facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Trent: 19% से ज्यादा टूटा Tata Group का मल्टीबैगर शेयर, आगे निवेशक खरीदें या बेचें? Q4 बिजनेस अपडेट के बाद नया टारगेट

बाजार के भूचाल में टाटा ग्रुप का मल्टीबैगर रिटेल शेयर ट्रेंट लिमिटेड (Trent Limited) में भी जोरदार गिरावट आई और 19 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई।

Last Updated- April 07, 2025 | 1:28 PM IST
Tata Group Stocks, Titan Share price
Tata Group Stock

Tata Group Stock: ट्रंप टैरिफ के चलते ट्रेड वार गहराने की आशंका में दुनियाभर के बाजारों में भारी बिकवाली देखने को मिली रही है। भारतीय शेयर बाजारों में भी 4 जून 2024 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली। बाजार खुलते ही सेंसेक्स-निफ्टी करीब 5 फीसदी टूट गए। बाजार में इस भूचाल में टाटा ग्रुप का मल्टीबैगर रिटेल शेयर ट्रेंट लिमिटेड (Trent Limited) में भी जोरदार गिरावट आई और 19 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। कंपनी ने हाल में अपने Q4 (जनवरी-मार्च 2025) तिमाही का बिजनेस अपडेट दिया है। बिजनेस अपडेट के दम पर ब्रोकरेज हाउसेस ने स्टॉक पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है। उनका मानना है कि कंपनी का ग्रोथ आउटलुक मजबूत है।

Trent: क्या है ब्रोकरेज की राय

Q4 बिजनेस अपडेट्स के बाद ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने Trent पर BUY रेटिंग बरकरार रखी है। साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 6800 रुपये रखा है। शुक्रवार को बंद भाव (5561) से यह करीब 22 फीसदी ज्यादा है।

ब्रोकरेज फर्म एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) ने ट्रेंट लिमिटेड पर खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है। 6801 रुपये प्रति शेयर का टारगेट रखा है। एंटिक ब्रोकिंग का कहना है कि ट्रेंट के बिजनेस अपडेट में FY25 की चौथी तिमाही में कंपनी के लिए 28% की सालाना राजस्व वृद्धि दर्ज की गई, जो अनुमान थोड़ी कम थी। कंपनी ने बड़ी संख्या में स्टोर (ज़ुडियो/वेस्टसाइड के लिए 130/10 नए स्टोर) तिमाही के अंत की ओर जोड़े। इसका असर FY26 की पहली तिमाही से ज्यादा स्पष्ट होगा।

ALSO READ | Tata Group Stocks के लिए मुश्किल समय, Trump टैरिफ से Mcap ₹1.5 लाख करोड़ गिरा; निवेशकों के लिए क्या है अगला कदम?

एंटिक का मानना है कि दमदार डबल डिजिट की समान-स्टोर ग्रोथ और स्टोर नेटवर्क का तेज एक्सपेंशन के बाद हाई बेस इफेक्ट ट्रेंट के ग्रोथ मोमेंटम को धीमी कर रहे हैं। हालांकि, कंपनी की परफॉर्मेंस मजबूत बना हुआ है और मीडियम टू लॉन्ग टर्म में यह अपने कॉ​म्पिटिटर्स से काफी बेहतर परफॉर्म करेगा।

Trent: कैसे रहे Q4 बिजनेस अपडेट

चौथी तिमाही (Q4FY25) में ट्रेंट लिमिटेड की रेवेन्यू ग्रोथ 28% रही। जबकि FY25 में ओवरआल ग्रोथ 39% (YoY) रही। कंपनी ने Q4 में 13 Westside स्टोर्स और 132 Zudio 132 स्टोर्स खोले गए हैं। FY25 में वेस्टसाइड के 40 स्टोर्स खोले गए हैं और 24 रीलोकेट किये। वहीं, 244 Zudio स्टोर्स खोले और 24 रीलोकेट किये। ट्रेंट की ग्रोथ धीमी पड़ती दिख रही है. FY25में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 17600 करोड़ रुपये (up ~39%
YoY vs. +55% YoY in FY24) रहा। ट्रेंट ने FY25 के दौरान सभी फैशन फॉर्मेट में 232 नेट स्टोर खोले जोकि सालाना आधार पर 29 फीसदी बढ़कर 1,043 हो गया।

Trent: कैसी रही शेयर की चाल

ट्रंप टैरिफ का असर सोमवार को भारतीय शेयर बाजारों पर देखने को मिला। सेंसेक्स (BSE Sensex) 4000 अंक के करीब गिरकर 71,449.94 पर खुला। वहीं, निफ्टी-50 (Nifty-50) में भी 1000 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 21,758.40 पर कारोबार शुरू हुआ।

शेयर बाजार की इस बड़ी गिरावट में ट्रेंट में भारी बिकवाली के साथ कारोबार शुरू हुआ। शुक्रवार को भाव 5561 पर बंद हुआ था। सोमवार को ट्रेंट में 10 फीसदी की गिरावट के साथ 5005.15 पर कारोबार शुरू हुआ। थोड़ी देर में ही स्टॉक 19 फीसदी से ज्यादा टूटकर 4491 के इंट्राडे लो पर आ गया लॉन्ग टर्म में स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो यह निवेशकों के लिए मल्टीबैगर रहा है। बीते 2 साल में यह शेयर 250 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - April 7, 2025 | 1:28 PM IST

संबंधित पोस्ट