों में मंगलवार को तेजी देखने को मिली। यह बढ़त अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा मेक्सिको पर टैरिफ एक महीने के लिए टालने और कनाडा के निर्यात पर टैरिफ में देरी की पुष्टि के बाद आई। जापान का निक्केई इंडेक्स 1.53% ऊपर रहा, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स में 1.25% की बढ़त दर्ज की गई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 2.06% चढ़ा और ऑस्ट्रेलिया का ASX200 इंडेक्स 0.4% बढ़त के साथ बंद हुआ।
हालांकि, अमेरिकी शेयर बजाव सोमवार को गिरावट में रहे। डॉव जोन्स 0.28% गिरकर बंद हुआ, जबकि एसएंडपी 500 में 0.76% की गिरावट रही। नैस्डैक कंपोजिट 1.2% लुढ़क गया।
रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 13 पैसे की बढ़त के साथ 86.98 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मेक्सिको और कनाडा पर शुल्क बढ़ोतरी को लागू करने की प्रक्रिया को एक महीने टालने के बाद भारतीय मुद्रा पर कुछ दबाव कम हुआ है। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि अमेरिकी डॉलर इंडेक्स जो 109.88 के स्तर को पार कर गया था, ट्रंप की शुल्क पर अस्थायी रोक की घोषणा के बाद 108.74 पर आ गया।
डॉ. अग्रवाल हेल्थकेयर आईपीओ (Dr Agarwal’s Health Care IPO) की शेयर बाजार में सपाट एंट्री हुई। कंपनी के शेयर मंगलवार (4 फरवरी) को शेयर बाजार में इश्यू प्राइस 402 रुपये प्रति शेयर के मुकाबले लगभग बराबर समान लेवल पर ही लिस्ट हुए। डॉ. अग्रवाल हेल्थ केयर के शेयर बीएसई पर 396.90 रुपये पर लिस्ट हुए। यह इसके अलॉटमेंट प्राइस 402 रुपये के मुकाबले 5.10 रुपये या 1.27% कम है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर 402 रुपये पर इश्यू प्राइस के समान सपाट लिस्ट हुए।