Stocks to Watch Today, April 9: वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बुधवार (9 अप्रैल) को गिरावट में हो सकती है। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) के व्यापारिक देशों पर टैरिफ लगाने की समयसीमा नजदीक आने के साथ बाजार में अस्थिरता बढ़ सकती है
गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स सुबह 7:45 बजे 22,360 अंक पर चल था, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद भाव से लगभग 270 अंक कम है। यह घरेलू शेयर बाजारों के लाल निशान में खुलने का संकेत देता है।
इस बीच बुधवार (9 अप्रैल) को इन स्टॉक्स में दिख सकता है एक्शन;
Banks, Auto, Real Estate stocks: वित्तीय (बैंकों सहित), ऑटोमोबाइल और रियल एस्टेट कंपनियों जैसे रेपो रेट से जुड़े सेक्टर्स के शेयर बुधवार को फोकस में रहेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) आज अपनी द्विमासिक मौद्रिक नीति निर्णय की घोषणा करेगा।
Chemicals, fisheries, jewellery stocks: अमेरिका के पारस्परिक टैरिफ के साथ लगाए गए सेक्टर्स के शेयर बुधवार को दबाव में आ सकते हैं क्योंकि प्रस्तावित टैरिफ 9 अप्रैल, 2025 से लागू होने वाले हैं।
Bharat Petroleum Corporation (BPCL) share price: बीपीसीएल और सेम्बकॉर्प इंडस्ट्रीज की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी सेम्बकॉर्प ग्रीन हाइड्रोजन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने पूरे भारत में रिन्यूएबल एनर्जी और ग्रीन हाइड्रोजन परियोजनाओं की खोज के लिए एक जॉइंट वेंचर (जेवी) बनाया है। संयुक्त उद्यम हरित अमोनिया उत्पादन और बंकरिंग, बंदरगाह संचालन के लिए उत्सर्जन में कमी और अन्य उभरती हुई हरित ईंधन प्रौद्योगिकियों में परियोजनाओं पर भी विचार करेगा।
Max India share price: मैक्स इंडिया के निदेशक मंडल की बैठक मंगलवार, 15 अप्रैल, 2025 को होगी। इसमें कंपनी के इक्विटी शेयर या कोई अन्य सिक्योरिटी जारी करके फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।
The Phoenix Mills share price: फीनिक्स मिल्स ने मार्च 2025 तिमाही के अपने बिजनेस अपडेट कहा कि वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में इसकी ग्रॉस आवासीय बिक्री ₹77 करोड़ रही, जबकि कलेक्शन ₹54 करोड़ रहा। पूरे वित्त वर्ष 2025 के लिए कंपनी की ग्रॉस आवासीय बिक्री ₹212 करोड़ और संग्रह ₹219 करोड़ रहा।
SignatureGlobal (India) share price: सिग्नेचरग्लोबल के शेयरों में बुधवार को कुछ हलचल देखने को मिल सकती है क्योंकि रियल एस्टेट प्लेयर ने वित्त वर्ष 2025 में ₹10,290 करोड़ की अपनी अब तक की सबसे अधिक वार्षिक प्री-सेल दर्ज की। इसमें सालाना आधार पर 42 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई और इसने अपने प्री-सेल्स गाइडेंस को पार कर लिया। कंपनी ने वार्षिक कलेक्शन में 41 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की। इससे ₹4,380 करोड़ का रिकॉर्ड संग्रह हासिल हुआ।
Shyam Metalics share price: श्याम मेटालिक्स की एल्युमीनियम फॉयल की मात्रा वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 3 प्रतिशत बढ़कर 5,636 मीट्रिक टन हो गई, वित्त वर्ष 2025 में 27 प्रतिशत बढ़कर 20,791 मीट्रिक टन हो गई। स्टेनलेस स्टील के लिए, कंपनी ने मार्च 2025 की तिमाही में 18 प्रतिशत की साल-दर-साल वृद्धि और पूरे वित्त वर्ष के लिए 66 प्रतिशत की साल-दर-साल वृद्धि दर्ज की।
Senco Gold share price: जूलरी विक्रेता ने कहा कि Q4FY25 में खुदरा बिक्री में 23 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि और समान स्टोर बिक्री वृद्धि (SSSG) 18.4 प्रतिशत देखी गई। इससे सेनको गोल्ड को Q4FY25 में ₹1,300 करोड़ से अधिक का रिकॉर्ड राजस्व प्राप्त करने में मदद मिली। पूरे FY25 के लिए, सेनको गोल्ड का राजस्व रिकॉर्ड ₹6,200 करोड़ था, जो कि साल-दर-साल 19.4 प्रतिशत अधिक था।
NTPC share price: कंपनी ने एनटीपीसी आरईएल की 450 मेगावाट हाइब्रिड परियोजना के अंतर्गत दयापार संयंत्र (गुजरात) में 150 मेगावाट दयापार पवन ऊर्जा परियोजना चरण-I में से 90 मेगावाट की दूसरी भाग क्षमता पर कमर्शियल परिचालन शुरू कर दिया है।