facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Stocks to Watch today, Sep 28: आज फोकस में रहेंगे Adani Ports, Apollo Hosp, NBCC, Zee, KEC जैसे स्टॉक्स

Stocks to watch on Thursday, September 28 2023: Reliance Jio के जुलाई में 39.1 लाख यूजर्स बढ़े। Bharti Airtel ने 15.2 लाख नए यूजर्स जोड़े, जबकि Vi ने 13.2 लाख यूजर्स खो दिए।

Last Updated- September 28, 2023 | 8:47 AM IST
Bonus shares will be available for trading on T+2 basis, BSE shares jumped 18 percent ट्रेडिंग के लिए बोनस शेयर टी प्लस 2 आधार पर होंगे उपलब्ध, BSE का शेयर 18 फीसदी उछला

Stocks to Watch Today, September 28, 2023: विदेशी बाजारों से मिल रहे कमजोर संकेतों के बीच घरेलू इक्विटी मार्केट आज के ट्रेडिंग सेशन में सुस्त शुरुआत कर सकता है।

ओवरनाइट अमेरिकी बाजार सपाट स्तर पर बंद हुए। आज सुबह निक्केई (Nikkei) 0.7 फीसदी नीचे था, जबकि ताइवान (Taiwan) 0.5 फीसदी ऊपर था।

सुबह 07:00 बजे, गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स 19,715 पर शुरू हुआ, जबकि कल Nifty 19,716 पर बंद हुआ था।

आज के दिन में बाजार हलचल की ओर आगे बढ़ते हुए देखा जाए तो ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) में ताजा उछाल 95 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर, 10-वर्षीय अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में 4.61 प्रतिशत की बढ़ोतरी और मंथली फ्यूचर्स ऐंड ऑप्शन्स एक्सपायरी मार्केट सेंटिमेंट पर असर डाल सकती हैं।

इस बीच, आज यानी गुरुवार के ट्रेडिंग सेशन में इन Stocks पर फोकस रहेगा-

Zee Entertainment: प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (SAT) ने बुधवार को मार्केट रेगुलेटर के आदेश के खिलाफ पुनीत गोयनका द्वारा दायर अपील में अपना आदेश सुरक्षित रख लिया, जिसमें उन्हें मर्ज की गई सोनी की एंटिटी सहित चार ज़ी फर्मों में प्रमुख पदों पर रहने से रोक दिया गया था। सेबी के वकील ने अदालत को नवंबर तक जांच का एक हिस्सा पूरा करने का आश्वासन दिया।

Adani Ports and Special Economic Zone: 2024 तक अपने 195 मिलियन डॉलर के नोटों को उनके इश्यू प्राइस से डिस्काउंट पर बॉयबैक करेगा। 11 अक्टूबर तक टेंडर किए गए डेट के लिए, कंपनी 1,000 डॉलर के हर मूलधन यानी प्रिसिपल पर 975 डॉलर का भुगतान करेगी। इसके बाद ऑफर की कीमत 1,000 डॉलर के मुकाबले कम होकर 965 डॉलर हो जाएगी।

Apollo Hospitals: फर्म ने कोलकाता में फ्यूचर ऑन्कोलॉजी हॉस्पिटल ऐंड रिसर्च सेंटर से 102 करोड़ रुपये में आंशिक रूप से निर्मित अस्पताल के अधिग्रहण की घोषणा की।

Infosys: कंपनी ने इंफोसिस कोबाल्ट एयरलाइन क्लाउड लॉन्च किया है। यह अपनी तरह का पहला इंडस्ट्री क्लाउड ऑफर है जो कमर्शियल एयरलाइनों के लिए डिजाइन किया गया है ताकि उन्हें अपनी डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी में तेजी लाने में मदद मिल सके।

Telecom stocks: ट्राई (Trai) के डेटा के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज की यूनिट रिलायंस जियो के जुलाई में 39.1 लाख यूजर्स बढ़े। भारती एयरटेल ने 15.2 लाख नए यूजर्स जोड़े, जबकि वोडाफोन आइडिया ने 13.2 लाख यूजर्स खो दिए। ऐसे में जियो का मार्केट शेयर 38.6 फीसदी था, जबकि वोडाफोन आइडिया का 19.9 फीसदी था।

Tata Power: कंपनी की रिन्यूबल एनर्जी ब्रांच तमिलनाडु के थूथुकुडी में 41-मेगावाट (मेगावाट) कैप्टिव सोलर प्लांट बनाने की योजना बना रही है। यह फैसिलिटी तिरुनेलवेली में स्थित टीपी सोलर की आगामी 4.3-गीगावाट (GW) ग्रीनफील्ड सोलर सेल और मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को सेवा प्रदान करेगी।

Dixon Technologies: कंपनी की यूनिट, पैडगेट इलेक्ट्रॉनिक्स (Padget Electronics) ने Xiaomi के साथ स्मार्टफोन और संबंधित उत्पादों की मैन्युफैक्चरिंग के लिए एक समझौता किया।

Also Read: FPI: सितंबर में भारतीय बाजारों से विदेशी निवेशकों ने 13 हजार करोड़ से ज्यादा निकाले

ONGC, MRPL: ONGC ने MPRL के साथ एक कच्चे तेल की बिक्री समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत मार्च 2024 तक उसके Mumbai High क्षेत्रों से कच्चा तेल MPRL को बेचा जाएगा।

KEC International: विभिन्न GST अधिकारियों से 20.9 करोड़ रुपये के टैक्स नोटिस प्राप्त हुए।

Nazara Technologies: मुंबई के जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशक (Director General of GST Intelligence) से ब्याज और जुर्माना सहित 2.83 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस प्राप्त हुआ।

NBCC: 23 अक्टूबर, 2023 को ई-नीलामी के माध्यम से नई दिल्ली के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में 5,716 करोड़ रुपये मूल्य के 14.75 लाख वर्ग फुट कमर्शियल स्पेस को बेचने के लिए।

Stocks in F&O ban on Thursday: डेल्टा कॉर्पोरेशन और इंडिया सीमेंट आज फ्यूचर्स ऐंड ऑप्शन्स बैन पीरियड में केवल दो स्टॉक हैं।

First Published - September 28, 2023 | 8:46 AM IST

संबंधित पोस्ट