Stock Market Today: जून की शुरुआत के बाद से अपना सबसे अच्छा वीक दर्ज करने के बाद सप्ताह के पहले ट्रेडिंग डे यानी सोमवार (9 दिसंबर) को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट में हुई। गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Godrej Consumer Products) के कमजोर तिमाही बिक्री पूर्वानुमान के कारण FMCG शेयर फिसल गए।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स आज 100 से ज्यादा अंकों की गिरावट लेकर 81,602.58 अंक पर खुला। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ़्टी-50 (Nifty-50) भी मामूली गिरावट लेकर 24,633.90 अंक के स्तर पर ओपन हुआ।
शेयर बाजार के लिए इस सप्ताह क्या होंगे ट्रिगर्स ?
वैश्विक बाजारों का रुख, घरेलू आर्थिक आंकड़े और विदेशी निवेशकों का रवैया 9 दिसंबर से शुरू हो गए सप्ताह में घरेलू बाजारों की दिशा तय करेगा। वहीं, रुपये का एक्सचेंज रेट और क्रूड ऑइल की कीमतें जैसे प्रमुख कारक बाजार के रुझान को तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के टेक्नीकल एनालिस्ट प्रवेश गौड़ के अनुसार, टेक्नीकल आउटलुक पर नजर तो डाले तो निफ्टी इंडेक्स 24,850-25,000 पर नए क्षेत्र के साथ सभी प्रमुख चलती औसत से सफलतापूर्वक ऊपर चला गया है। नीचे की ओर इसे 24,050 के स्तर पर मजबूत समर्थन मिल रहा है। जैसे-जैसे निफ्टी इंडेक्स 25,000 के मनोवैज्ञानिक अवरोध के करीब पहुंचता है, अस्थिरता बढ़ने की उम्मीद है।
शुक्रवार को कैसी थी बाजार की चाल ?
शेयर बाजार में शुक्रवार को पिछले पांच ट्रेडिंग सेशन से जारी तेजी पर विराम लग गया था। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स भारी उठापठक के बाद 56.74 अंक या 0.07 प्रतिशत गिरकर 81,709.12 पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी 30.60 अंक या 0.12% की मामूली गिरावट के साथ 24,677.80 अंक पर बंद हुआ।
बाजार के लिहाज से पिछले सप्ताह क्या हुआ ?
पिछले सप्ताह में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कैश रिजर्व रेश्यो (CRR) को घटाकर 4 प्रतिशत करते हुए प्रमुख नीतिगत दरों को लगातार 11वीं बार 6.5 फीसदी पर ही स्थिर रखा।
इसके अलावा केंद्रीय बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 के जीडीपी ग्रोथ के अनुमान 7.2 प्रतिशत से घटाकर 6.6 प्रतिशत करने की भी घोषणा की। साथ ही महंगाई के अनुमान को 4.5 प्रतिशत के पहले के अनुमान की तुलना में 4.8 प्रतिशत कर दिया।