Suzlon Energy Share Price: एनर्जी सेक्टर की सुजलॉन एनर्जी ने गुरुवार (29 मई) को वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के अपने नतीजों का ऐलान किया। अपने नतीजों में कंपनी ने बताया कि जनवरी-मार्च तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट लगभग पांच गुना बढ़कर ₹1,181 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। शेयर बाजार को दी सूचना में कंपनी ने बताया कि मुनाफे में यह दमदार ग्रोथ आय (रेवेन्यू) में शानदार बढ़त के चलते दर्ज की गई है।
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, मार्च तिमाही में सुजलॉन एनर्जी का मुनाफा लगभग पांच गुना बढ़कर ₹1,181 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले की समान अवधि यानी Q4FY24 में यह ₹254.12 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट बढ़कर ₹2,072 करोड़ हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष में ₹660 करोड़ था।
कंपनी की कुल आय (ऑपरेशन से रेवेन्यू) मार्च तिमाही में 73% बढ़कर ₹3,825.19 करोड़ हो गई। एक साल पहले की समान अवधि में यह ₹2,207.43 करोड़ थी। पूरे वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की कुल आय बढ़कर ₹10,993.13 करोड़ हो गई, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में ₹6,567.51 करोड़ थी।
यह भी पढ़ें…₹100 के खर्च पर ₹200 प्रति शेयर तक कमाने का मौका, कोटक ने सुझाई निफ्टी पर बुल कॉल स्प्रेड स्ट्रैटेजी
सुजलॉन ग्रुप के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) हिमांशु मोदी ने कहा, “यह सुजलॉन के लिए अब तक के बेहतरीन वर्षों में से एक रहा है, जिसमें रेवेन्यू, प्रॉफिटेबिलिटी और EBITDA में लगातार ग्रोथ देखने को मिली है, साथ ही हमारी नेट कैश पोजीशन भी मजबूत बनी रही। ये नतीजे हमारे ऑपरेटिंग मॉडल की मजबूती और वित्तीय अनुशासन को दर्शाते हैं।”
सुजलॉन ग्रुप (Suzlon Group) एक दुनिया की एक प्रमुख रिन्यूएबल एनर्जी प्रोवाइडर कंपनी है। कंपनी ने अब तक 17 देशों में लगभग 21.1 गीगावॉट की विंड एनर्जी क्षमता स्थापित की है।