Stock Market Update: एशिआई बाजारों में तेजी के बीच बेंचमार्क भारतीय इक्विटी इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी50 शुक्रवार को मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं। एशियाई बाजारों में तेजी और बैंकिंग, ऑटो तथा फाइनेंशियल शेयरों में खरीदारी के चलते बाजार में आज तेजी देखने को मिल रही है। एनालिस्ट्स का कहना है कि साल 2024 के अंत में किसी बड़े ट्रिगर्स के नहीं होने की वजह से स्टॉक मार्केट में आज बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार (27 दिसंबर) को 100 से ज्यादा अंकों की बढ़त लेकर 78,607.62 पर खुला। खुलते ही यह 300 अंक की बढ़त लेकर 78,783.96 तक पहुंच गया। दोपहर 2 बजे सेंसेक्स 363.18 अंक या 0.46% की बढ़त के साथ 78,835.66 पर कारोबार कर रहा था।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ़्टी-50 भी तेजी के साथ 23,801.40 अंक पर खुला। दोपहर 2 बजे यह 99.10 अंक या 0.42 फीसदी की मजबूती लेकर 23,849.30 पर कारोबार कर रहा था।
एक्सपर्ट्स के अनुसार, शार्ट टर्म में कोई प्रमुख ट्रिगर नहीं होने के कारण बाजार के मौजूदा स्तर के करीब कारोबार करने की संभावना है। जबकि निवेशक दिसंबर तिमाही की कंपनी नतीजों के सीजन का इंतजार कर रहे हैं, जो बाजार को दिशा देने वाला अगला महत्वपूर्ण कारण हो सकते है।
टॉप गेनर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व और आईसीआईसीआई बैंक हरे निशान में कारोबार कर रहे थे।
टॉप लूजर्स
दूसरी तरफ, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, जोमैटोम, अदाणी पोर्ट्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर गिरावट में कारोबार कर रहे थे।
गुरुवार को कैसी थी बाजार की चाल ?
गुरुवार को, प्रमुख बेंचमार्क मिला जुला रहा, जिसमें बीएसई सेंसेक्स 78,472.48 पर सपाट बंद हुआ, जबकि निफ्टी 22 अंक या 0.10 प्रतिशत बढ़कर 23,750.20 पर बंद हुआ। बेंचमार्क निफ्टी-50 पिछले सप्ताह 5% गिरने के बाद इस सप्ताह अब तक 0.7% चढ़ चुका है।
विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs ) ने गुरुवार को लगातार आठवें सत्र में भारतीय शेयर बेचे और नेट आधार पर 23.77 अरब रुपये (278.83 मिलियन डॉलर) के शेयर बेचे। विश्लेषकों के अनुसार, पिछले सप्ताह की गिरावट के बाद घरेलू शेयर राहत की सांस ले रहे हैं। बेंचमार्क निफ्टी 50 अपने 200-दिवसीय मूविंग एवरेज के समर्थन क्षेत्र के आसपास मंडरा रहा है।
डॉलर के मुकाबले ऑल टाइम लो पर रुपया
महीने के अंत में आयातक डॉलर की मांग और नॉन-डिलीवरेबल फॉरवर्ड मार्केट में ऊंची डॉलर बोलियों और सीमित बिक्री दबाव से दबाव पड़ा। इससे डॉलर के मुकाबले रुपये लुढ़ककर 85.73 के ऑल टाइम लो पर पहुंच गया।
Mamata Machinery IPO की शानदार लिस्टिंग
निवेशकों को छप्परफाड़ लिस्टिंग गेन देते हुए ममता मशीनरी के शेयर स्टॉक मार्केट में शुक्रवार (27 दिसंबर) को धमाकेदार एंट्री के साथ लिस्ट हो गए। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर ममता मशीनरी के शेयर ₹600 पर लिस्ट हुए, जो ₹243 के इश्यू प्राइस से 147% ज्यादा है। बीएसई (BSE) पर भी कंपनी के शेयर ₹600 पर लिस्ट हुए, जो इश्यू प्राइस की तुलना में 147% ज्यादा है। ममता मशीनरी के निवेशकों को हर शेयर पर 357 रुपये का लिस्टिंग गेन मिला है।