Stocks to buy today, June 5: बाजार में बुधवार को सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। लेकिन अंत में बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुआ। मंगलवार की गिरावट के बाद यह एक तरह का ब्रेक माना जा सकता है। शुरुआती तेजी के बाद निफ्टी सीमित दायरे में घूमता रहा और अंततः 24,612 के स्तर पर बंद हुआ। सेक्टोरल फ्रंट पर मिला-जुला रुख रहा। मेटल्स और एनर्जी शेयरों में तेजी देखने को मिली। जबकि रियल्टी और फाइनेंशियल सेक्टर लाल निशान में बंद हुए। इस सेशन की खास बात यह रही कि ब्रॉडर मार्केट में मजबूती दिखी। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.7% से 0.8% तक की बढ़त दर्ज की गई।
निफ्टी में आई इस रुकावट का मुख्य कारण बैंकिंग शेयरों में स्थिरता और इंडिया VIX में ठहराव माना जा सकता है। हालांकि, निवेशकों को सलाह दी जाती है कि इस हलचल को ज्यादा महत्व न दें और साप्ताहिक एक्सपायरी से पहले सतर्क रुख बनाए रखें। मौजूदा बाजार रुख को देखते हुए स्टॉक-फोकस स्ट्रेटेजी अपनाना अधिक उचित होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि विभिन्न सेक्टर्स में रोटेशनल बाइंग देखी जा रही है।
ग्लेनमार्क फार्मा ने आठ महीने की करेक्शन फेज के बाद डाउनवर्ड ट्रेंडलाइन को ब्रेक किया है और साथ ही वॉल्यूम में तेज उछाल भी देखा गया है। इसके अलावा यह स्टॉक अपने प्रमुख मूविंग एवरेजेज के ऊपर आ गया है, जो पॉजिटिव ट्रेंड की पुष्टि करता है। निवेशक दिए गए स्तरों पर लॉन्ग पोजिशन ले सकते हैं।
रेट-सेंसिटिव सेक्टर खासकर ऑटो शेयरों में अच्छी हलचल देखी जा रही है और M&M एक नया खरीदारी का अवसर दे रहा है। इस स्टॉक ने फ्लैग पैटर्न से ब्रेकआउट किया है, जो ट्रेंड के जारी रहने का संकेत देता है। मोमेंटम इंडिकेटर ने भी बुलिश क्रॉसओवर दर्शाया है। इससे सकारात्मक रुख को बल मिलता है। इन टेक्निकल संकेतों को देखते हुए लॉन्ग पोजिशन ली जा सकती है।
Also Read: Railway से लेकर Defence Stock तक, इन 3 शेयरों पर मोतीलाल ओसवाल की BUY कॉल, ₹3250 तक के टारगेट
एसबीआई कार्ड पिछले चार महीनों से धीरे-धीरे ऊपर की ओर बढ़ रहा है। यह लगभग चार साल की करेक्शन के बाद हुआ है। हाल ही में स्टॉक ने एक बाइंग पिवट से ब्रेकआउट दिखाया है और 20-डे ईएमए से ऊपर मजबूती से ट्रेड कर रहा है। वॉल्यूम में आई तेजी इस अपट्रेंड के जारी रहने का समर्थन करती है। ट्रेडर्स दिए गए स्तरों पर खरीदारी कर सकते हैं।
(डिस्क्लेमर: यह लेख रेलिगेयर ब्रोकिंग के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट (रिसर्च) अजीत मिश्रा की तरफ से लिखा गया है। व्यक्त किए गए विचार निजी हैं।)