Stocks to Watch Today: कंपनियों की दिसंबर तिमाही के फाइनेंशियल रिजल्ट से सम्बंधित प्रतिक्रियाएं मंगलवार को भी शेयर बाजार को दिशा देती रहेंगी। सुबह 7:35 बजे, गिफ्ट निफ्टी 33 अंक गिरकर 22,100 पर था।
इस बीच, एशियाई शेयर ASX 200 और कोस्पी में 1 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि निक्केई और हैंग सेंग में 0.5 प्रतिशत तक की गिरावट आई है। इसके अलावा अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को अवकाश के कारण बंद रहे।
आज इन शेयरों में देखने को मिल सकती है हलचल;
-इन कंपनियों के आएंगे Q3FY24 नतीजे
एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी, एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज, फेडरल बैंक, गैलेंट इस्पात, गोवा कार्बन, हैथवे केबल एंड डाटाकॉम, हिमाद्रि स्पेशलिटी केमिकल, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, जिंदल सॉ, लोटस चॉकलेट, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सी ई इंफो सिस्टम्स, क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग, नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट्स, न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज, और टीवी18 ब्रॉडकास्ट।
HDFC Bank: भारत के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के HDFC बैंक की तिमाही आय का प्रदर्शन चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में सपाट रह सकता है।
New listing: ज्योति सीएनसी के शेयर आज शेयर बाजार में उतरेंगे। इश्यू प्राइस 331 रुपये है।
Jio Financial Services: आय में गिरावट और खर्चों में वृद्धि के कारण मुकेश अंबानी परिवार के स्वामित्व वाली जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का नेट प्रॉफिट 56 प्रतिशत घटकर 293.8 करोड़ रुपये पर आ गया। कंपनी की कुल आय भी 31.9 फीसदी गिरकर 414.33 करोड़ रुपये रह गई।
Angel One: चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही के लिए कंपनी का प्रॉफिट सालाना आधार पर 14 प्रतिशत बढ़कर 260 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। ऑर्डर और ग्राहक वृद्धि में उछाल से कंपनी का प्रॉफिट बढ़ा है।
Housing Finance Companies: भारतीय रिजर्व बैंक ने HFCs को भी जमा स्वीकृति पर उसी नियामक ढांचे में रखने का निर्णय लिया है जो वर्तमान में जमा लेने वाली एनबीएफसी पर लागू है।
Aster DM Healthcare: एस्टर डीएम हेल्थकेयर खाड़ी कारोबार में अपनी हिस्सेदारी बिक्री से प्राप्त अधिकांश आय को 120 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड के रूप में बांटेगी।
RVNL: रेल विकास निगम लिमिटेड मध्य प्रदेश में 251 करोड़ रुपये की बिजली पारेषण परियोजना के लिए सबसे कम बोली लगाई है।
Patanjali Foods: दिसंबर तिमाही के बिजनेस अपडेट में कंपनी ने कहा कि वित्तीय वर्ष की पहली छमाही में गिरावट के दबाव के बावजूद भारत में खाद्य तेलों की कीमतें स्थिर रहीं।