Stocks to Watch Today, September 28, 2023: विदेशी बाजारों से मिल रहे कमजोर संकेतों के बीच घरेलू इक्विटी मार्केट आज के ट्रेडिंग सेशन में सुस्त शुरुआत कर सकता है।
ओवरनाइट अमेरिकी बाजार सपाट स्तर पर बंद हुए। आज सुबह निक्केई (Nikkei) 0.7 फीसदी नीचे था, जबकि ताइवान (Taiwan) 0.5 फीसदी ऊपर था।
सुबह 07:00 बजे, गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स 19,715 पर शुरू हुआ, जबकि कल Nifty 19,716 पर बंद हुआ था।
आज के दिन में बाजार हलचल की ओर आगे बढ़ते हुए देखा जाए तो ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) में ताजा उछाल 95 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर, 10-वर्षीय अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में 4.61 प्रतिशत की बढ़ोतरी और मंथली फ्यूचर्स ऐंड ऑप्शन्स एक्सपायरी मार्केट सेंटिमेंट पर असर डाल सकती हैं।
Zee Entertainment: प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (SAT) ने बुधवार को मार्केट रेगुलेटर के आदेश के खिलाफ पुनीत गोयनका द्वारा दायर अपील में अपना आदेश सुरक्षित रख लिया, जिसमें उन्हें मर्ज की गई सोनी की एंटिटी सहित चार ज़ी फर्मों में प्रमुख पदों पर रहने से रोक दिया गया था। सेबी के वकील ने अदालत को नवंबर तक जांच का एक हिस्सा पूरा करने का आश्वासन दिया।
Adani Ports and Special Economic Zone: 2024 तक अपने 195 मिलियन डॉलर के नोटों को उनके इश्यू प्राइस से डिस्काउंट पर बॉयबैक करेगा। 11 अक्टूबर तक टेंडर किए गए डेट के लिए, कंपनी 1,000 डॉलर के हर मूलधन यानी प्रिसिपल पर 975 डॉलर का भुगतान करेगी। इसके बाद ऑफर की कीमत 1,000 डॉलर के मुकाबले कम होकर 965 डॉलर हो जाएगी।
Apollo Hospitals: फर्म ने कोलकाता में फ्यूचर ऑन्कोलॉजी हॉस्पिटल ऐंड रिसर्च सेंटर से 102 करोड़ रुपये में आंशिक रूप से निर्मित अस्पताल के अधिग्रहण की घोषणा की।
Infosys: कंपनी ने इंफोसिस कोबाल्ट एयरलाइन क्लाउड लॉन्च किया है। यह अपनी तरह का पहला इंडस्ट्री क्लाउड ऑफर है जो कमर्शियल एयरलाइनों के लिए डिजाइन किया गया है ताकि उन्हें अपनी डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी में तेजी लाने में मदद मिल सके।
Telecom stocks: ट्राई (Trai) के डेटा के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज की यूनिट रिलायंस जियो के जुलाई में 39.1 लाख यूजर्स बढ़े। भारती एयरटेल ने 15.2 लाख नए यूजर्स जोड़े, जबकि वोडाफोन आइडिया ने 13.2 लाख यूजर्स खो दिए। ऐसे में जियो का मार्केट शेयर 38.6 फीसदी था, जबकि वोडाफोन आइडिया का 19.9 फीसदी था।
Tata Power: कंपनी की रिन्यूबल एनर्जी ब्रांच तमिलनाडु के थूथुकुडी में 41-मेगावाट (मेगावाट) कैप्टिव सोलर प्लांट बनाने की योजना बना रही है। यह फैसिलिटी तिरुनेलवेली में स्थित टीपी सोलर की आगामी 4.3-गीगावाट (GW) ग्रीनफील्ड सोलर सेल और मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को सेवा प्रदान करेगी।
Dixon Technologies: कंपनी की यूनिट, पैडगेट इलेक्ट्रॉनिक्स (Padget Electronics) ने Xiaomi के साथ स्मार्टफोन और संबंधित उत्पादों की मैन्युफैक्चरिंग के लिए एक समझौता किया।
Also Read: FPI: सितंबर में भारतीय बाजारों से विदेशी निवेशकों ने 13 हजार करोड़ से ज्यादा निकाले
ONGC, MRPL: ONGC ने MPRL के साथ एक कच्चे तेल की बिक्री समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत मार्च 2024 तक उसके Mumbai High क्षेत्रों से कच्चा तेल MPRL को बेचा जाएगा।
KEC International: विभिन्न GST अधिकारियों से 20.9 करोड़ रुपये के टैक्स नोटिस प्राप्त हुए।
Nazara Technologies: मुंबई के जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशक (Director General of GST Intelligence) से ब्याज और जुर्माना सहित 2.83 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस प्राप्त हुआ।
NBCC: 23 अक्टूबर, 2023 को ई-नीलामी के माध्यम से नई दिल्ली के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में 5,716 करोड़ रुपये मूल्य के 14.75 लाख वर्ग फुट कमर्शियल स्पेस को बेचने के लिए।
Stocks in F&O ban on Thursday: डेल्टा कॉर्पोरेशन और इंडिया सीमेंट आज फ्यूचर्स ऐंड ऑप्शन्स बैन पीरियड में केवल दो स्टॉक हैं।