Suzlon Energy Q3 FY24 Results: रिन्यूएबल एनर्जी सोल्यूएशन प्रोवाइडर सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) ने आज अपने फाइनेंशियल रिजल्ट जारी कर दिए। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 203.04 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है।
पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 78.28 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट के मुकाबले सुजलॉन एनर्जी के मुनाफे में 160 प्रतिशत का जोरदार उछाल आया है। वहीं, तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा 52.62 प्रतिशत बढ़कर 133.15 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
रेवेन्यू भी बढ़ा
इसके अलावा सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) का ऑपरेशन से रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 7.17 प्रतिशत बढ़कर 1,552.91 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 1,448.97 करोड़ रुपये था।
बीती तिमाही के दौरान सुजलॉन एनर्जी ने अपनी वित्तीय लागत को पिछले वर्ष की इसी अवधि के 86.28 करोड़ से सफलतापूर्वक घटाकर 14.28 करोड़ कर दिया। चालू वित्त वर्ष वित्त लागत 43.70 करोड़ रुपये थी।
पूरी तरह से कर्ज मुक्त होने का लक्ष्य
बता दें कि कंपनी ने पूरी तरह से कर्ज मुक्त होने का लक्ष्य रखा है। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में सुजलॉन एनर्जी ने योग्य संस्थागत प्लेसमेंट (QIP) के जरिये 2 हजार करोड़ रुपये की धनराशि जुटाई, जिसमें ऋण चुकौती के लिए एक महत्वपूर्ण हिस्से का उपयोग किया गया।
कंपनी ने क्या कहा ?
सुजलॉन समूह के वाइस चेयरमैन गिरीश तांती ने कहा, “वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में हमने 2023 का समापन एक मजबूत नोट पर किया। इस तिमाही के नतीजे भारत की रिन्यूबल एनर्जी के विजन को आगे बढ़ाने वाली प्रभावशाली नीतियां दर्शाते है।”
Suzlon Energy के शेयरों ने भरा फर्राटा
तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद सुजलॉन एनर्जी के शेयर (Suzlon Energy Share) आज शानदार उछाल के साथ बंद हुए। कंपनी का शेयर बीएसई पर बुधवार को 5 प्रतिशत या 2.19 रुपये चढ़कर 46.01 रुपये के रिकॉर्ड लेवल पर बंद हुआ। वहीं, पिछले एक साल की बात करें तो सुजलॉन समूह के शेयर ने 400 फीसदी का रिटर्न दिया है
कंपनी को मिले नए आर्डर
सुजलॉन ग्रुप को एवरेन कंपनी, एबीसी क्लीनटेक प्राइवेट लिमिटेड (एसीपीएल) से 642 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना का ऑर्डर मिला है। एवरेन भारत में ब्रुकफील्ड और एक्सिस एनर्जी के बीच एक संयुक्त उद्यम है।
कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, ठेके के तहत सुजलॉन आंध्र प्रदेश में हाइब्रिड लैटिस ट्यूबलर (एचएलटी) टावर और 214 पवन टरबाइन जनरेटर (डब्ल्यूटीजी) स्थापित करेगा।