facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

₹100 से कम के ये 5 स्टॉक्स बनेंगे रिटर्न मशीन! टेक्निकल चार्ट्स दे रहे हैं तगड़े ब्रेकआउट के संकेत

Stocks to Buy: टेक्निकल चार्ट्स हिंदुस्तान मोटर्स, एचसीसी, पैसालो डिजिटल, इक्विटास एसएफबी और सुजलॉन एनर्जी जैसे शेयरों में 73% तक की तेजी के संकेत दे रहा है।

Last Updated- June 09, 2025 | 3:38 PM IST
Stocks to Buy Under Rs100

Stocks to Buy: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार (9 जून) को मजबूत देखने को मिली। अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड को लेकर बातचीत से पहले ग्लोबल मार्केटस में तेजी देखी गई। इसका असर घरेलू बाजारों पर भी पड़ा। इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के रेपो रेट में 0.5% की बड़ी कटौती और कैश रिजर्व रेश्यो (CRR) घटाने के फैसले का भी बाजार पर पॉजिटिव असर दिख रहा है। इस बीच, यहां 5 स्टॉक दिए गए हैं जो वर्तमान में 100 रुपये के प्राइस से नीचे कारोबार कर रहे हैं और मौजूदा चार्ट पैटर्न के आधार पर आपके पोर्टफोलियो को मजबूत कर सकते हैं।

Hindustan Motors

करेंट प्राइस: ₹31.94

अपसाइड पोटेंशियल: 49.7%

हिंदुस्तान मोटर्स का शेयर 21 अप्रैल 2025 को ब्रेकआउट के बाद से डेली चार्ट पर लगातार हायर-हाई और हायर-लो बना रहा है। स्टॉक अपने प्रमुख मूविंग एवरेजेस से ऊपर ट्रेड कर रहा है। यह टेक्निकल रूप से मजबूती का संकेत देता है।

ALSO READ: 5 साल में 690% रिटर्न दे चुके Tata Group के इस Multibagger Stock पर ब्रोकरेज का भरोसा घटा, कहा- अब बेच दो

टेक्निकल चार्ट के अनुसार, यह शेयर आगे चलकर 46.40 रुपये तक की तेजी दिखा सकता है। हालांकि, 34.70 रुपये और 39.40 रुपये के लेवल पर शेयर में अंतरिम रेजिस्टेंस देखने को मिल सकता है। वहीं, स्टॉक के लिए नजदीकी सपोर्ट लेवल 29.10 रुपये पर देखा जा रहा है, जो कि इसका 20-डे मूविंग एवरेज है। शेयर का नीचे अगला अहम सपोर्ट ₹27.50 के आसपास बनता है।

image.

Paisalo Digital

करेंट प्राइस: ₹32.89

अपसाइड पोटेंशियल: 73.3%

सपोर्ट: ₹29.75

रेसिस्टेंस: ₹34.22; ₹36.60; ₹40.70; ₹45; ₹51

पैसालो डिजिटल का शेयर मार्च 2024 के अपने हाई लेवल 101.63 रुपये से 71% गिरकर अप्रैल 2025 में 29.45 रुपये के निचले स्तर पर आ गया। संयोग से स्टॉक अपने 100-महीने के मूविंग एवरेज के आसपास समर्थन की तलाश कर रहा है जो ₹29.75 के स्तर पर है।

ऐसे में जबतक यह समर्थन मिला तक रहेगा, शेयर अपने खोई हुई जमीन को वापस लेने की तरफ बढ़ता रहेगा। टेक्निकल संकेतों के अनुसार, शेयर 57 रुपये तक चढ़ सकता है। यह शेयर के मौजूदा लेवल से 38% का अपसाइड दर्शाता है।

हालांकि, रिकवरी के लिए स्टॉक को पहले डेली चार्ट पर ₹34.22 पर अपने ओवरहेड रेजिस्टेंस को साफ करने की जरूरत है। इसके ऊपर स्टॉक के लिए अंतरिम रेजिस्टेंस ₹36.60, ₹40.70, ₹45 और ₹51 के स्तर पर देखा जा सकता है।

image.png

Hindustan Construction Company (HCC)

करेंट प्राइस: ₹35.73

अपसाइड पोटेंशियल: 26%

सपोर्ट: ₹32.50; ₹29.50

रेजिस्टेंस: ₹37; ₹41.50

हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी का शेयर लगातार तीसरे ट्रेडिंग सेशन में अपने 200-डीएमए को पार करने का प्रयास कर रहा है, जो ₹35.13 पर है। इसके अलावा, स्टॉक ने डेली और वीकली पैमाने पर ब्रेकआउट दिया है। इस तरह, शॉर्ट टर्म में शेयर में संभावित पॉजिटिव मूवमेंट का संकेत बन रहा है।

हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी के लिए लॉन्ग टर्म आउटलुक तब तक सकारात्मक रहने की संभावना है जब तक कि शेयर ₹32.50 के स्तर से ऊपर कारोबार करता है। इसके नीचे शेयर के लिए ₹29.50 के स्तर के आसपास मजबूत समर्थन की उम्मीद की जा सकती है। ऊपर की ओर, शेयर संभावित रूप से ₹45 के स्तर तक बढ़ सकता है। इसमें अंतरिम रेजिस्टेंस ₹37 और ₹41.50 के स्तर के आसपास होने की संभावना है।

image.png

Equitas Small Finance Bank (SFB)

करेंट प्राइस: ₹69.36

अपसाइड पोटेंशियल: 15.3%

सपोर्ट: ₹67.20; ₹65.75

रेजिस्टेंस: ₹72; ₹74.50; ₹78

इक्विटास एसएफबी डेली पैमाने पर ब्रेकआउट का प्रयास कर रहा है। शेयर के आज 67.90 रुपये के भाव से ऊपर का बंद होना इसकी पुष्टि करेगा। इसके शेयर संभावित रूप से ₹80 के स्तर तक बढ़ सकता है। इसमें ₹72, ₹74.50 और ₹78 के स्तर पर अंतरिम रेजिस्टेंस देखा जा सकता है। शेयर के लिए समर्थन ₹67.20 और ₹65.75 के स्तर पर मौजूद है।

image.png

Suzlon Energy

करेंट प्राइस: ₹67.30

अपसाइड पोटेंशियल: 21.8%

सपोर्ट: ₹65.50; ₹62.75; ₹60

रेजिस्टेंस: ₹71.70; ₹74.50; ₹75.85; ₹78.25

image.png

मई महीने में देखी गई 45 प्रतिशत की तेजी के बाद सुजलॉन एनर्जी के शेयर में मजबूती देखी जा रही है। फिलहाल, शेयर को हाल की तेजी के 38.2 प्रतिशत रिट्रेसमेंट के आसपास समर्थन मिल रहा है, जो कि ₹65.50 के स्तर के पास है। इसके नीचे मुख्य समर्थन ₹62.75 और ₹60 के स्तर पर है।

अपसाइड की ओर शेयर को ऊपर की ओर गति प्राप्त करने के लिए ₹71.70 से ऊपर लगातार ट्रेड करने की आवश्यकता है। इसके बाद शेयर संभावित रूप से ₹82 के स्तर तक बढ़ सकता है। सुजलॉन स्टॉक के लिए अंतरिम रेजिस्टेंस ₹74.50, ₹75.85 और ₹78.25 के स्तर के आसपास होने की उम्मीद है।

First Published - June 9, 2025 | 3:24 PM IST

संबंधित पोस्ट