Stocks To Watch Today, August 23: ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेतों के बीच आज यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की धीमी शुरुआत होने की संभावना है। सुबह करीब 7:00 बजे, GIFT निफ्टी फ्यूचर्स 24,835.5 के स्तर पर कारोबार करता दिखा, जो कि कमजोर शुरुआत का संकेत है।
अमेरिकी बाजारों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई। एसएंडपी 500 में 0.89 प्रतिशत की कमी आई, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 1.67 प्रतिशत गिरा। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.43 प्रतिशत नीचे आया।
इसी तरह, एशिया-प्रशांत के बाजारों में भी गिरावट देखी गई। निक्केई मामूली गिरावट के साथ स्थिर था, कोस्पी में 0.33 प्रतिशत की गिरावट हुई, और ASX 100 में 0.34 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इस बीच, हांग सेंग 0.68 प्रतिशत गिरा और शंघाई में कोई बदलाव नहीं देखा गया।
इस बीच, आज शेयर बाजार में इन कंपनियों के स्टॉक्स में एक्शन देखने को मिल सकता है।
चेक करें लिस्ट-
FSN E-Commerce Ventures (Nykaa):
नायका में प्री-आईपीओ निवेशक हरिंदरपाल सिंह बंगा अपनी 1.4 प्रतिशत हिस्सेदारी 198 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य पर बेचने की तैयारी कर रहे हैं। जून तिमाही के अंत में सिंह के पास नायका में 6.4 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
Ambuja Cements:
प्रमोटर ग्रुप की इकाई, होल्डरइंड इन्वेस्टमेंट्स, अंबुजा सीमेंट्स में 2.84 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिए 500 मिलियन डॉलर का ब्लॉक डील शुरू कर रही है। इस डील के लिए फ्लोर प्राइस 600 रुपये प्रति शेयर रखी गई है, जो 22 अगस्त को 631.80 रुपये के अंतिम बंद भाव से 5 प्रतिशत कम है।
यह भी पढ़ें:हिंडाल्को के विस्तार में 10 अरब डॉलर का पूंजीगत व्यय शामिल
Shriram Finance:
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने श्रीराम हाउसिंग फाइनेंस की बिक्री को मैनगो क्रेस्ट इन्वेस्टमेंट लिमिटेड, जो वारबर्ग पिनकस की सहयोगी कंपनी है, को मंजूरी दे दी है। यह मंजूरी अन्य नियामक स्वीकृतियों के मिलने पर निर्भर है।
Bharti Airtel:
भारती एयरटेल ने बताया है कि उसने अपने GST की देनदारी में कमी कर ली है। यह मामला लाइसेंस फीस और स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्क पर रिवर्स चार्ज से जुड़ा था, जिसे पहले दिल्ली के GST अधिकारी ने आंका था। कंपनी की अपील के बाद GST अपीलीय प्राधिकरण ने एयरटेल की GST देनदारी को ₹604.66 करोड़ से घटाकर ₹194 करोड़ कर दिया है।
Adani Power:
अदाणी पावर के 4,101 करोड़ रुपये के समाधान योजना को लांको Amarkantak Power Ltd (LAPL) के अधिग्रहण के लिए राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (NCLT), हैदराबाद बेंच ने मंजूरी दे दी है। यह आदेश 21 अगस्त 2024 को जारी किया गया था और अगले दिन NCLT की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया।
Infosys:
भारतीय सरकार बड़े कंपनियों के साथ टैक्स विवाद सुलझाने के रास्ते तलाश रही है, जिसमें इंफोसिस भी शामिल है। हाल ही में इंफोसिस को 2017 से बकाया कर के रूप में ₹32,403 करोड़ ($3.9 बिलियन) चुकाने की मांग की गई थी। सरकार इन विवादों को निपटाने के तरीके ढूंढ रही है ताकि निवेशकों का भरोसा बना रहे।
GAIL:
गेल (इंडिया) लिमिटेड ने अमेरिका की पेट्रोन साइंटेक इंक के साथ एक MoU साइन किया है। इसके तहत दोनों कंपनियां मिलकर भारत में 500 किलो टन प्रति वर्ष का बायो-एथिलीन प्लांट और उससे जुड़े अन्य यूनिट्स स्थापित करने की संभावनाओं का पता लगाएंगी।
Zomato:
जोमाटो ने अपनी इंटरसिटी लेजेंड्स सेवा को तत्काल प्रभाव से बंद करने का निर्णय लिया है। इस सेवा के तहत भारत के 10 शहरों के मशहूर व्यंजन ग्राहकों तक पहुंचाए जाते थे।
यह भी पढ़ें: Paytm के टिकटिंग व्यवसाय से Zomato को मिल पाएगी रफ्तार? बता रहे है एक्सपर्ट्स…
Bharat Forge:
कंपनी अपनी सहायक कंपनी Kalyani Powertrain में 105.45 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इसके तहत कंपनी 10,545,000 इक्विटी शेयर खरीदेगी। कल्याणी पावरट्रेन ईवी और ई-मोबिलिटी समाधान में विशेषज्ञता रखती है।
Spandana Sphoorty Financial:
कंपनी का बोर्ड 27 अगस्त को बैठक करेगा जिसमें निजी प्लेसमेंट के जरिए गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने पर विचार किया जाएगा।