रिलायंस समूह की वित्तीय सेवा कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (जेएफएसएल) की सूचीबद्धता के बाद लगातार चौथे दिन बृहस्पतिवार को इसके शेयरों में बिकवाली के दबाव से निचला सर्किट लगा।
BSE में JFSL का शेयर कारोबार के अंत में 4.99 प्रतिशत गिरकर 215.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में भी कंपनी के शेयर में 4.99 प्रतिशत का निचला सर्किट लगा और यह 213.45 रुपये के भाव पर रहा। यह लगातार चौथा कारोबारी सत्र रहा जब जियो फाइनेंशियल के शेयर में गिरावट रही और इसे निचले सर्किट का सामना करना पड़ा।
इन चार दिनों में कंपनी का बाजार मूल्यांकन कुल 22,776.52 करोड़ रुपये घटकर 1,37,167.41 करोड़ रुपये पर आ गया। कंपनी के शेयर सोमवार को दोनों शेयर बाजारों में सूचीबद्ध हुए थे।
इस फाइनैंशियल सर्विस यूनिट को रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग कर स्वतंत्र कंपनी के तौर पर सूचीबद्ध किया गया है। जियो फाइनैंशियल के शेयरों में लगातार गिरावट के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर भी 1.76 प्रतिशत गिरकर 2,478.65 रुपये के भाव पर आ गया।